UPSSSC Junior Assistant Exam Paper - 29 June 2025 (Answer Key)

UPSSSC Junior Assistant Exam Paper – 29 June 2025 (Answer Key)

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित UPSSSC Junior Assistant (कनिष्ठ सहायक) की भर्ती परीक्षा 29 जून 2025 को संपन्न हुई। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Question Paper With Answer Key) के साथ यहाँ पर उपलब्ध है।

Uttar Pradesh Subordinate Commission (UPSSSC) Conduct UPSSSC Junior Assistant (Kanishth Sahayak) Exam on 29 June, 2025. This Exam Paper Available Here with Answer Key. 

परीक्षा कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant)
विषय सामान्य अध्ययन (General Knowledge)
परीक्षा तिथि
29 June, 2025
कुल प्रश्न  100
पेपर सेट  DG3

UPSSSC Junior Assistant (कनिष्ठ सहायक) Exam 2025
(Answer Key)

1. निम्नलिखित विकल्पों में से कौन-सा विकल्प ‘पूर्वी हिन्दी’ से मेल नहीं खाता है ?
(A) बघेली
(B) छत्तीसगढ़ी
(C) ब्रज
(D) अवधी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. ‘विवेकानंद जी का व्यक्तित्व अत्यंत प्रभावशाली था।’ इसमें ‘व्यक्तित्व’ शब्द संज्ञा का कौन-सा भेद दर्शाता है ?
(A) भाववाचक
(B) समूहवाचक
(C) जातिवाचक
(D) व्यक्तिवाचक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. ‘हँसना’ शब्द में चन्द्रबिन्दु का प्रयोग होता है। इसमें चन्द्रबिन्दु है:
(A) अनुनासिक
(B) अयोगवाह
(C) निरनुनासिक
(D) नासिक्य
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. ‘एला’, ‘पर्यंक’ व ‘मशक’ शब्दों का सही तद्भव विकल्प है :
(A) इलायची, पलंग, मक्खी
(B) इलायची, पलंग, मच्छर
(C) मसाला, पलंग, मच्छर
(D) आज, पर्यंत, मक्खी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. ‘उष्ट्र’ शब्द ‘तत्सम’ शब्द है, तो ‘गायक’ शब्द है :
(A) तद्भव
(B) विदेशी
(C) देशज
(D) तत्सम
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. परिभाषा से युक्त असंगत विकल्प है :
(A) हिन्दी की लिपि संस्कृत के समान देवनागरी है।
(B) भाषाओं की विविधता को मानकीकरण कहते हैं।
(C) पंजाबी की लिपि गुरुमुखी व उर्दू की फारसी है।
(D) भाषा ध्वनियों के लेखन चिह्न को लिपि कहते हैं।
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. जिन सर्वनामों का प्रयोग कहने, सुनने वाले के स्थान पर किया जाता है, उन्हें किस सर्वनाम से जाना जाता है ?
(A) सम्बन्धवाचक
(B) अनिश्चयवाचक
(C) निश्चयवाचक
(D) पुरुषवाचक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. ‘सरपंच ने गाँव में तालाब बनवाया।’ वाक्य में कौन-सी क्रिया है?
(A) प्रेरणार्थक क्रिया
(B) कृदन्त क्रिया
(C) पूर्णकालिक क्रिया
(D) संयुक्त क्रिया
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. ‘अत्यूष्म’ का शुद्ध संधि विच्छेद एवं संधि है :
(A) अति + ऊष्म – अयादि संधि
(B) अति + ऊष्म – यण् संधि
(C) अति + उष्म – गुण संधि
(D) अति + उष्म – वृद्धि संधि
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. ‘अब सहा नहीं जाता’ वाक्य है :
(A) कर्मवाच्य
(B) संकेतार्थक
(C) संदेहार्थक
(D) भाववाच्य
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!