101. नृत्य और संगीत की एक शैली से संबंधित 05 लखनऊ घराना’ का दूसरा नाम क्या है?
(A) उत्तर घराना
(B) नृत्य घराना
(C) योग्य घराना
(D) पूरब घराना
Show Answer/Hide
102. वर्ष 2017-2018 में कॉफी उत्पादन में भारत ______ स्थान पर रहा।
(A) दूसरे
(B) पाँचवें
(C) सातवें
(D) नौवें
Show Answer/Hide
103. निम्नलिखित में से कौन सा देश भारतीय चाय का सबसे बड़ा आयातक है?
(A) यूएसए (USA)
(B) रूस
(C) फ्रांस
(D) जर्मनी
Show Answer/Hide
104. वर्ष _______ में कोलकाता के पास हुगली नदी पर, रिसड़ा में पहली जूट मिल में स्थापित की गई थी।
(A) 1847
(B) 1855
(C) 1889
(D) 1900
Show Answer/Hide
105. एशिया का सबसे बड़ा मसाला बाजार निम्नलिखित में से किसे माना जाता है?
(A) खारी बावली – नई दिल्ली
(B) बापू बाजार – जयपुर
(C) लाल दरवाजा मार्केट – अहमदाबाद
(D) कोयमबेडु मार्केट – चेन्नई
Show Answer/Hide
106. निम्नलिखित में से कौन-सी कंपनी भारत की क्रिकेट टीम के लिए आधिकारिक प्रायोजक है?
(A) सहारा
(B) वोडाफोन
(C) रिलायंस
(D) पेटीएम
Show Answer/Hide
107. वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स’ 2019 निम्नलिखित में से किस देश में आयोजित किया गया था
(A) रूस
(B) चीन
(C) डेनमार्क
(D) इजराइल
Show Answer/Hide
108. निम्नलिखित में से किस फिल्म ने 2019 में 66वाँ राष्ट्रीय पुरस्कार जीता?
(A) हिलारो
(B) उरीः दि सर्जिकल स्ट्राइक
(C) अंधाधुन
(D) सरला विरला
Show Answer/Hide
109. शारदीय विषुव (रात-दिन बराबर) 2019 में ______ को था।
(A) 23 सितंबर
(B) 29 सितंबर
(C) 16 अक्टूबर
(D) 26 अक्टूबर
Show Answer/Hide
110. 2019 में, निम्नलिखित में से किसे वीर चक्र से सम्मानित किया गया है?
(A) कर्नल ललित राय
(B) हवलदार चुनी लाल
(C) विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान
(D) लेफ्टिनेंट कर्नल योगेश कुमार जोशी
Show Answer/Hide
111. ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2019 में भारत ______ स्थान पर है।
(A) 47वें
(B) 52वें
(C) 59वें
(D) 63वें
Show Answer/Hide
112. जनसंख्या के आधार पर देशों (और निर्भरताओं) की सूची में भारत का रैंक ______ है।
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
Show Answer/Hide
113. भारत के किस शहर ने ‘स्वच्छ सर्वेक्षण नेशनल रैंकिंग’ 2019 में पहला स्थान प्राप्त किया?
(A) भोपाल
(B) जमशेदपुर
(C) इंदौर
(D) खरगोन
Show Answer/Hide
114. वस्तु एवं सेवा कर (GST) भारत में 1 जुलाई, ______ को पेश किया गया था।
(A) 2014
(B) 2016
(C) 2017
(D) 2018
Show Answer/Hide
115. राज्य सभा की विशेष शक्ति इस आशय का प्रस्ताव अपनाकर संविधान के अनुच्छेद ______ में दिया गया है कि वह राज्य सूची में शामिल किसी भी मामले के संबंध में कानून बनाने के लिए संसद को सशक्त बना सके।
(A) 128
(B) 198
(C) 223
(D) 249
Show Answer/Hide
116. केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों के काम की जाँच करने के लिए विभाग से संबंधित में की स्थायी समितियों की स्थापना ______ गई थी ताकि संसद के प्रति सरकार की जवाबदेही को और मजबूत किया जा सके।
(A) 1991
(B) 1993
(C) 1999
(D) 2000
Show Answer/Hide
117. पाँचवें अनुसूची क्षेत्रों (फिफ्थ शिड्यूल एरिया) वाले कितने राज्य, पंचायतों (अनुसूचित क्षेत्रों तक विस्तृत) से संबंधित अधिनियम, 1996 के तहत आते हैं?
(A) 7
(B) 9
(C) 10
(D) 13
Show Answer/Hide
118. अनुच्छेद ____ के प्रावधानों के तहत लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को राष्ट्रपति द्वारा बुलाया जा सकता है।
(A) 93
(B) 105
(C) 108
(D) 116
Show Answer/Hide
119. लोकसभा में मतदान करते समय टाई की स्थिति में _____ के पास वोट डालने का अधिकार होता है।
(A) प्रधान मंत्री
(B) स्पीकर
(C) राष्ट्रपति
(D) उपराष्ट्रपति
Show Answer/Hide
120. भारत के किस राज्य में, भारत में कर्क रेखा (ट्रॉपिक ऑफ कैंसर) के अति समीपस्थ कोई शहर है?
(A) मिजोरम
(B) मध्य प्रदेश
(C) त्रिपुरा
(D) छत्तीसगढ़
Show Answer/Hide
best
Ye answer sheet 2nd shift ki gain.
1st shift ki nahi
Qns No. 19 ka option A sahi nhi hi kyu ki
आयुष लड़का है और ऋचा लड़की तो गयी कैसे हुआ
Aisa koi question 1st shift me nhi aaya tha…
Total rubbish
Please 🙏 koi btayega BG set ki answers key kab tak ayega
48 wala glt batya usme b hoga