21. भारत के संविधान में ‘जन स्वास्थ्य एवं स्वच्छता’ किसमें शामिल है ?
(A) राज्य सूची में
(B) समवर्ती सूची में
(C) संघ सूची में
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
22. भारत में पंचायती राज व्यवस्था इसके अंतर्गत रखी गई है
(A) मूल अधिकार
(B) मौलिक कर्त्तव्य
(C) राज्य नीति के निदेशक तत्त्व
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
23. शिक्षा का अधिकार एक मौलिक अधिकार है, जो कि संबंधित है :
(A) अनुच्छेद 21A से
(B) अनुच्छेद 19 से
(C) अनुच्छेद 29 एवं 30 से
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
24. निम्न में से किसने संविधान सभा में ‘उद्देश्य प्रस्ताव’ रखा ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) महात्मा गांधी
(C) बी.आर. अम्बेडकर
(D) बी.एन. राव
Show Answer/Hide
25. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में अल्पसंख्यकों के हित निहित हैं ?
(A) अनुच्छेद 21
(B) अनुच्छेद 24
(C) अनुच्छेद 29
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
26. ठोस चालक में धारा वाहक होते हैं
(A) प्रोटॉन
(B) न्यूट्रॉन
(C) मुक्त इलेक्ट्रॉन
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
27. प्रकाश वर्ष किसके मापन की इकाई है ?
(A) एक वर्ष में मापी गई रॉकेट की गति की
(B) एक वर्ष में निर्वात में ध्वनि द्वारा चली गई दूरी की
(C) एक वर्ष में निर्वात में प्रकाश द्वारा चली गई दूरी की
(D) हवाईजहाज की गति की
Show Answer/Hide
28. ब्लीचिंग पावडर का रासायनिक नाम यह भी है –
(A) कैल्सियम सल्फेट (CaSO4)
(B) कैल्सियम ऑक्सीक्लोराइड (CaOCl2)
(C) सोडियम बाइकार्बोनेट (NaHCO3)
(D) सोडियम क्लोराइड (NaCl)
Show Answer/Hide
29. 18-कैरेट सोने में खरे सोने का प्रतिशत है
(A) 60%
(B) 75%
(C) 80%
(D) 100%
Show Answer/Hide
30. संतरे में बहुतायत में होता है
(A) विटामिन C
(B) विटामिन A
(C) विटामिन B
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
31.
(A) 18
(B) 14
(C) 324
(D) 212
Show Answer/Hide
32.
(A) 115
(B) 770
(C) 885
(D) 1000
Show Answer/Hide
33. इसके बराबर है :
(A) 4 + √15
(B) 4 – √15
(C) ½
(D) 1
Show Answer/Hide
34. टी.वी. सेट का मूल्य 30% घटाने पर उसकी बिक्री 20% बढ़ गई । दुकानदार की आय पर उसका क्या प्रभाव पड़ा ?
(A) 10% बढ़ी
(B) 10% घटी
(C) 16% बढ़ी
(D) 16% घटी
Show Answer/Hide
35. चार खिलाड़ियों की औसत उम्र 18.5 वर्ष है । अगर कोच की उम्र भी इसमें शामिल की जाए तो औसत उम्र 20% बढ़ जाती है, तो कोच की उम्र है :
(A) 28 वर्ष
(B) 31 वर्ष
(C) 34 वर्ष
(D) 37 वर्ष
Show Answer/Hide
36. “एकल” का विलोम शब्द है ।
(A) बहुल
(B) पर्याप्त
(C) उपयुक्त
(D) अकेला
Show Answer/Hide
37. ‘दर्प’ का पर्यायवाची कौन सा है ?
(A) तिरस्कार
(B) अहंकार
(C) व्यथा
(D) स्वाभिमान
Show Answer/Hide
38. ‘मन को हरने वाला’ वाक्य के लिए नीचे दिए गए विकल्प में से एक शब्द चुनिए :
(A) मर्मान्तक
(B) मनोहर
(C) मदमस्त
(D) मदमयी
Show Answer/Hide
39. ‘गागर में सागर भरना’ मुहावरे का अर्थ लिखिए ।
(A) दोहों की रचना करना
(B) थोड़े में बहुत कहना
(C) बहुत बोलना
(D) कम बोलना
Show Answer/Hide
40. शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए ।
(A) महत्वकांक्षा
(B) माहत्वाकांक्षा
(C) महत्त्वाकांक्षा
(D) महात्वाकांक्षा
Show Answer/Hide
2th pali
https://theexampillar.com/upsssc-pet-exam-24-august-2021-2nd-shift-answer-key/
Hi
Pt. Nehru enjoyed ka answer ,answer key me wrong dia hai .nd ऊन k graph ka 1st question ka answer b wrong dia h . Guide me sir , challenge karna chahiye ya nahi.
Agar Aapka qualify ho rha h to rhne do, otherwise aap challenge kr skte ho.
kyuki yah paper sirf qualify k liye hi hain.
Sir agar kisi question ka pura 4 option galt dia ho to kya karna chaie…sir plz replay Kariega
अगर चारों विकल्प गलत है तो आयोग उस प्रश्न को हटा देगा और सभी को 1-1 नम्बर का बोनस मिलेगा।