UPSSSC Junior Assistant Exam Paper 2020 Morning Shift (Answer Key)

UPSSSC Junior Assistant Exam Paper 2020 Morning Shift (Answer Key)

41. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘पक्षी’ का पर्यायवाची नहीं है?
(A) द्विज
(B) खग
(C) पंथी
(D) विहग

Show Answer/Hide

Answer – (C)

42. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘पुत्री का पर्यायवाची नहीं है?
(A) दुहिता
(B) दौहित्र
(C) तनया
(D) सुता

Show Answer/Hide

Answer – (B)

43. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘निंदा’ का पर्यायवाची है?
(A) कुत्सा
(B) बरखुरदार
(C) अपस्मार
(D) स्तुति

Show Answer/Hide

Answer – (A)

44. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘दुष्ट’ का पर्यायवाची नहीं है?
(A) खल
(B) खलक
(C) दुर्जन
(D) अधम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

45. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द तत्सम नहीं है?
(A) परतीत
(B) प्रतीत
(C) प्रतिमान
(D) प्रतिबिम्ब

Show Answer/Hide

Answer – (A)

46. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द तद्भव है?
(A) उल्लास
(B) उच्छवास
(C) निःश्वास
(D) उजास

Show Answer/Hide

Answer – (D)

47. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द तत्सम नहीं है?
(A) किशन
(B) कटि
(C) कर्क
(D) कृशकाय

Show Answer/Hide

Answer – (A)

48. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द तद्भव नहीं है?
(A) दाँत
(B) अधर
(C) आँख
(D) कान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

49. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द तत्सम नहीं है?
(A) धृष्ट
(B) पृष्ठ
(C) पानिप
(D) पंक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

50. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द तत्सम नहीं है?
(A) गायक
(B) नायक
(C) शावक
(D) उपखान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

51. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द तद्भव नहीं है?
(A) उपज
(B) तद्भव
(C) उपला
(D) उबाल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

52. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द तत्सम नहीं है?
(A) उर्वर
(B) कोंकण
(C) उलझन
(D) कोण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

53. रात में विचरण करनेवाले प्राणी को कहा जाता है-
(A) निशाकर
(B) बनचर
(C) तमचोर
(D) निशाचर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

54. जो खाने योग्य न हो
(A) अखाद्य
(B) पथ्य
(C) अपाच्य
(D) अलभ्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

55. जिसके पास घर न हो
(A) गृही
(B) अनिकेत
(C) अभिषेक
(D) अकिंचन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

56. इनमें से कौन-सा शब्द ‘गुस्से’ का समानार्थी नहीं है?
(A) क्रोध
(B) अमर्ष
(C) अपकर्ष
(D) रोष

Show Answer/Hide

Answer – (C)

57. इनमें से कौन-सा शब्द ‘मद’ का समानार्थी नहीं है?
(A) शिथिल

(B) गर्व
(C) मद्य
(D) नशा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

58. जिन भाववाचक संज्ञाओं के अंत में हट’ होता है, उनका लिंग होता है
(A) पुल्लिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) नपुंसकलिंग
(D) उभयलिंग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

59. पुल्लिंग संज्ञा के स्थान पर स्त्रीलिंग कर देने से ‘काला’ विशेषण का क्या रूप होगा?
(A) काले
(B) काला
(C) कालों
(D) काली

Show Answer/Hide

Answer – (D)

60. ‘कव्वाली’ शब्द में कौन सा लिंग है?
(A) पुल्लिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) नपुंसकलिंग
(D) उभयलिंग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6 Comments

  1. Qns No. 19 ka option A sahi nhi hi kyu ki
    आयुष लड़का है और ऋचा लड़की तो गयी कैसे हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!