161. आधुनिक दुग से पहला एकांकी किसे माना जाता है?
(A) बादल की मृत्यु
(B) एक घूँट
(C) कारवाँ
(D) भोर का तारा
Show Answer/Hide
162. केशवदास द्वारा रचित आध्यात्मिक ग्रंथ का नाम क्या था?
(A) रामचंद्रिका
(B) विज्ञान गीता
(C) कविप्रिया
(D) रसिकप्रिया
Show Answer/Hide
163. हिंदी साहित्य का आधुनिक काल सामान्यतया कब से माना जाता है?
(A) 1850 ई. से
(B) 1700 ई. से
(C) 1750 ई. से
(D) 1900 ई. से
Show Answer/Hide
164. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से उस सही विकल्प का चयन करे जो शुद्ध वाक्य का सबसे अच्छा विकल्प है।
(A) दो लड़के इधर आ रहे हैं।
(B) दो लड़का उधर आ रहे है।
(C) दो लडके इधर आ रहे हैं।
(D) दो लडका इघर आ रहा है।
Show Answer/Hide
165. निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करे जो शुद्ध वाक्य का सबसे अच्छा विकल्प है।
(A) हम आप से कहा था।
(B) हमने आपसे कहाँ था।
(C) हमने आपसे कहा था।
(D) हम आप से कहे थे।
Show Answer/Hide
166. निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से, उसे सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य का सबसे अच्छा विकल्प है।
(A) वहीं दिल्ली अवश्य ही आएगा।
(B) दिल्ली अवश्य आएगा वह।
(C) वह दिल्ली अवश्य जाएगा।
(D) वह दिल्ली आवश्यक आएगा।
Show Answer/Hide
167. निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करे जो शुद्ध वाक्य का सबसे अच्छा विकल्प है।
(A) एक कविताओं की पुस्तक मुझे दीजिए।
(B) एक कविता की एक पुस्तक मुझे दे।
(C) कविताओं का एक पुस्तक मुझे दीजिए।
(D) कविता की एक पुस्तक मुझे दे दो।
Show Answer/Hide
168. निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से उस सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य का सबसे अच्छा विकल्प है।
(A) मुझे केवल 4 रोटियाँ मात्रा दीजिए।
(B) मुझे कैपल 4 रोटियां दी।
(C) मुझे 4 रोटियाँ केवल मात्रा दीजिए।
(D) मुझे केवल 4 रोटियाँ दीजिए।
Show Answer/Hide
169. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से दिए गए वाक्य का सही काल याला विकल्प पहचानिए ।
दीपा पौधों को पानी दे रहीं थी।
(A) अपूर्ण भूतकाल
(B) आसन्न भूतकाल
(C) पूर्ण भूतपाल
(D) संदिग्ध भूतकाल
Show Answer/Hide
170. निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करें जो पक्ष के भेद का सही विकल्प हो।
दीपा लगातार पढ़ाई करती थी, इसलिए कहा में प्रथम आई।
(A) अभ्यासद्योतक पक्ष
(B) नित्याद्योतक पक्ष
(C) प्रगतिद्योतक पक्ष
(D) पूर्णताद्योतक पक्ष
Show Answer/Hide
171. निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करें जो रेखांकित शब्द के आधार पर पुरुषवाचक सर्वनाम के भेद का सही निकला है।
वह कल मुझसे मिलने आएगी।
(A) संबंधवाचक सर्वनाम
(B) मध्यम पुरुष
(C) अन्य पुरुषवाचक
(D) उत्तम पुरुष
Show Answer/Hide
172. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो वृत्ति के सही भेद का विकल्प है।
यदि सारा सामान मिल गया जो भोजन अच्छा बनेगा।
(A) संदेहार्थ
(B) संकेतार्थ
(C) संभावनार्थ
(D) निश्चयार्थ
Show Answer/Hide
173. निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करे जो सही वाक्य भेद का विकल्प है।
माँ ने कहा था कि उन्हें बाजार जाना है।
(A) मिश्र वाक्य
(B) संयुक्त वाक्य
(C) निषेधवाचक वाक्य
(D) संकेतवाचक वाक्य
Show Answer/Hide
174. किसी की कही हुई बात को स्पष्ट करने के लिए वाक्य के अंत में किस चिह्न का उपयोग करते हैं?
(A) लोप
(B) लाघव
(C) रेखांकन
(D) विवरण
Show Answer/Hide
175. निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरे का सही अर्थ वाला विकल्प है।
मूंग की दाल खाने वाला।
(A) सोच समझकर काम परना
(B) सीधा-साधा व्यक्ति
(C) कमजोर
(D) सुदर होना
Show Answer/Hide
176. निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरे का सही अर्थ वाला विकल्प हैं।
शहद लगाकर चाटना।
(A) किसी चीज को व्यर्थ लेकर बैठे रहना
(B) कीमती होना
(C) पसंदीदा होना
(D) बढ़ा-चढ़ा कर कहना
Show Answer/Hide
177. निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करे जो दिए गए मुहावरे का सही अर्थ वाला विकल्प हैं।
हिसाब बैठाना।
(A) सही लगना
(B) ध्यान देना
(C) पूछताछ करना
(D) सुभीता होना
Show Answer/Hide
178. निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो दी गई लोकोक्तियों का सही अर्थ वाला विकल्प है।
प्रभुता पाइ काहु मद नहीं।
(A) शक्ति पाने पर व्यथित अभिमानी हो जाता है।
(B) बड़ा होकर भी कुछ न पाना
(C) बेकार चीज
(D) असंभव कार्य
Show Answer/Hide
179. निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो दिए गए वाक्य के अंग्रेजी अनुवाद का सही विकल्प है।
विद्यार्थियों को चाहिए कि पहले योग्य बने फिर राजनीति करे।
(A) Students should be eligible before and then do politics.
(B) Students should do polities before and then be eligible.
(C) Students should NOT be eligible before and then do politics.
(D) Students should be eligible before and then don’t do politics,
Show Answer/Hide
180. निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करे जो दिए गए वाक्य के अंग्रेजी अनुवाद का सही विकल्प हैं।
स्वतंत्र भारत का सम्पूर्ण दायित्व आज विद्यार्थियों के ही हाथों में हैं।
(A) The some obligation of independent India is in the hands of the students today.
(B) The entire obligation of dependent India is in the hands of the students today.
(C) The entire obligation of independent India is in the hands of the students today.
(D) The entire obligation of independent India is on the hands of the politicians today.
Show Answer/Hide
Sir Obc ki cutt off kya jayegi
Q8(c)