41. जीएसटी की कौन सी प्रमुख विशेषता क्रेडिट के निर्बाध प्रवाह की अनुमति देती है और अंतिम उपभोक्ता पर कर के बोझ को कम करती है ?
(A) ऑनलाइन अनुपालन
(B) गंतव्य-आधारित कर
(C) संरचना कर
(D) इनपुट क्रेडिट कर
Show Answer/Hide
42. निम्नलिखित में से किस मामले पर अकेले केंद्रीय विधानमंडल के पास कानून बनाने की शक्ति है, जिसे अवशिष्ट शक्तियों के रूप में जाना जाता है ?
(A) पशुपालन
(B) व्यापार और वाणिज्य
(C) साइबर कानून
(D) पशुधन
Show Answer/Hide
43. स्वतंत्र भारत के प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थे ?
(A) सुकुमार सेन
(C) आर. के. त्रिवेदी
(B) डॉ. एम. एस. गिल
(D) टी. स्वामीनाथन
Show Answer/Hide
44. किसी चालक का प्रतिरोध निम्नलिखित में से किस कारक पर निर्भर नहीं करता है ?
(A) लंबाई
(B) चालक की आर्द्रता
(C) इसके क्रॉस-सेक्शन (अनुप्रस्थ- काट) के क्षेत्रफल के विपरीत
(D) चालक का पदार्थ ( मटीरियल)
Show Answer/Hide
45. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में यह शामिल है कि “राज्यपाल विधान सभा को संबोधित कर सकते हैं; राज्यपाल सदन को संदेश भेज सकते हैं ?”
(A) अनुच्छेद 176
(B) अनुच्छेद 164
(C) अनुच्छेद 175
(D) अनुच्छेद 165
Show Answer/Hide
अनुच्छेद 175 में राज्यपाल को राज्य विधानमंडल को संबोधित करने और विधेयक या किसी अन्य मामले के संबंध में सदन को संदेश भेजने का अधिकार देता है।
46. निम्नलिखित में से कौन जिला और अधीनस्थ न्यायालयों और उच्च न्यायालयों के आदेशों, निर्णयों और मामले के विवरण का एक व्यापक डेटाबेस प्रदान करता है ?
(A) भारतीय कानून संस्थान
(B) राष्ट्रीय न्यायिक डेटा ग्रिड
(C) राष्ट्रीय न्यायिक अकादम
(D) नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया
Show Answer/Hide
47. निम्नलिखित में से किस जानवर में अच्छी तरह से विकसित जल संवहनी तंत्र होता है ?
(A) स्पंज
(B) जेलिफ़िश
(C) हाइड्रा
(D) स्टारफिश
Show Answer/Hide
इकाइनोडर्मेटा जंतुओं में विशिष्ट जल संवहन नालतंत्र पाया जाता है।
48. निम्नलिखित का योग ज्ञात कीजिए :
1/9 + 1/6 + 1/12 + 1/20 + 1/30 + 1/42 + 1/56 + 1/72
(A) 1/2520
(B) 2520
(C) 1/9
(D) 1/2
Show Answer/Hide
49. x के किस मान के लिए, कथन: [x/21 × x/189] = 1 सही है ?
(A) 21
(B) 147
(C) 63
(D) 3969
Show Answer/Hide
50. (81)−1 × 3–5 × 39 × (64)5/6 × (3√3)6 = ?
(A) 288
(B) 188
(C) 388
(D) 299
Show Answer/Hide
51. कच्चे आमों में निम्नलिखित में से कौन सा अम्ल पाया जाता है ?
(A) फॉर्मिक एसिड
(B) बेन्ज़ोइक एसिड
(C) टार्टरिक एसिड
(D) एसीटिक एसिड
Show Answer/Hide
52. निम्नलिखित में से किस उपकरण का उपयोग भूमिगत जल दबाव को मापने और जल गुणवत्ता परीक्षण के लिए पानी का नमूना लेने के लिए किया जाता है ?
(A) पीज़ोमीटर
(B) गेज ऐडैप्टर
(C) बैरोमीटर
(D) मैनोमीटर
Show Answer/Hide
53. मानव मस्तिष्क में दो न्यूरॉन्स के बीच के अंतर को निम्नलिखित में से किस नाम से जाना जाता है ?
(A) अक्षतंतु (एक्सॉन)
(B) आवेग (इम्पल्स)
(C) द्रुमाश्म ( डेंड्राइट)
(D) सिनैप्स
Show Answer/Hide
54. गीता की राय में, उसका वजन 55 किलोग्राम से अधिक लेकिन 62 किलोग्राम से कम है। गीता की माँ गीता से सहमत नहीं है और वह सोचती है कि गीता का वजन 50 किलोग्राम से अधिक लेकिन 60 किलोग्राम से कम है । उसके भाई का मानना है, कि उनका वजन 58 किलोग्राम से ज्यादा नहीं हो सकता । यदि वे सभी अपने अनुमान में सही हैं, तो गीता के विभिन्न संभावित वजनों का औसत क्या है ?
(A) 56.5 किलोग्राम
(B) अपर्याप्य डेटा
(C) 56 किलोग्राम
(D) 57 किलोग्राम
Show Answer/Hide
55. (0.0203 × 2.92) / (0.0073 × 14.5 × 0.7) = ?
(A) 0.8
(B) 3.25
(C) 2.40
(D) 1.45
Show Answer/Hide
56. ‘हाथ को हाथ न सूझना’ मुहावरे का अर्थ क्या है ?
(A) कुछ काम न सूझना ।
(B) भौंचक रह जाना ।
(C) बहुत घना अँधेरा होना ।
(D) असमंजस में पड़ना ।
Show Answer/Hide
57. पितृ + इच्छा के योग से कौन सा शब्द बनेगा ?
(A) पित्रीच्छा
(B) पित्रिच्छा
(C) पितृच्छा
(D) पितरूच्छा
Show Answer/Hide
58. निम्न में से किस विकल्प में सभी शब्द ‘तरंगिणी’ शब्द के पर्यायवाची हैं ?
(A) वनिता, कामिनी, आपगा
(B) निर्झरिणी, निमग्ना, विभावरी
(C) सरिता, तटिनी, निम्नगा
(D) ललना, रमणी, सरिता
Show Answer/Hide
59. निम्नलिखित में से किस विकल्प में वाक्यांश के लिए एक शब्द सही नहीं है ?
(A) पूर्णिमा की रात – कुहू
(B) ऐसी भूमि जो उपजाऊ न हो – ऊसर
(C) शिव का धनुष – पिनाक से
(D) गिरने से कुछ ही बची इमारत – ध्वंसावशेष
Show Answer/Hide
60. निम्नलिखित में से रचनाकार और उनकी रचना के अनुसार कौन सा युग्म गलत है ?
(A) जयशंकर प्रसाद – लोकायतन
(B) मुंशी प्रेमचंद – गोदान
(C) वात्स्यायन – कामसूत्र
(D) बाणभट्ट – कादम्बरी
Show Answer/Hide
Nice 👍
Exam achha tha bs thoda bahot to dikkat ayega hi pr sb thik tha kuchh questions to confusion Wale the
Doing Great work… actually exam dene ke bad analysis ke Liye hum Kuch esa hi chahte Hain ki eksath sb answers mile…so thanks for the exam pillar Team
Sir Question Number
26
41
44
45
47
70
71
79
83
95
Ko Ek Bar Si Se Answer Kijiye Shayad Galat Hain Inme Kuch Apke Dwara Bataye Gaye.
101% सही है भाई
Thank you so much sir…… Ek line se aapne saare question ka answer diya 🙏
Cut off kya
Sir jisme gandhi ji lagoti pahni thi uska answer 1913 hai jo option me bhi nhi tha to aap a bataye ki Esme hm logo ki kya galti thi or baccho ke future se khel khelna kaha tk sahi hai