UPSSSC Junior Assistant Exam Paper 2020 Morning Shift (Answer Key)

UPSSSC Junior Assistant Exam Paper 2020 Morning Shift (Answer Key)

21. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए
(A) सीधी लकीर खींचना बहुत कठिन है।
(B) जंक फूड से मोटापा बढ़ती है।
(C) हरा पेड़ ऑक्सीजन देते हैं।
(D) मेरे घर में तुम्हारी स्वागत है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

22. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए
(A) ऑफिस में हर एक और प्रत्येक की चर्चा हो रही थी।
(B) भूस्खलन से सैकड़ों घर तबाह हो गए।
(C) यह आदमी सबकी राज जानता है।
(D) बीच अंकुरित होने वाली है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

23. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए
(A) चाय ठंडा हो गया।
(B) हलवा गरम गरम अच्छी लगती है।
(C) पकने से पहले जामुन हरी होती है।
(D) पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए
(A) मनुष्य के शरीर में स्थित आलस्य उसका सबसे बड़ा दुश्मन है।
(B) वो जा रहे हैं।
(C) सुबह की हवा स्वास्थ्य के लिए अच्छा होती है।
(D) उन्होंने छक कर के पेट भर खाना खाया।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

25. ‘आँसू पीकर रह जाना’ मुहावरे का सही अर्थ है
(A) आँसू बहने न देना।
(B) अन्न के अभाव में आँसू से भूख मिटाना।
(C) गुस्सा होना।
(D) चुपचाप दुःख सह लेना।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

26. ‘आँधी आवे बैठ गंवावे’ लोकोक्ति का उपयुक्त अर्थ है
(A) संकट से मुँह फेरना
(B) विपरीत परिस्थिति में उपयुक्त समय आने का इंतजार करन
(C) विपत्ति से टकराने का हौसला रखना
(D) आँधी के बाद पानी बरसने का इंतजार करना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

27. ‘किताब का कीड़ा होना’ का उपयुक्त अर्थ है
(A) बहुमूल्य वस्तु को नष्ट करने वाला
(B) अनुपयुक्त जगह रहने वाला
(C) बहुत अधिक पढ़ने वाला
(D) ज्ञान का दुश्मन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

28. कच्चा चिट्ठा खोलना’ का उपयुक्त अर्थ है
(A) सारा भेद खोल देना
(B) कच्चे काम को पक्का करना
(C) भेद छिपाना
(D) कान का कच्चा होना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

29. ‘त्रिशंकु होना’ का उपयुक्त अर्थ है
(A) चारों ओर ध्यान होना
(B) किसी ओर का न रहना
(C) तीन तरफ ध्यान देना
(D) केवल ऊपर देखना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

30. भई गति साँप छडूंदर केरी’ लोकोक्ति का उपयुक्त अर्थ है
(A) एक दूसरे से बचना
(B) दृढ़ संकल्प होना
(C) अपने को खतरे में डालना
(D) दुविधा में होना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

31. ‘घाट घाट का पानी पीना’ लोकोक्ति का उपयुक्त अर्थ है
(A) अनेक क्षेत्रों का अनुभव
(B) जीवन में स्थिरता का अभाव
(C) दर दर भटकना
(D) परोपकार के लिए यहाँ वहाँ घूमना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. ‘मूर्त’ शब्द का विलोम है
(A) अमूर्त
(B) प्रतिमूर्त
(C) सम्मूर्त
(D) अदृष्ट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

33. ‘सम’ शब्द का विलोम है
(A) खसम
(B) भसम
(C) विषम
(D) कसम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. ‘लोक’ शब्द का विलोम है
(A) युलोक
(B) अलोक
(C) विलोक
(D) परलोक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

35. ‘सम्मुख’ शब्द का विलोम है
(A) विमुख
(B) प्रमुख
(C) पार्श्व
(D) समक्ष

Show Answer/Hide

Answer – (A)

36. ‘वक्ता’ शब्द का विलोम है
(A) आयोजक
(B) प्रायोजक
(C) श्रोता
(D) व्याख्याता

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. ‘आवृत’ शब्द का विलोम है
(A) विमोचित
(B) आच्छन्न
(C) परिच्छिन्न
(D) अनावृत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

38. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘नम’ का पर्यायवाची नहीं है?
(A) गीला

(B) भीगा
(C) आर्द्र
(D) आर्द्रा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

39. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘डर’ का पर्यायवाची नहीं है?
(A) शीति
(B) भीति
(C) भय
(D) त्रास

Show Answer/Hide

Answer – (A)

40. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘कुशल’ का पर्यायवाची नहीं है?
(A) दक्ष
(B) अक्ष
(C) निपुण
(D) प्रवीण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6 Comments

  1. Qns No. 19 ka option A sahi nhi hi kyu ki
    आयुष लड़का है और ऋचा लड़की तो गयी कैसे हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!