भाग – 2 सामान्य हिंदी
151. ‘बालक इस पुस्तकालय में पढ़ रहा है।’ वाक्य में …………………. क्रिया है।
(A) संयुक्त
(B) सहायक
(C) अकर्मक
(D) सकर्मक
Show Answer/Hide
152. ‘दृश्य बहुत ही मनोरम था।’ वाक्य के रेखांकित शब्द का विशेषण भेद है –
(A) गुणवाचक विशेषण
(B) परिमाणवाचक विशेषण
(C) संख्यावाचक विशेषण
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
153. माधवी अत्यंत सुंदर गाती है। रेखांकित शब्द है –
(A) संज्ञा
(B) संबंधबोधक
(C) समुच्चबोधक
(D) क्रियाविशेषण
Show Answer/Hide
154. ‘उत्’ से निर्मित शब्द है –
(A) अवकाश
(B) अपकार
(C) उच्चारण
(D) अध्ययन
Show Answer/Hide
155. ‘बच्चा’ में ‘पन’ प्रत्यय जोड़ने से निर्मित शब्द है –
(A) बच्चापन
(B) बचावन
(C) बचावपन
(D) बचपन
Show Answer/Hide
156. ‘बादल घिर आए और बारिश होने लगी।’ रचना की दृष्टि से वाक्य है –
(A) सरल
(B) आज्ञावाचक
(C) निषेधवाचक
(D) संयुक्त
Show Answer/Hide
157. ‘कमल के फूल पर भौरे मँडराते हैं।’ वाक्य के रेखांकित शब्द का पर्यायवाची नहीं है –
(A) मधुकर
(B) मधुप
(C) जलज
(D) भ्रमर
Show Answer/Hide
158. ‘श्याम को भगवान पर जितनी अनुरक्ति है, उसकी पत्नी की उतनी ही भगवान पर …………….थी।’ रेखांकित शब्द के विपरीत अर्थ वाले शब्द से रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए।
(A) क्रोध
(B) रिक्ति
(C) ग्लानि
(D) विरक्ति
Show Answer/Hide
159. ‘आज आकाश में …………….छाए हैं।’ रिक्त स्थान की पूर्ति उचित शब्द से कीजिए।
(A) जलज
(B) जलधि
(C) जलद
(D) नीरज
Show Answer/Hide
160. ‘पैसे से मनुष्य की जीवन जीने की इच्छा बलवती होती है।’ रेखांकित वाक्यांश के लिए एक शब्द है –
(A) जिजीविषा
(B) चतुरानन
(C) जीविका
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
161. ‘इस विद्यालय में दाखिला मिलना टेढ़ी खीर है।’ रेखांकित मुहावरे का सही अर्थ है –
(A) कठिन कार्य होना
(B) आसान कार्य होना
(C) प्रयत्नशील होना
(D) असंभव कार्य होना
Show Answer/Hide
162. ‘मैं श्रीरामचन्द्र जी के चरणकमल की वन्दना करती हूँ’ रेखांकित शब्द किस समास का उदाहरण है ?
(A) कर्मधारय
(B) द्विगु
(C) द्वन्द्व
(D) अव्ययीभाव
Show Answer/Hide
163. ‘गंगातट’ पर कुछ लोग भजन कर रहे थे।’ रेखांकित शब्द में कौन-सा समास है ?
(A) द्वन्द्व
(B) तत्पुरुष
(C) कर्मधारय
(D) अव्ययीभाव
Show Answer/Hide
164. ‘भौरा’ का सही पर्यायवाची शब्द बताइए।
(A) कुंज
(B) आली
(C) भ्रमर
(D) खद्योत
Show Answer/Hide
165. ‘नीली कमीज़ वाले छात्र को यह कलम दे दो।’ रचना के आधार पर वाक्य का सही भेद पहचानिए।
(A) सरल वाक्य
(B) संयुक्त वाक्य
(C) मिश्र वाक्य
(D) आज्ञावाचक वाक्य
Show Answer/Hide
166. वर्तनी की दृष्टि से कौन-सा शब्द सही है ?
(A) स्वातंत्रय
(B) स्वातंत्र्य
(C) स्वतंत्र्य
(D) स्वातंतृय
Show Answer/Hide
167. सघोष वर्ण कौन-सा है ?
(A) प
(B) थ
(C) ब
(D) श
Show Answer/Hide
168. उष्म व्यंजन कौन-सा है ?
(A) ह
(B) ल
(C) म
(D) ज़
Show Answer/Hide
169. ‘सूर्योदय’ का संधि-विच्छेद होगा –
(A) सूर्य + उदय
(B) सूर्य + ऊदय
(C) सूरज + उदय
(D) सुरज + ऊदय
Show Answer/Hide
170. तत्सम शब्द है –
(A) अमृत
(B) माता
(C) काठ
(D) आँचल
Show Answer/Hide
171. शुद्ध वाक्य चुनिए –
(A) वाह ! कितना सुंदर दृश्य हैं।
(B) वाह ! कितना सुंदर दृश्य है।
(C) ‘वाह’ कितना सुंदर दृश्य है।
(D) वाह ? कितना सुंदर दृश्य है।
Show Answer/Hide
172. ‘गोदान’ के रचयिता हैं –
(A) रवींद्रनाथ टैगोर
(B) यशपाल
(C) मुंशी प्रेमचंद
(D) केशवदास
Show Answer/Hide
173. ‘स्वतंत्रता सबको प्यारी होती है।’ वाक्य के रेखांकित शब्द का संज्ञा भेद है –
(A) जातिवाचक संज्ञा
(B) भाववाचक संज्ञा
(C) गुणवाचक संज्ञा
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
174. ‘शीला अपने कपडे स्वयं धोती है।’ रेखांकित शब्द सर्वनाम शब्द का उचित भेद है –
(A) पुरुषवाचक सर्वनाम
(B) निजवाचक सर्वनाम
(C) निश्चयवाचक सर्वनाम
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
175. ‘आजकल भारत की जनता भी अधिकाधिक शिक्षित हो गई है।’ रेखांकित शब्द का वचन है –
(A) एकवचन
(B) बहुवचन
(C) द्विवचन
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|