UPSSSC Lower Subordinate II 2018 Exam Paper

UPSSSC Lower Subordinate II 2018 Exam Paper

121. यदि किसी वर्ग के विकर्ण की लंबाई 6√2 सेमी. है, तो इसका क्षेत्रफल कितना होगा ?
(A) 24 सेमी2
(B) 36 सेमी2
(C) 72 सेमी2
(D) 24√2 सेमी2

Show Answer/Hide

उत्तर –  B

122. यदि , तो का मान ज्ञात कीजिए।
(A) 27
(B) 1
(C) -1
(D) 0

Show Answer/Hide

उत्तर –  D

123. ΔABC में, O लंब केंद्र है और ㄥBOC = 80°, तो ㄥBAC का माप क्या होगा ?
(A) 90°
(B) 80°
(C) 100°
(D) 120°

Show Answer/Hide

उत्तर –  C

124. यदि 11√n = √112 + √343, तो n का मान क्या होगा ?
(A) 11
(B) 13
(C) 7
(D) 3

Show Answer/Hide

उत्तर –  C

125. दो दिनों में A, B और C मिलकर 1/2 काम पूरा कर सकते हैं और अगले 2 दिनों में B और C मिलकर 3/10 कार्य पूरा कर सकते हैं। तब A अकेला समस्त काम कितने दिन में पूरा कर सकता है ?
(A) 10 दिन
(B) 12 दिन
(C) 14 दिन
(D) 15 दिन

Show Answer/Hide

उत्तर –  A

126. निम्न संख्याओं में से कौन-सी संख्या 99 से पूरी तरह से विभाज्य है ?
(A) 51579
(B) 51557
(C) 55036
(D) 49984

Show Answer/Hide

उत्तर –  A

127. प्रभात ने 12 दिन में एक काम का 1/2 भाग पूरा कर लिया है। संतोष बचा हुआ काम 6 दिन में पूरा करता है। दोनों मिलकर यह काम कितने दिनों में पूरा कर सकते हैं ?
(A) 12 दिन
(B) 4 दिन
(C) 8 दिन
(D) 16 दिन

Show Answer/Hide

उत्तर –  C

128. रुचिर 20 कि.मी./घंटा की गति से चलकर और रुकमा 25 कि.मी./घंटा की गति से साइकिल चलाते हुए एक दूसरे की तरफ आते हैं। यदि वे 48 मिनट के बाद मिलते हैं, तो शुरुआत में उनके बीच कितनी दूरी थी ?
(A) 54 कि.मी.
(B) 45 कि.मी.
(C) 36 कि.मी.
(D) 27 कि.मी.

Show Answer/Hide

उत्तर –  C

129. यदि 2apq = (p + q)2 – (p – q)2,तो a का मान क्या है ?
(A) 2
(B) 1
(C) 4
(D) 8

Show Answer/Hide

उत्तर –  A

130. x का मान क्या होगा, जिससे व्यंजक 8x + 12 और 14x – 6 बराबर हो जाए ?
(A) 1
(B) 3
(C) 6
(D) 9

Show Answer/Hide

उत्तर –  B

131. 3 (6 – 2x) का वर्ग क्या है ?
(A) 12x2 – 72x +108
(B) 4x2 – 24x – 36
(C) 108 – 72x – 12x2
(D) 36x2 – 216x + 324

Show Answer/Hide

उत्तर –  D

132. यदि एक दुकानदार 450 रुपए में एक वस्तु बेचता है, जो 600 रुपए के रूप में चिह्नित है, तो वह कितने छूट की पेशकश कर रहा है ?
(A) 33.33 प्रतिशत
(B) 25 प्रतिशत
(C) 20 प्रतिशत
(D) 30 प्रतिशत

Show Answer/Hide

उत्तर –  B

133. 648 किमी. की यात्रा करने के लिए, एक एक्सप्रेस ट्रेन राजधानी से 12 घंटे अधिक लेती है यदि एक्सप्रेस ट्रेन की गति दोगुनी कर दी जाती है, तो वह राजधानी की तुलना में 6 घंटे कम समय लेती है। राजधानी की गति क्या है ?
(A) 36 किमी./घंटा
(B) 18 किमी./घंटा
(C) 45 किमी./घंटा
(D) 27 किमी./घंटा

Show Answer/Hide

उत्तर –  D

134. एक कार 70 कि.मी./घंटा से एक निश्चित दूरी तय करती है और 30 कि.मी./घंटा से वापस आती है। इस पूरी यात्रा की औसत गति का पता लगाएँ।
(A) 42 कि.मी./घंटा
(B) 50 कि.मी./घंटा
(C) 34 कि.मी./घंटा
(D) 58 कि.मी./घंटा

Show Answer/Hide

उत्तर –  A

135. किसी दो अंकों की संख्या का दहाई अंक इकाई अंक से 7 अधिक है। यदि हम संख्या में 63 घटाएं, तो प्राप्त नई संख्या अंकों को अदला-बदली कर बनी है। संख्या का पता लगाएँ।
(A) 81
(B) 18
(C) 62
(D) 26

Show Answer/Hide

उत्तर –  A

136. ऐसी दो संख्याएँ पता करो, जिनका माध्य अनुपात 16 है और तृतीय अनुपात 1024 है।
(A) 4 और 32
(B) 4 और 64
(C) 8 और 64
(D) 8 और 32

Show Answer/Hide

उत्तर –  B

137. एक ऐसे चाप की लंबाई निकालें, जिसका केन्द्रीय कोण 45. है और वृत्त की त्रिज्या 28 सेमी. है ?
(A) 11 सेमी.
(B) 33 सेमी.
(C) 44 सेमी.
(D) 22 सेमी.

Show Answer/Hide

उत्तर –  D

138. यदि (9 – 3x) – (17x – 10) = 1, तो x का मान है
(A) 1
(B) -1
(C) 9/10
(D) -9/10

Show Answer/Hide

उत्तर –  C

139. A किसी काम को 30 दिन में कर सकता है जबकि B उसी काम को 40 दिन में कर सकता है। A और B मिलकर उस काम को कितने दिन में कर सकते हैं ?
(A) दिन
(B) दिन
(C) दिन
(D) 70 दिन

Show Answer/Hide

उत्तर –  C

140. 16800 में से न्यूनतम कौन-सी संख्या घटाई जाए कि वह एक पूर्ण वर्ग बन जाए ?
(A) 169
(B) 219
(C) 159
(D) 249

Show Answer/Hide

उत्तर –  C

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!