UPSSSC PET 2021 Answer Key

UPSSSC PET Exam Paper 24 August 2021 1st Shift (Answer Key)

21. भारत के संविधान में ‘जन स्वास्थ्य एवं स्वच्छता’ किसमें शामिल है ?
(A) राज्य सूची में
(B) समवर्ती सूची में
(C) संघ सूची में
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

22. भारत में पंचायती राज व्यवस्था इसके अंतर्गत रखी गई है
(A) मूल अधिकार
(B) मौलिक कर्त्तव्य
(C) राज्य नीति के निदेशक तत्त्व
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

23. शिक्षा का अधिकार एक मौलिक अधिकार है, जो कि संबंधित है :
(A) अनुच्छेद 21A से
(B) अनुच्छेद 19 से
(C) अनुच्छेद 29 एवं 30 से
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

24. निम्न में से किसने संविधान सभा में ‘उद्देश्य प्रस्ताव’ रखा ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) महात्मा गांधी
(C) बी.आर. अम्बेडकर
(D) बी.एन. राव

Show Answer/Hide

Answer – (A)

25. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में अल्पसंख्यकों के हित निहित हैं ?
(A) अनुच्छेद 21
(B) अनुच्छेद 24
(C) अनुच्छेद 29
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. ठोस चालक में धारा वाहक होते हैं
(A) प्रोटॉन
(B) न्यूट्रॉन
(C) मुक्त इलेक्ट्रॉन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

27. प्रकाश वर्ष किसके मापन की इकाई है ?
(A) एक वर्ष में मापी गई रॉकेट की गति की
(B) एक वर्ष में निर्वात में ध्वनि द्वारा चली गई दूरी की
(C) एक वर्ष में निर्वात में प्रकाश द्वारा चली गई दूरी की
(D) हवाईजहाज की गति की

Show Answer/Hide

Answer – (C)

28. ब्लीचिंग पावडर का रासायनिक नाम यह भी है –
(A) कैल्सियम सल्फेट (CaSO4)
(B) कैल्सियम ऑक्सीक्लोराइड (CaOCl2)
(C) सोडियम बाइकार्बोनेट (NaHCO3)
(D) सोडियम क्लोराइड (NaCl)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

29. 18-कैरेट सोने में खरे सोने का प्रतिशत है
(A) 60%
(B) 75%
(C) 80%
(D) 100%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

30. संतरे में बहुतायत में होता है
(A) विटामिन C
(B) विटामिन A
(C) विटामिन B
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

31. UPSSSC PET 2021 Answer Key
(A) 18
(B) 14
(C) 324
(D) 212

Show Answer/Hide

Answer – (C)

32. UPSSSC PET 2021 Answer Key
(A) 115
(B) 770
(C) 885
(D) 1000

Show Answer/Hide

Answer – (D)

33. UPSSSC PET 2021 Answer Keyइसके बराबर है :
(A) 4 + √15
(B) 4 – √15
(C) ½
(D) 1

Show Answer/Hide

Answer – (B)

34. टी.वी. सेट का मूल्य 30% घटाने पर उसकी बिक्री 20% बढ़ गई । दुकानदार की आय पर उसका क्या प्रभाव पड़ा ?
(A) 10% बढ़ी
(B) 10% घटी
(C) 16% बढ़ी
(D) 16% घटी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

35. चार खिलाड़ियों की औसत उम्र 18.5 वर्ष है । अगर कोच की उम्र भी इसमें शामिल की जाए तो औसत उम्र 20% बढ़ जाती है, तो कोच की उम्र है :
(A) 28 वर्ष
(B) 31 वर्ष
(C) 34 वर्ष
(D) 37 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (D)

36. “एकल” का विलोम शब्द है ।
(A) बहुल
(B) पर्याप्त
(C) उपयुक्त
(D) अकेला

Show Answer/Hide

Answer – (A)

37. ‘दर्प’ का पर्यायवाची कौन सा है ?
(A) तिरस्कार
(B) अहंकार
(C) व्यथा
(D) स्वाभिमान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

38. ‘मन को हरने वाला’ वाक्य के लिए नीचे दिए गए विकल्प में से एक शब्द चुनिए :
(A) मर्मान्तक
(B) मनोहर
(C) मदमस्त
(D) मदमयी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

39. ‘गागर में सागर भरना’ मुहावरे का अर्थ लिखिए ।
(A) दोहों की रचना करना
(B) थोड़े में बहुत कहना
(C) बहुत बोलना
(D) कम बोलना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए ।
(A) महत्वकांक्षा
(B) माहत्वाकांक्षा
(C) महत्त्वाकांक्षा
(D) महात्वाकांक्षा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7 Comments

  1. Pt. Nehru enjoyed ka answer ,answer key me wrong dia hai .nd ऊन k graph ka 1st question ka answer b wrong dia h . Guide me sir , challenge karna chahiye ya nahi.

    • अगर चारों विकल्प गलत है तो आयोग उस प्रश्न को हटा देगा और सभी को 1-1 नम्बर का बोनस मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!