UPSSSC Junior Assistant Exam Paper - 29 June 2025 (Answer Key)

UPSSSC Junior Assistant Exam Paper – 29 June 2025 (Answer Key)

June 29, 2025

61. भारतीय संविधान के अनुच्छेदों का उनके प्रावधानों के साथ मिलान कीजिए:

सूची I (अनुच्छेद संख्या)  सूची II (प्रावधान)
a. अनुच्छेद 14  i. धार्मिक कार्यों के प्रबंध की स्वतंत्रता
b. अनुच्छेद 21  ii. विधि के समक्ष समता
c. अनुच्छेद 26  iii. प्राण और दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण
d. अनुच्छेद 44  iv. नागरिकों के लिए एक समान सिविल संहिता

सही विकल्प चुनिए:
(A) a-iii, b-i, c-ii, d-iv
(B) a-ii, b-i, c-iii, d-iv
(C) a-i, b-ii, c-iv, d-iii
(D) a-ii, b-iii, c-i, d-iv
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

62. गरीबी के आकलन की प्रकृति की समीक्षा करने के लिए दिसम्बर 2005 में योजना आयोग द्वारा गठित विशेषज्ञ समूह की अध्यक्षता किसने की?
(A) प्रो. सुरेश डी. तेंदुलकर
(B) डॉ. मोंटेक सिंह अहलूवालिया
(C) डॉ. अमर्त्य सेन
(D) डॉ. सी. रंगराजन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

63. निम्नलिखित में से किस भारतीय भाषा को 92वें संविधान संशोधन अधिनियम के तहत भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में नहीं जोड़ा गया था?
(A) संथाली
(B) डोगरी
(C) मैथिली
(D) बोडो
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (E)

64. 2023 में आयोजित किस अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन में वैश्विक जलवायु नीति को आकार देने में भारत की सक्रिय भागीदारी देखी गई, विशेष रूप से पेरिस समझौते और विकासशील देशों के लिए जलवायु वित्तपोषण के संबंध में?
(A) संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP28) 2023
(B) संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP26) 2021
(C) ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2023
(D) G7 शिखर सम्मेलन 2023
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

65. रेल बजट 2016 – 2017 में शुरू की गई किस पहल का उद्देश्य गति प्रतिबंधों को हटाकर और पारंपरिक ट्रेनों को एमईएमयू/डीईएमयू से बदलकर ट्रेन की गति बढ़ाना है?
(A) स्मार्ट ट्रेन सिस्टम
(B) डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर
(C) तेजस एक्सप्रेस परियोजना
(D) मिशन रफ़्तार
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

66. MAC एड्रेस के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(A) यह एक पासवर्ड है जिसका उपयोग वाई-फाई नेटवर्क को सुरक्षित करने के लिए किया जाता है।
(B) यह उपयोगकर्ता द्वारा डिवाइस को दिया गया सीरियल नंबर है।
(C) यह वायरलेस में प्रयुक्त एक प्रकार का एन्क्रिप्शन है।
(D) यह निर्माता द्वारा प्रत्येक डिवाइस को दी गई एक विशिष्ट पहचान है।
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

67. कौन-सा उपकरण होम नेटवर्क पर एकाधिक उपकरणों द्वारा पहुँच वाला केंद्रीकृत स्टोरेज प्रदान करता है?
(A) राउटर
(B) HDMI स्प्लिटर
(C) मॉडेम
(D) नेटवर्क अटैच्ड स्टोरेज
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

68. दी गई भंडारण प्रौद्योगिकियों (सूची I) को उनकी विशिष्ट विशेषताओं (सूची II) से मिलाइए:

सूची I (भंडारण प्रौद्योगिकी)  सूची II (विशेषता)
a. EEPROM  i. मैकेनिकल मूविंग पार्ट्स, मैग्नेटिक स्टोरेज
b. NVMe  ii. फास्ट वोलेटाइल मेमोरी जिसे लगातार रिफ्रेश की आवश्यकता होती है
c. HDD  iii. पीसीआई एक्सप्रेस बस को एसएसडी से सर्वर स्टोरेज से जोड़ता है
d. DRAM  iv. विद्युतीय रूप से मिटाने योग्य और प्रोग्राम-योग्य

कूट :
(A) a-iii, b-iv, c-ii, d-i
(B) a-iv, b-iii, c-ii, d-i
(C) a-ii, b-i, c-iv, d-iii
(D) a-iv, b-iii, c-i, d-ii
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

69. अभिकथन (A) : IPv6 को IPv4 को प्रतिस्थापित करने के लिए प्रवर्तित किया गया था।
कारण (R) : IPv4 इंटरनेट के विकास के अनुरूप पर्याप्त IP एड्रेस उपलब्ध नहीं करा पाया।
विकल्प :
(A) अभिकथन (A) और कारण (R) दोनों सही हैं, परंतु कारण (R), अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं करता है।
(B) अभिकथन (A) सही है, परंतु कारण (R) गलत है।
(C) अभिकथन (A) गलत है, परंतु कारण (R) सही है।
(D) अभिकथन (A) और कारण (R) दोनों सही हैं, और कारण (R) अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण करता है।
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

70. भंडारण क्षमता इकाइयाँ (सूची I) को उनके सही साइज़ (सूची II) से मिलाइए:
सूची I (भंडारण क्षमता इकाई) सूची II (साइज़)
a. किलोबाइट i. 1024 बाइट्स
b. गीगाबाइट ii. 1024 एमबी
c. टेराबाइट iii. 1024 केबी
d. मेगाबाइट iv. 1024 जीबी
कूट :
(A) a-iv, b-iii, c-ii, d-i
(B) a-i, b-ii, c-iv, d-iii
(C) a-ii, b-i, c-iv, d-iii
(D) a-iii, b-iv, c-i, d-ii
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop