UPSSSC PET Exam 29 October 2023 (Answer Key)

UPSSSC PET Exam 29 October 2023 – 2nd Shift (Official Answer Key)

निम्नलिखित लाइन चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें (प्र. 41-45) :

नीचे पाँच ट्रेनों की जोड़ी दी गई है। प्रत्येक जोड़ी की लंबाई का योग और विपरीत दिशा में यात्रा करते समय प्रत्येक जोड़ी में ट्रेनों द्वारा एक दूसरे को पार करने में लगने वाले समय का योग रेखा ग्राफ (लाइन ग्राफ) में दिया गया है ।
लंबाई (डेकामीटर में) और विपरीत दिशा में यात्रा करते समय एक दूसरे को पार करने में लगने वाला समय (सेकंड में) । (1 डेकामीटर = 10 मीटर)

UPSSSC PET Exam 29 October 2023 (Answer Key)

41. ट्रेन A द्वारा ट्रेन C को पार करने में लिया गया समय ज्ञात कीजिए यदि वे एक ही दिशा में यात्रा कर रही हैं।
(A) 86 सेकंड
(B) 80 सेकंड
(C) 73 सेकंड
(D) 90 सेकंड

Show Answer/Hide

Answer – (A)

42. यदि ट्रेन B और ट्रेन D दोनों विपरीत दिशा में यात्रा कर रही हैं तो उनके द्वारा एक दूसरे को पार करने में लिया गया अनुमानित समय ज्ञात कीजिए ।
(A) 12.69 सेकंड
(B) 7.68 सेकंड
(C) 18.4 सेकंड
(D) 9.78 सेकंड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

43. यदि ट्रेन E एक निश्चित लंबाई के प्लेटफॉर्म को 50 सेकंड में पार करती है तो ट्रेन D द्वारा उसी प्लेटफॉर्म को पार करने में लिया गया अनुमानित समय ज्ञात कीजिए ।
(A) 102.5 सेकंड
(B) 91.82 सेकंड
(C) 110.5 सेकंड
(D) 78.9 सेकंड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

44. ट्रेन A पटना से दिल्ली की यात्रा कर रही थी जबकि ट्रेन D दिल्ली से पटना की यात्रा कर रही थी। ट्रेन A, ट्रेन D के 2 घंटे बाद चलती है । यदि दोनों ट्रेनें दिल्ली से 297 किमी की दूरी पर मिलती हैं, तो पटना से दिल्ली के बीच की अनुमानित दूरी ज्ञात करें ।
(A) 489.7 किमी
(B) 448.7 किमी
(C) 529.2 किमी
(D) 505.8 किमी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

45. ट्रेन B और ट्रेन C स्टेशन X से स्टेशन Y जो एक दूसरे से 414 किमी दूर है, तक यात्रा कर रही थी । यदि दोनों एक ही समय पर स्टेशन Y पर पहुँची तो ज्ञात कीजिए कि ट्रेन C के (लगभग) कितने समय बाद, ट्रेन B ने स्टेशन X को छोड़ा होगा ?
(A) 5.96 घंटे
(B) 6.29 घंटे
(C) 5.12 घंटे
(D) 4.87 घंटे

Show Answer/Hide

Answer – (A)

निम्नलिखित पाई चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें (प्र. 46-50)

निम्नलिखित पाई चार्ट विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में भारत की जनसंख्या के वितरण (% में) के बारे में जानकारी देता है :
UPSSSC PET Exam 29 October 2023 (Answer Key)

46. यदि भारत की कुल जनसंख्या 125 करोड़ है, तो दक्षिण क्षेत्र और पश्चिम क्षेत्र की जनसंख्या का अनुमानित योग (करोड़ों में) क्या है ?
(A) 62.13
(B) 48.75
(C) 42.17
(D) 52.67

Show Answer/Hide

Answer – (B)

47. यदि भारत के पूर्वी क्षेत्र की कुल जनसंख्या 126.5 मिलियन है, तो भारत के उत्तरी क्षेत्र की कुल जनसंख्या लगभग कितनी है ? (मिलियन में)
(A) 90.62
(B) 80.96
(C) 73.26
(D) 101.36

Show Answer/Hide

Answer – (B)

48. भारत के उत्तरी क्षेत्र की कुल जनसंख्या पूर्वी क्षेत्र की कुल जनसंख्या से कितने प्रतिशत कम है ?
(A) 42%
(B) 26%
(C) 48%
(D) 36%

Show Answer/Hide

Answer – (D)

49. भारत में पुरुषों का महिलाओं से अनुपात 13 : 12 है और केन्द्रीय क्षेत्र में पुरुषों का महिलाओं से अनुपात 9 : 7 है। केन्द्रीय क्षेत्र में महिलाओं की संख्या भारत की महिलाओं की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है ?
(A) 18 11/48
(B) 16 23/36
(C) 16 14/48
(D) 12 11/36

Show Answer/Hide

Answer – (A)

50. पश्चिम क्षेत्र की कुल जनसंख्या का 50% पुरुष हैं जो भारत में पुरुषों की कुल जनसंख्या के 10% के बराबर है और यदि पश्चिम क्षेत्र में महिलाओं की कुल जनसंख्या 50 मिलियन है, तो भारत में पुरुषों की कुल जनसंख्या कितनी है ?
(A) 550 मिलियन
(B) 450 मिलियन
(C) 575 मिलियन
(D) 500 मिलियन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

निम्नलिखित तालिका चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें (प्र. 51-55)

निम्नलिखित तालिका विभिन्न दुकानों द्वारा विभिन्न पुस्तकों पर दी गई छूट % को दर्शाती है । सभी दुकानों पर प्रत्येक पुस्तक का अंकित मूल्य समान है।

पुस्तक 

दुकान 

1234
A14% 25% 18% 
B16%%14% 10%
C12% 10% 
D6% 9%

51. दुकान 1 में पुस्तक A का विक्रय मूल्य ₹395 है और दुकान 2 और 3 में विक्रय मूल्य का अंतर ₹ 36.825 दुकान 2 में लगभग छूट कितने प्रतिशत है ?
(A) 12.5%
(B) 16.98%
(C) 1.26%
(D) 14.13%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

52. दुकान 2 और 3 में पुस्तक B का औसत विक्रय मूल्य ₹594 है। दुकान 2 में पुस्तक B का विक्रय मूल्य क्या है ?
(A) ₹ 580.5
(B) ₹ 650
(C) ₹ 576.5
(C) ₹ 598

Show Answer/Hide

Answer – (A)

53. किताब A बेचने पर दुकान 1 को 10% का लाभ होता है । उसी पुस्तक पर दुकान 3 द्वारा प्राप्त किया गया अनुमानित लाभ / हानि प्रतिशत क्या है ? (निकटतम पूर्णांक तक पूर्णांकित करें ।)
(A) 4%
(B) 1%
(C) 6%
(D) 2%

Show Answer/Hide

Answer – (A)

54. दुकान 2 और 3 में पुस्तक D का औसत विक्रय मूल्य ₹1,480 है। पुस्तक D का अंकित मूल्य क्या है ?
(A) ₹1,750
(B) ₹1,800
(C) ₹1,600
(D) ₹1,940

Show Answer/Hide

Answer – (C)

55. दुकान 1 और 2 में पुस्तक C पर छूट प्रतिशत का अनुपात 3: 2 है। यदि स्टोर 1 में विक्रय मूल्य ₹ 220 है, तो दुकान 2 में विक्रय मूल्य लगभग कितना है ?
(A) ₹286
(B) ₹230
(C) ₹279
(D) ₹198

Show Answer/Hide

Answer – (B)

निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें (प्र. 56-60)

निम्नलिखित तालिका 5 महीनों के लिए 3 परिवारों के फोन बिल (P), बिजली बिल (E) और पानी के बिल, (W) के बिलों की राशि (₹ में) दर्शाती है :

महीनापरिवार Xपरिवार Y परिवार Zकुल 
PEWPEWPEW
जनवरी14001000 550 1000800 1500 2500 1000 11250
फरवरी1400 1100 600 1200 1600 500 1350950 10100
मार्च1500 600 300 1250 4001200 2400 250 8500
अप्रैल2500 950 1500 1600 500 15001250 350 11400
मई1100 1500 1200 1400 1150 800 9450
कुल 8050 41003350 50700

56. मई महीने के लिए दिए गए आँकड़ों के अनुसार जन महीने में परिवार ‘X’ द्वारा फोन का बिल, बिजली का बिल और पानी का बिल पर भुगतान की गई राशि में 12%, 16% और 25% की वृद्धि हुई थी। जून माह में उसके तीनों बिलों पर भुगतान की गई कुल राशि ज्ञात कीजिए ।
(A) 2465
(B) 2662
(C) 2356
(D) 2672

Show Answer/Hide

Answer – (D)

57. फरवरी माह में तीनों परिवारों द्वारा बिजली बिलों पर भुगतान की गई कुल राशि और अप्रैल माह में तीनों परिवारों द्वारा फोन बिलों पर भुगतान की गई कुल राशि के बीच कितना अंतर है ?
(A) 1500
(B) 550
(C) 1250
(D) 1400

Show Answer/Hide

Answer – (C)

58. जनवरी में बिजली पर सबसे अधिक राशि का भुगतान करने वाले परिवार के फोन बिल और बिजली बिल पर भुगतान की गई कुल राशि के बीच अनुपात क्या है ?
(A) 63 : 71
(B) 3 : 4
(C) 2 : 5
(D) 335 : 435

Show Answer/Hide

Answer – (D)

59. परिवार ‘X’ द्वारा पानी के बिलों पर भुगतान की गई औसत राशि परिवार ‘Y’ द्वारा पानी के बिलों पर भुगतान की गई औसत राशि से कितनी अधिक/कम है ?
(A) 210
(B) 220
(C) 190
(D) 240

Show Answer/Hide

Answer – (A)

60. परिवार ‘Y’ द्वारा फोन बिलों पर भुगतान की गई राशि, दिए गए महीनों में उसकी बिजली बिलों पर भुगतान की गई राशि से लगभग कितने प्रतिशत अधिक है ?
(A) 18%
(B) 12%
(C) 21%
(D) 15%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!