UPSSSC PET Exam 29 October 2023 (Answer Key)

UPSSSC PET Exam 29 October 2023 – 2nd Shift (Official Answer Key)

81. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद मुख्यमंत्री के कर्तव्यों को परिभाषित करता है ?
(A) अनुच्छेद 162
(B) अनुच्छेद 170
(E) अनुच्छेद 165
(D) अनुच्छेद 167

Show Answer/Hide

Answer – (D)

82. 13 दिसंबर, 1946 को संविधान सभा में “उद्देश्य प्रस्ताव (ऑब्जेक्टिव रिसोल्यूशन)” किसके द्वारा पेश किया गया था ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) सरदार वल्लभभाई पटेल
(C) सरोजिनी नायडू
(D) डॉ. राजेंद्र प्रसाद

Show Answer/Hide

Answer – (A)

83. किस अनुच्छेद के तहत आपातकाल के दौरान मौलिक अधिकारों को भी निलंबित किया जा सकता है ?
(A) अनुच्छेद 356
(B) अनुच्छेद 359
(C) अनुच्छेद 344
(D) अनुच्छेद 345

Show Answer/Hide

Answer – (B)

84. ब्रिटिश प्रधानमंत्री रामसे मैकडोनाल्ड द्वारा बनाया गया सांप्रदायिक पुरस्कार निम्नलिखित में से किसका परिणाम था ?
(A) द्वितीय गोलमेज सम्मेलन
(B) प्रथम गोलमेज सम्मेलन
(C) भारत सरकार अधिनियम 1919
(D) पूना समझौता, 1932

Show Answer/Hide

Answer – (A)

85. लैक्टोमीटर निम्नलिखित में से किस सिद्धांत / नियम पर कार्य करता है?
(A) पास्कल का सिद्धांत
(B) न्यूटन का श्यानता का नियम
(C) बर्नूली का सिद्धांत
(D) आर्किमिडीज़ का सिद्धांत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

86 ‘लोकतंत्र और विकास के लिए पंचायती राज संस्थानों के पुनरुद्धार’ पर एक अवधारणा पत्र तैयार करने के लिए किस समिति को नियुक्त किया गया था ?
(A) राजेश पंत विशेषज्ञ समिति
(B) वाघुल समिति
(C) शिवरामन समिति
(D) एल. एम. सिंघवी समिति

Show Answer/Hide

Answer – (*)

87. भोजन के डिब्बों (cans) पर जिंक के स्थान पर निम्नलिखित में से किस धातु का लेप लगाया जाता है ?
(A) लोहा
(B) मैग्नीशियम
(C) सीसा
(D) टिन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

88. आग के पास किस रसायन का अत्यधिक सूखा पाउडर छोड़ने से CO2 निकलता है ?
(A) कैल्सियम कार्बोनेट
(B) मैग्नीशियम ऑक्साइड
(C) पोटैशियम फॉस्फेट
(D) सोडियम बाइकार्बोनेट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

89. देसी घी की कीमत में 25% की वृद्धि हुई है। एक परिवार को देसी घी की खपत कितने प्रतिशत कम करनी चाहिए ताकि इस खाते में खर्च न बढ़े ?
(A) 18%
(B) 20%
(C) 16%
(D) 24%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

90. निम्नलिखित में से {(341)491 × (625)317 × (6374)1793) के गुणनफल में इकाई अंक कौन सा हैं ?
(A) 0
(B) 3
(C) 8
(D) 7

Show Answer/Hide

Answer – (A)

91. फ्लोरोसेंट ट्यूब और सीएफएल (CFL) में निम्नलिखित में से किस धातु का वाष्प होता है जो प्रकृति में विषैला होता है ?
(A) टंगस्टन
(B) पारा
(C) एल्युमिनियम
(D) टाइटैनियम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

92. स्फिग्मोमैनोमीटर का उपयोग निम्नलिखित में से किसे मापने के लिए किया जाता है ?
(A) रक्तचाप
(B) स्वर-रज्जु
(C) रक्त में ग्लूकोज की सांद्रता
(D) कंकाल की मांसपेशी द्वारा विद्युत गतिविधि

Show Answer/Hide

Answer – (A)

93. (-27) × (-16) + (-27) × (-14 ) का मान है
(A) 810
(B) – 1110
(C) 1110
(D) -810

Show Answer/Hide

Answer – (A)

94. यदि (0.04)2 ÷ (0.008) × (0.2)6 = (0.2)Y, तो Y ज्ञात कीजिए ।
(A) 7
(B) 17
(C) 6
(D) 16

Show Answer/Hide

Answer – (A)

95. यदि 12 + 22 + 32 + ….. + 102 = 385, तो 32 + 62 + 92 + ……. + 302 बराबर है
(A) 1155
(B) 3465
(C) 770
(D) 2310

Show Answer/Hide

Answer – (B)

96. ‘चाँदी का जूता मारना’ मुहावरे का सही अर्थ निम्न में से कौन सा है ?
(A) रिश्वत देना ।
(B) परवाह न करना ।
(C) बहुत पीटना
(D) आनन्द मनाना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

97. ‘भारतीय आत्मा’ किस कवि का उपनाम है ?
(A) विद्यापति ठाकुर
(B) भारतेन्दु हरिश्चंद्र
(C) माखनलाल चतुर्वेदी
(D) हरिराम व्यास

Show Answer/Hide

Answer – (C)

98. ‘उर्मिलेश’ शब्द का संधि-विच्छेद चयन कीजिए ।
(A) उर्मिला + ईश
(B) उर्मिल + ईश
(C) उर्मिल + एश
(D) उर्मिला + एश

Show Answer/Hide

Answer – (A)

99. निम्नलिखित में से किस विकल्प में सभी शब्द पर्यायवाची नहीं हैं ?
(A) विशिख, तीर, इषु
(B) निशीथ, मध्यरात्र, वासर
(C) कैवल्य, निर्वाण, अपवर्ग
(D) अश्म, प्रस्तर, शिला

Show Answer/Hide

Answer – (B)

100. निम्नलिखित में से किस विकल्प में शब्द श्रुतिसम भिन्नार्थक का सही अर्थ भेद नहीं है ?

शब्द युग्म  अर्थ-भेद
(A) श्वपच – स्वपच  चाण्डाल – स्वयं भोजन बनाने वाला
(B) प्रवाल- प्रवार  मूँगा – वस्त्र
(C) हुति – हूति
हवन – बुलावा
(D) धाति – थाती  धरोहर – स्थिरता

Show Answer/Hide

Answer – (A)

 

Read Also :
Uttar Pradesh Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttar Pradesh Districts Information in Hindi Language
Click Here
UPPSC Previous Year Exam Paper  Click Here
UPSSSC Previous Year Exam Paper  Click Here
Uttar Pradesh Police Previous Year Exam Paper  Click Here
Allahabad High Court Previous Year Exam Paper  Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!