UPSSSC Lower Subordinate Question Paper 01 Oct 2019 (Evening Shift)

UPSSSC Lower Subordinate Question Paper 01 October 2019 Evening Shift (Answer Key)

October 5, 2019

Q141. ‘उस जगह एक सभा होने जा रही है।’ –
रेखांकित पद में कौन सा परसर्ग है?
(A) करण
(B) अधिकरण
(C) संप्रदान
(D) अपादान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q142. ‘देखा गया हो’ – क्रिया के किस पक्ष का उदाहरण है?
(A) संदिग्ध वर्तमान
(B) संभाव्य वर्तमान
(C) संदिग्ध भूत
(D) संभाव्य भूत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q143. ‘उसने अपने को निर्दोष घोषित किया।’ –
इस सरल वाक्य के मिश्र वाक्य का रूप निम्नलिखित में से कौन सा है?
(A) उसने कहा कि मैं निदोष हूँ।
(B) उसने कहा और वह निर्दोष घोषित हुआ।
(C) उसने कहा कि उसे निर्दोष घोषित किया जाए।
(D) उसने कहा कि मैं अपने को निर्दोष घोषित कर रहा हूँ।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q144. विराम चिह के प्रयोग की दृष्टि से निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य सही नहीं है?
(A) वह दूर से, बहुत दूर से, आ रहा है।
(B) सुनो, सुनो, वह गा रही है।
(C) नहीं, नहीं, ऐसा कभी नहीं हो सकता।
(D) क्रोध, चाहे जैसा भी हो, मनुष्य को दुर्बल बनाता है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q145. ‘एड़ियाँ रगड़ना’ मुहावरे का सही अर्थ क्या होगा?
(A) एड़ियाँ साफ करना
(B) परिश्रम करना
(C) बहुत दौड़-धूप करना
(D) परेशान करना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q146. ‘सावन हरे न भादों सूखे’ – लोकोक्ति का सही अर्थ क्या है?
(A) सावन में हरा और भादों में सूखा
(B) न सावन में हरा, न भादों में सूखा
(C) असंभव बात
(D) सदा एक सी दशा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q147. हिंदी साहित्य के इतिहास के किस काल को वीरगाथा काल भी कहा गया है?
(A) आदिकाल
(B) भक्तिकाल
(C) रीतिकाल
(D) आधुनिक काल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q148. निम्नलिखित में से कौन सी रचना तुलसीदास की नहीं है?
(A) रामचरितमानस
(B) गीतावली
(C) श्रीकृष्णगीतावली
(D) भक्तमाल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q149. हिंदी का प्रथम समाचार पत्र कौन सा था?
(A) कवि वचन सुधा
(B) उदंत मार्तण्ड
(C) हरिचंद्र पत्रिका
(D) सरस्वती

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q150. हिंदी की मूल उत्पत्ति किससे मानी गई है?
(A) मागधी अपभ्रंश
(B) अर्द्धमागधी अपभ्रंश
(C) खस अपभ्रंश
(D) शौरसेनी अपभ्रंश

Show Answer/Hide

Answer – (D)

 

Read Also :

Read Related Posts

 

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop