21. स्वतंत्र भारत में उत्खनन किया गया पहला हड़प्पा स्थल निम्नलिखित में से कौन सा था ?
(A) देसलपुर
(B) रोपड़
(C) लोथल
(D) कालीबंगा
Show Answer/Hide
22. समुद्रगुप्त की प्रशस्ति, संस्कृत में एक कविता के रूप में किस कवि द्वारा रचित थी जिसे इलाहाबाद में अशोक स्तंभ पर अंकित किया गया था ?
(A) भास
(B) बाणभट्ट
(C) हरिषेण
(D) भारवि
Show Answer/Hide
23. खिज्र खान दिल्ली का शासक था, निम्नलिखित में से किस राजवंश से संबंधित था ?
(A) तुगलक राजवंश
(B) लोदी राजवंश
(C) सैय्यद राजवंश
(D) तुर्की राजवंश
Show Answer/Hide
24. कोलकाता स्थित फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना वर्ष 1800 में किसके द्वारा की गई थी ?
(A) रिचर्ड वेलेजली
(C) वॉरेन हेस्टिंग्स
(B) जोनाथन डंकन
(D) लॉर्ड विलियम बेंटिंक
Show Answer/Hide
25. भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन की निम्नलिखित घटनाओं को उनके घटित होने के वर्ष से मिलाएँ :
(i) बारडोली में किसान आंदोलन | (a) 1921 |
(ii) महात्मा गाँधी ने नोआखली की यात्रा की | (b) 1918 |
(iii) गाँधीजी ने लंगोटी पहनना शुरू किया |
(c) 1946 |
(iv) अहमदाबाद में मिल मजदूरों की हड़ताल | (d) 1928 |
(A) (i)-(d), (ii)-(b), (iii)-(c), (iv)-(a)
(B) (i)-(b), (ii)-(c), (iii)- (d), (iv)-(a)
(C) (i)-(d), (ii)-(c), (iii)-(a), (iv)-(b)
(D) (i)-(d), (ii)-(c), (iii)-(b), (iv)-(a)
Show Answer/Hide
26. महावीर और उनके अनुयायियों की शिक्षाएँ कई शताब्दियों तक मौखिक रूप से प्रसारित होती रहीं । इन्हें लगभग 1500 वर्ष पहले लिखा गया था । वर्तमान में वे निम्नलिखित में से किस स्थान पर उपलब्ध हैं ?
(A) श्रावस्ती, उत्तर प्रदेश
(B) श्रवणबेलगोला, कर्नाटक
(C) वल्लभी, गुजरात
(D) पटना, बिहार
Show Answer/Hide
महावीर की शिक्षाएं 1500 वर्ष पूर्व वल्लभी नामक स्थान पर लिखी गई थीं। पुरूषों के लिए जैन धर्म के नियमों का पालन करना बहुत आसान था।
27. भारत सरकार अधिनियम, 1935 भारत के लिए ब्रिटिश संसद द्वारा पारित सबसे लंबा अधिनियम था। मूल रूप से पारित अधिनियम, बहुत लंबा होने के कारण, दो अलग-अलग अधिनियमों में विभाजित किया गया था अर्थात् भारत सरकार अधिनियम, 1935 और ________ है।
(A) बर्मा सरकार अधिनियम, 1935
(B) क्रिप्स सरकार अधिनियम, 1935
(C) व्हाइट सरकार अधिनियम, 1935
(D) ढाका सरकार अधिनियम, 1935
Show Answer/Hide
28. बंगाल के विभाजन ने पूरे भारत में लोगों को क्रोधित कर दिया था और डेल्टा आंध्र (आंध्र के डेल्टा क्षेत्र) में स्वदेशी आंदोलन हुआ था, इसे निम्नलिखित में से किस नाम से जाना जाता था ?
(A) वंदे आंदोलन
(B) क्रांतिकारी आंदोलन
(C) वंदेमातरम आंदोलन
(D) होम रूल आंदोलन
Show Answer/Hide
29. वर्ष 1922 में असहयोग आंदोलन को निलंबित करने के बाद गाँधीजी को अहमदाबाद में गिरफ्तार कर लिया गया और कितने वर्षों के साधारण कारावास की सजा सुनाई गई ?
(A) तीन
(B) छह
(C) आठ
(D) चार
Show Answer/Hide
30. मिट्टी के कणों और चट्टानों की दरारों के बीच का सारा स्थान पानी से भरा होता है, इस परत की ऊपरी सीमा कहलाती है
(A) जल स्तर (वॉटर लेवल)
(B) जल परत (वॉटर लेयर)
(C) जल तालिका (वॉटर टेबल)
(D) जल संस्तर (वॉटर बेड)
Show Answer/Hide
31. 13 जून, 1943 को सुभाषचंद्र बोस निम्नलिखित में से किसके निमंत्रण पर पूर्वी एशिया आए थे ?
(A) बारिन्द्र कुमार घोष
(B) चित्तरंजन दास
(C) शरतचंद्र बोस
(D) रासबिहारी बोस
Show Answer/Hide
32. हिमालय का कौन सा भाग नदियों द्वारा लायी गयी असंगठित तलछट से बना है ?
(A) असम हिमालय
(B) कुमाऊँ हिमालय
(C) पूर्वाचल श्रेणी (रेंज)
(D) शिवालिक श्रेणी (रेंज)
Show Answer/Hide
33. निम्नलिखित में से किसे “भूरा (ब्राउन) कोयला” भी कहा जाता है ?
(A) लिग्नाइट
(B) सब- बिटुमिनस
(C) कोक
(D) एन्थ्रेसाइट
Show Answer/Hide
34. अल-नीनो एक जटिल मौसम प्रणाली हैं जो हर तीन से सात साल में एक बार दिखाई देती है । यहाँ “अल-नीनो” शब्द का क्या अर्थ है ?
(A) बाल मसीह (चाइल्ड क्राइस्ट)
(B) बाल वर्षा ऋतु
(C) प्रारंभिक वर्षा ऋतु
(D) शुभ वर्षा ऋतु
Show Answer/Hide
35. निम्नलिखित में से किस रेगिस्तान में 250 मीटर (820 फीट) तक ऊँचे बड़े रेत के टीले हैं और पृथ्वी पर रेतीले रेगिस्तान का सबसे बड़ा सन्निहित क्षेत्र है ?
(A) सोनोरा रेगिस्तान
(B) रब अल खली रेगिस्तान
(C) अटाकामा रेगिस्तान
(D) नामीब रेगिस्तान
Show Answer/Hide
36. भारत में एशिया का पहला निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्र (ईपीजेड) कहाँ स्थापित किया गया था ?
(A) कांडला, गुजरात
(B) सांता क्रूज़, महाराष्ट्र
(C) विशाखापट्नम, आंध्र प्रदेश
(D) फाल्टा, पश्चिम बंगाल
Show Answer/Hide
37. पंचवर्षीय योजना के किस संस्करण का उद्देश्य खाद्यान्न उत्पादन में तेजी लाना, रोज़गार के अवसर बढ़ाना और ‘खाद्य, कार्य और उत्पादकता पर ध्यान केंद्रित करते हुए उत्पादकता बढ़ाना था और वह बहुत सफल रहा ?
(A) प्रथम
(B) सातवीं
(C) छठी
(D) पाँचवीं
Show Answer/Hide
38. निम्नलिखित में से कौन “भारतीय आर्थिक नियोजन के जनक” थे ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) डॉ. नॉर्मन बोरलॉग
(C) एम. विश्वेश्वरैया
(D) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
Show Answer/Hide
39. अपने पहले चरण के दौरान, ऑपरेशन फ्लड ने भारत के 18 प्रमुख दुग्धशेडों को भारत के चार प्रमुख महानगरीय शहरों में उपभोक्ताओं के साथ जोड़ा । निम्नलिखित में से कौन सा शहर इस ऑपरेशन का हिस्सा नहीं था ?
(A) बेंगलुरु
(B) चेन्नई
(C) मुंबई
(D) कोलकाता
Show Answer/Hide
40. समान पारिश्रमिक अधिनियम, 1976 के किस अध्याय ( चैप्टर) में पुरुष और महिला श्रमिकों को समान दरों पर पारिश्रमिक का भुगतान और अन्य मामले शामिल हैं ?
(A) अध्याय I
(B) अध्याय IV
(C) अध्याय III
(D) अध्याय II
Show Answer/Hide
Nice 👍
Exam achha tha bs thoda bahot to dikkat ayega hi pr sb thik tha kuchh questions to confusion Wale the
Doing Great work… actually exam dene ke bad analysis ke Liye hum Kuch esa hi chahte Hain ki eksath sb answers mile…so thanks for the exam pillar Team
Sir Question Number
26
41
44
45
47
70
71
79
83
95
Ko Ek Bar Si Se Answer Kijiye Shayad Galat Hain Inme Kuch Apke Dwara Bataye Gaye.
101% सही है भाई
Thank you so much sir…… Ek line se aapne saare question ka answer diya 🙏
Cut off kya
Sir jisme gandhi ji lagoti pahni thi uska answer 1913 hai jo option me bhi nhi tha to aap a bataye ki Esme hm logo ki kya galti thi or baccho ke future se khel khelna kaha tk sahi hai