81. पाँच शब्द दिए गए हैं, जिनमें से चार किसी तरह से एक जैसे हैं और एक अलग है।
बेमेल का चयन करें।
खड़ी चट्टानें, लैपीज, आरोही निक्षेप, सिंकहोल्स, निलंबी निक्षेप
(A) आरोही निक्षेप (स्टलैक्टाइट)
(B) निलंबी निक्षेप
(C) लैपीज
(D) खड़ी चट्टानें
Show Answer/Hide
82. पाँच शब्द दिए गए हैं, जिनमें से चार किसी तरह से एक जैसे हैं और एक अलग है।
बेमेल का चयन करें।
अर्धवृत्त, अर्धविराम, सेमीफाइनल, सेमीनार (संगोष्ठी), अर्धस्वरक
(A) अर्धस्वरक
(B) अर्धवृत्त
(C) सेमीनार (संगोष्ठी)
(D) अर्धविराम
Show Answer/Hide
83. किसी ट्रैवल एजेंट ने 100 लोगों का सर्वेक्षण किया ताकि यह पता लग सके कि उनमें से कितने मुंबई और बेंगलुरु शहर गए थे। 31 लोग मुंबई आए थे, 26 लोग बेंगलुरु गए थे और 12 लोग दोनों शहरों में गए थे। उन लोगों की संख्या ज्ञात करें, जो न तो मुंबई और न ही बेंगलुरु गए थे।
(A) 12
(B) 55
(C) 19
(D) 45
Show Answer/Hide
84. टीवी देखने वाले 500 दर्शकों के बीच हुए सर्वेक्षण में निम्नलिखित जानकारी प्राप्त हुई। 285 दर्शक फुटबॉल खेल देखते हैं, 195 दर्शक हॉकी खेल देखते हैं, 115 दर्शक बास्केटबॉल खेल देखते हैं, 45 दर्शक फुटबॉल और बास्केटबॉल खेल देखते हैं, 70 दर्शक फुटबॉल और हॉकी खेल देखते हैं, 50. दर्शक हॉकी और बास्केटबॉल खेल देखते है, और 50 दर्शक कोई तीनों में से कोई खेल नहीं देखते हैं। कितने दर्शक तीनों खेलों में से किसी एक खेल को तो देखते ही हैं?
(A) 440
(B) 365
(C) 205
(D) 325
Show Answer/Hide
85. एक एयरलाइन में, 120 यात्रियों को हॉट ड्रिंक्स और आइस टी परोसे गए। 75 यात्रियों ने हॉट ड्रिंक्स का आनंद लिया और 62 ने आइस टी का आनंद लिया। यदि 40 ने दोनों का आनंद लिया, तो कितने यात्रियों ने पेय पदार्थों में से किसी का भी आनंद नहीं लिया?
(A) 15
(B) 12
(C) 23
(D) 25
Show Answer/Hide
86. उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है।
प्रतिमा : आकार : गाना : ?
(A) कविता
(B) शब्द
(C) गायक
(D) धुन
Show Answer/Hide
87. 100 अभ्यर्थियों के सर्वेक्षण से आइसक्रीम फ्लेवर-वेनिला, चॉकलेट और स्ट्रॉबेरी की उनकी पसंद के संबंध में निम्नलिखित जानकारी प्राप्त की गई।
50 अभ्यर्थियों ने वेनिला पंसद की 43 ने चॉकलेट पसंद की, 28 ने स्ट्रॉबेरी पसंद की, 13 ने, वेनिला और चॉकलेट को पसंद किया, 11 ने चॉकलेट और स्ट्रॉबेरी पसंद की, 12 ने स्ट्रॉबेरी और वेनिला को पसंद किया और 5 ने सभी तीनों फ्लेवर पसंद किए। ऐसे कितने अभ्यर्थी हैं जिन्होंने चॉकलेट और स्ट्रॉबेरी तो पसंद की लेकिन वेनिला को पसंद नहीं किया?
(A) 24
(B) 10
(C) 32
(D) 6
Show Answer/Hide
88. किसी एक निश्चित भाषा में, WOMEN को OWMNE के रूप में लिखा गया है। उसी कोड भाषा में NOTES को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(A) TONES
(B) SETNO
(C) ONTSE
(D) ONETS
Show Answer/Hide
89. किसी निश्चित कोड भाषा में SKEW को POCY के रूप में लिखा गया है। उसी कोड भाषा में JYQV के अनुरूप कौन-सा शब्द लिखा जाएगा?
(A) JUST
(B) MUST
(C) LUST
(D) HUSK
Show Answer/Hide
90. किसी निश्चित कोड भाषा में, MOBILITY को 46293927 के रूप में कूटभाषित किया गया है। उसी कोड भाषा के अनुरूप EXAMINATION को कैसे कूटभाषित किया जाएगा?
(A) 27159415955
(B) 67038401834
(C) 56149512965
(D) 12250623034
Show Answer/Hide
SECTION – 3 | GENERAL KNOWLEDGE | 40 QUESTIONS
91. उत्तर प्रदेश राज्य में ______ शहर पीतल के बर्तन और हस्तशिल्प के लिए प्रसिद्ध है।
(A) सहारनपुर
(B) मुरादाबाद
(C) आगरा
(D) लखनऊ
Show Answer/Hide
92. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय किस वर्ष स्थापित किया गया था?
(A) 1902
(B) 1910
(C) 1916
(D) 1921
Show Answer/Hide
93. 2011 की जनगणना के अनुसार, उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक साक्षर जनपद कौन-सा था?
(A) गाज़ियाबाद
(B) कानपुर नगर
(C) लखनऊ
(D) जौनपुर
Show Answer/Hide
94. उत्तर प्रदेश के किस जिले में वर्ष 2018 के लिए प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) सबसे अधिक था?
(A) मेरठ
(B) लखनऊ
(C) गौतम बौद्ध नगर
(D) प्रयागराज (इलाहाबाद)
Show Answer/Hide
95. उत्तर प्रदेश का राजकीय पुष्प निम्नलिखित में से कौन है?
(A) ब्रह्म कमल
(B) कलिहारी (अग्निशिखा)
(C) रोडोडेन्ड्रॉन
(D) पलाश
Show Answer/Hide
96. वर्ष 2019 में उत्तर प्रदेश में, प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) को ______ से शुरू किया गया था।
(A) लखनऊ
(B) गोरखपुर
(C) प्रयागराज (इलाहाबाद)
(D) वाराणसी
Show Answer/Hide
97. ‘दुम पुख्त’ उत्तर प्रदेश में ______ की एक लोकप्रिय प्रक्रिया है।
(A) व्यंजन पकाने की विधि
(B) कपड़ा सिलाई
(C) बीज बोने
(D) लकड़ी पर नक्काशी
Show Answer/Hide
98. भोजन के समय खाद्य पदार्थों को सजाने की औपचारिक परंपरा निम्नलिखित में से कौन है?
(A) जरदोजी
(B) चिकनकारी
(C) दस्तरख़ान
(D) खरीजा
Show Answer/Hide
99. उत्तर प्रदेश के किस शहर को ‘सिरैमिक सिटी’ कहा जाता है?
(A) लखनऊ
(B) मुरादाबाद
(C) प्रयागराज (इलाहाबाद)
(D) खुर्जा
Show Answer/Hide
100. उत्तर प्रदेश का एक छोटा-सा शहर, ______ , अपनी लाल मिट्टी के सजावटी बर्तनों के लिए जाना जाता है।
(A) बरेली
(B) मेरठ
(C) चुनार
(D) फिरोजाबाद
Show Answer/Hide
best
Ye answer sheet 2nd shift ki gain.
1st shift ki nahi
Qns No. 19 ka option A sahi nhi hi kyu ki
आयुष लड़का है और ऋचा लड़की तो गयी कैसे हुआ
Aisa koi question 1st shift me nhi aaya tha…
Total rubbish
Please 🙏 koi btayega BG set ki answers key kab tak ayega
48 wala glt batya usme b hoga