121. यदि किसी वर्ग के विकर्ण की लंबाई 6√2 सेमी. है, तो इसका क्षेत्रफल कितना होगा ?
(A) 24 सेमी2
(B) 36 सेमी2
(C) 72 सेमी2
(D) 24√2 सेमी2
Show Answer/Hide
122. यदि , तो का मान ज्ञात कीजिए।
(A) 27
(B) 1
(C) -1
(D) 0
Show Answer/Hide
123. ΔABC में, O लंब केंद्र है और ㄥBOC = 80°, तो ㄥBAC का माप क्या होगा ?
(A) 90°
(B) 80°
(C) 100°
(D) 120°
Show Answer/Hide
124. यदि 11√n = √112 + √343, तो n का मान क्या होगा ?
(A) 11
(B) 13
(C) 7
(D) 3
Show Answer/Hide
125. दो दिनों में A, B और C मिलकर 1/2 काम पूरा कर सकते हैं और अगले 2 दिनों में B और C मिलकर 3/10 कार्य पूरा कर सकते हैं। तब A अकेला समस्त काम कितने दिन में पूरा कर सकता है ?
(A) 10 दिन
(B) 12 दिन
(C) 14 दिन
(D) 15 दिन
Show Answer/Hide
126. निम्न संख्याओं में से कौन-सी संख्या 99 से पूरी तरह से विभाज्य है ?
(A) 51579
(B) 51557
(C) 55036
(D) 49984
Show Answer/Hide
127. प्रभात ने 12 दिन में एक काम का 1/2 भाग पूरा कर लिया है। संतोष बचा हुआ काम 6 दिन में पूरा करता है। दोनों मिलकर यह काम कितने दिनों में पूरा कर सकते हैं ?
(A) 12 दिन
(B) 4 दिन
(C) 8 दिन
(D) 16 दिन
Show Answer/Hide
128. रुचिर 20 कि.मी./घंटा की गति से चलकर और रुकमा 25 कि.मी./घंटा की गति से साइकिल चलाते हुए एक दूसरे की तरफ आते हैं। यदि वे 48 मिनट के बाद मिलते हैं, तो शुरुआत में उनके बीच कितनी दूरी थी ?
(A) 54 कि.मी.
(B) 45 कि.मी.
(C) 36 कि.मी.
(D) 27 कि.मी.
Show Answer/Hide
129. यदि 2apq = (p + q)2 – (p – q)2,तो a का मान क्या है ?
(A) 2
(B) 1
(C) 4
(D) 8
Show Answer/Hide
130. x का मान क्या होगा, जिससे व्यंजक 8x + 12 और 14x – 6 बराबर हो जाए ?
(A) 1
(B) 3
(C) 6
(D) 9
Show Answer/Hide
131. 3 (6 – 2x) का वर्ग क्या है ?
(A) 12x2 – 72x +108
(B) 4x2 – 24x – 36
(C) 108 – 72x – 12x2
(D) 36x2 – 216x + 324
Show Answer/Hide
132. यदि एक दुकानदार 450 रुपए में एक वस्तु बेचता है, जो 600 रुपए के रूप में चिह्नित है, तो वह कितने छूट की पेशकश कर रहा है ?
(A) 33.33 प्रतिशत
(B) 25 प्रतिशत
(C) 20 प्रतिशत
(D) 30 प्रतिशत
Show Answer/Hide
133. 648 किमी. की यात्रा करने के लिए, एक एक्सप्रेस ट्रेन राजधानी से 12 घंटे अधिक लेती है यदि एक्सप्रेस ट्रेन की गति दोगुनी कर दी जाती है, तो वह राजधानी की तुलना में 6 घंटे कम समय लेती है। राजधानी की गति क्या है ?
(A) 36 किमी./घंटा
(B) 18 किमी./घंटा
(C) 45 किमी./घंटा
(D) 27 किमी./घंटा
Show Answer/Hide
134. एक कार 70 कि.मी./घंटा से एक निश्चित दूरी तय करती है और 30 कि.मी./घंटा से वापस आती है। इस पूरी यात्रा की औसत गति का पता लगाएँ।
(A) 42 कि.मी./घंटा
(B) 50 कि.मी./घंटा
(C) 34 कि.मी./घंटा
(D) 58 कि.मी./घंटा
Show Answer/Hide
135. किसी दो अंकों की संख्या का दहाई अंक इकाई अंक से 7 अधिक है। यदि हम संख्या में 63 घटाएं, तो प्राप्त नई संख्या अंकों को अदला-बदली कर बनी है। संख्या का पता लगाएँ।
(A) 81
(B) 18
(C) 62
(D) 26
Show Answer/Hide
136. ऐसी दो संख्याएँ पता करो, जिनका माध्य अनुपात 16 है और तृतीय अनुपात 1024 है।
(A) 4 और 32
(B) 4 और 64
(C) 8 और 64
(D) 8 और 32
Show Answer/Hide
137. एक ऐसे चाप की लंबाई निकालें, जिसका केन्द्रीय कोण 45. है और वृत्त की त्रिज्या 28 सेमी. है ?
(A) 11 सेमी.
(B) 33 सेमी.
(C) 44 सेमी.
(D) 22 सेमी.
Show Answer/Hide
138. यदि (9 – 3x) – (17x – 10) = 1, तो x का मान है
(A) 1
(B) -1
(C) 9/10
(D) -9/10
Show Answer/Hide
139. A किसी काम को 30 दिन में कर सकता है जबकि B उसी काम को 40 दिन में कर सकता है। A और B मिलकर उस काम को कितने दिन में कर सकते हैं ?
(A) दिन
(B) दिन
(C) दिन
(D) 70 दिन
Show Answer/Hide
140. 16800 में से न्यूनतम कौन-सी संख्या घटाई जाए कि वह एक पूर्ण वर्ग बन जाए ?
(A) 169
(B) 219
(C) 159
(D) 249
Show Answer/Hide