UPSSSC Junior Assistant Exam Paper - 29 June 2025 (Answer Key)

UPSSSC Junior Assistant Exam Paper – 29 June 2025 (Answer Key)

June 29, 2025

51. किस भारतीय वैज्ञानिक को परमाणु विज्ञान में उनके योगदान के लिए जाना जाता है और उन्हें अकसर ‘भारतीय परमाणु कार्यक्रम का जनक’ कहा जाता है?
(A) होमी जे. भाभा
(B) सी.एन.आर. राव
(C) सत्येन्द्र नाथ बोस
(D) विक्रम साराभाई
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

52. मध्य भारत में सतनामी आंदोलन की स्थापना किसने की थी?
(A) दादू दयाल
(B) हरिदास
(C) घासीदास
(D) कबीर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

53. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रयुक्त मौद्रिक नीति का मात्रात्मक उपकरण नहीं है?
(A) वैधानिक तरलता अनुपात
(B) खुला बाजार परिचालन
(C) नैतिक प्रत्यायन
(D) नकद आरक्षित अनुपात
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

54. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी का उद्गम अमरकंटक पठार से होता है?
(A) नर्मदा
(B) बैतरणी
(C) ताप्ती
(D) गोदावरी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

55. निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं ?
I. भारत में वर्तमान में 7 केंद्रशासित प्रदेश (संघ राज्यक्षेत्र) हैं।
II. केंद्रशासित प्रदेशों को राष्ट्रपति द्वारा, इनके द्वारा नियुक्त प्रशासक के माध्यम से, प्रशासित किया जाता है।
III. लद्दाख का गठन 31 अक्टूबर, 2019 को एक अलग केंद्रशासित प्रदेश के रूप में किया गया था।
IV. चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी के रूप में कार्य करता है।
विकल्प :
(A) केवल II, III और IV
(B) I, II, III और IV
(C) केवल I, II और III
(D) केवल I
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

56. भारतीय रिज़र्व बैंक के आय पहचान और परिसंपत्ति वर्गीकरण (आईआरएसी) के विवेकपूर्ण मानदंडों के तहत, वह अवधि कितनी है जिसके बाद कोई भुगतान नहीं किए जाने पर ऋण को गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) के रूप में वर्गीकृत किया जाता है?
(A) 120 दिन
(B) 360 दिन
(C) 180 दिन
(D) 90 दिन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

57. भारत का राष्ट्रीय ध्वज भारतीय ध्वज संहिता, 2002 द्वारा शासित है। राष्ट्रीय ध्वज की लंबाई और चौड़ाई का अनुपात क्या है?
(A) 4 : 3
(B) 6 : 5
(C) 7 : 5
(D) 3 : 2
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

58. निम्नलिखित का मिलान कीजिए:

सूची I (पुरस्कार विजेता)  सूची II (पुरस्कार श्रेणी और क्षेत्र)
a. चौधरी चरण सिंह  i. भारत रत्न
b. डॉ. विजयंतीमाला बाली  ii. पद्म विभूषण – कला
c. न्यायमूर्ति एम. फातिमा बीवी (मरणोपरांत)  iii. भारत ज्योति पुरस्कार
d. श्री बदरप्पन  iv. पद्म श्री – कला

सही विकल्प चुनिए:
(A) a-ii, b-iii, c-i, d-iv
(B) a-i, b-iii, c-ii, d-iv
(C) a-iv, b-ii, c-iii, d-i
(D) a-i, b-ii, c-iii, d-iv
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

59. संसदीय कार्य मंत्रालय के आधिकारिक दिशानिर्देशों के अनुसार, युवा संसद ‘किशोर सभा’ (कक्षा IX – XII के लिए) के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?
(A) प्रत्येक सत्र में लगभग 50 – 55 छात्र प्रतिभागी शामिल हो सकते हैं।
(B) चर्चा किए जाने वाले विषयों में विवादास्पद मुद्दों से बचना चाहिए।
(C) भागीदारी प्रति वर्ष प्रति संस्थान केवल एक सत्र तक ही सीमित है।
(D) यह युवा संसद वेब पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित किया जाता है।
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

60. निम्नलिखित में से कौन-सी भारतीय भाषाओं के बीच वास्तविक-समय अनुवाद प्रदान करने के लिए MeitY द्वारा शुरू की गई AI-संचालित पहल है?
(A) ईसंजीवनी
(B) भाशिनी
(C) भाषा संगम
(D) इंडियाएआई
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop