(प्र. सं. 21 – 25) दण्ड आरेख का अध्ययन किजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
21. 2000 से 2001 में विक्रय में प्रतिशत कमी थी
(A) 28%
(B) 15%
(C) 22%
(D) 18%
Show Answer/Hide
22. सभी वर्षों में सेलुलर फोन के औसत विक्रय से 2000 में सेलुलर फोन के विक्रय का अनुपात कितना है?
(A) 50 : 24
(B) 56 : 53
(C) 3 : 4
(D) 67 : 50
Show Answer/Hide
23. वर्ष 2002 और 1999 के लिए सेलुलर फोन के विक्रय में अन्तर है
(A) 10000
(B) 20000
(C) 12000
(D) 15000
Show Answer/Hide
24. सभी वर्षों में सेलुलर फोन के औसत विक्रय की तुलना में कितने वर्षों में सेलुलर फोन का विक्रय अधिक है ?
(A) 2
(B) 1
(C) 3
(D) 4
Show Answer/Hide
25. वर्ष 1999 और 2001 में सेललर फोन के विक्रय का योग किस वर्ष के विक्रय के बराबर है ?
(A) 2002
(B) 2000
(C) 1997
(D) 1994
Show Answer/Hide
भाग 2 – सामान्य ज्ञान
26. आपकी कक्षा में आपके बगल में बैठा आपका एक सबसे अच्छा दोस्त अचानक बीमार पड़ जाता है. उसे तेज बुखार है, और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत करता है, आप
(A) डर के मारे वहाँ से निकल जाएँगे, कि कहीं आप भी बीमार न पड़ जाएँ।
(B) स्कूल के अधिकारियों को सूचित करते हैं ताकि तत्काल उपाय किए जा सकें और आप उसके माता-पिता को भी सूचित करेंगे।
(C) उसके माता-पिता को सूचित करेंगे ताकि वे आकर उसे स्कूल से ले जा सकें ।
(D) स्कूल अधिकारियों को सूचित करेंगे और उसका स्थान परिवर्तित करने के लिए कहेंगे।
Show Answer/Hide
27. स्पष्ट संदेश भेजने के लिए महत्त्वपूर्ण लिखना, बोलना, पढ़ना और शारीरिक हाव-भाव जैसे कौशल ______ कहलाते हैं।
(A) संप्रेषण कौशल
(B) विश्वास निर्माण कौशल
(C) प्रबंधन कौशल
(D) निर्णय लेने का कौशल
Show Answer/Hide
28. परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले, आपके पछि बैठने वाला आपका मित्र आपको ऐसे बैठने के लिए कहता है कि वह उन उत्तरों की नकल कर सके जो उसे नहीं आते
(A) आप उपकृत करेंगे क्योंकि वह आपका सबसे अच्छा दोस्त है।
(B) अपने दोस्त को विनम्रता से बताएंगे कि आप मदद नहीं कर पाएंगे क्योंकि आपको पकड़े जाने और दंडित होने का डर है।
(C) आप शिक्षक से शिकायत करेंगे कि वह आपको परेशान कर रहा है और उसे दंडित करवाएंगे।
(D) आप लिखना जारी रखेंगे जैसे कि आपने उसकी बात सुनी ही ना हो।
Show Answer/Hide
29. निम्न में से कौन सा लॉजिक बम के लिए सही है ?
(A) यह घुसपैठियों द्वारा मालवेयर में अन्तर्विष्ट कोड है।
(B) ये सभी
(C) इसे निश्चित फाईल की उपस्थिति / अनुपस्थिति द्वारा, अथवा विशिष्ट तारीख / समय पर ट्रिगर किया जा सकता है।
(D) यह निष्क्रिय पड़ा रहता है जब तक पूर्वपरिभाषित अवस्था प्राप्त नहीं हो जाती है।
Show Answer/Hide
30. किसे आधुनिक कम्प्यूटर का जनक माना जाता है ?
(A) बिल गेट्स
(B) सुन्दर पिचाई
(C) चार्ल्स बाबेज
(D) स्टीव जॉब्स
Show Answer/Hide
31. निम्न में से कौन सा ब्लॉक डिवाइस नहीं है ?
(A) CD ROM
(B) RAM
(C) फ्लॉपी डिस्क
(D) हार्ड डिस्क
Show Answer/Hide
32. SSD का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) स्टेट सिक्वेंस ड्राइव
(B) स्टेट सॉलिड ड्राइव
(C) सॉलिड स्टेट ड्राइव
(D) सिक्वेंस स्टेट ड्राइव
Show Answer/Hide
33. इन्टरनेट में प्रोसेस-टू-प्रोसेस संचार के लिए निम्न में से कौन से प्रोटोकोल प्रयोग होते हैं ?
(A) नेटवर्क लेयर प्रोटोकोल
(B) डाटा-लिंक लेयर प्रोटोकोल
(C) एप्लीकेशन लेयर प्रोटोकोल
(D) ट्रांसपोर्ट लेयर प्रोटोकोल
Show Answer/Hide
34. निम्न में से क्या वायरलेस संचार की गुणवत्ता को प्रभावित नहीं करता है ?
(A) संकेत क्षीणन
(B) बहुपाथ फैडिंग
(C) अवशोषण
(D) संयोजन
Show Answer/Hide
35. निम्न में से कौन सी निम्न पॉवर, लोकल एरिया वायरलेस संचार तकनीक है ?
(A) ब्लूटूथ
(B) वाई-मैक्स
(C) ईथरनेट
(D) सेलुलर नेटवर्क
Show Answer/Hide
36. वह उद्योग जो खनिजों का उपयोग कच्चे माल के तौर पर करते हैं, कहलाते हैं :
(A) खनिज-आधारित उद्योग
(B) मूल (बेसिक) उद्योग
(C) वन-आधारित उद्योग
(D) कृषि-आधारित उद्योग
Show Answer/Hide
37. निम्न में से कौन सा CRT का पूर्ण रूप है ?
(A) सर्किट रे ट्रांसमिशन
(B) कैथोड रे ट्रांसमिशन
(C) सर्किट रे ट्यूब
(D) कैथोड रे ट्यूब
Show Answer/Hide
38. निम्न में से क्या BIOS की भूमिका का वर्णन करता है ?
(A) गतिक, अन्योन्यक्रिया वेब सर्वर एप्लीकेशनों के सृजन में इसका प्रयोग होता है।
(B) यह एक प्रोग्राम है जो ROM से निष्पादित … होता है जब कम्प्यूटर चालू होता है।
(C) डाटा को ग्राफीय रूप में निरूपित करने के लिए इसका प्रयोग होता है।
(D) मोबाइल हस्त-धारित डिवाइसों के लिए यह एक असतत ऑपरेटिंग सिस्टम है।
Show Answer/Hide
39. भंशोत्थ पर्वतों में निम्नतर खण्ड होते हैं :
(A) हिमनद
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) हॉर्स्ट
(D) द्रोणिका
Show Answer/Hide
40. लौह अयस्क की महत्त्वपूर्ण खदान कुद्रेमुख है.
(A) आंध्र प्रदेश में
(B) मध्य प्रदेश
(C) केरल में
(D) कर्नाटक में
Show Answer/Hide