21. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए
(A) सीधी लकीर खींचना बहुत कठिन है।
(B) जंक फूड से मोटापा बढ़ती है।
(C) हरा पेड़ ऑक्सीजन देते हैं।
(D) मेरे घर में तुम्हारी स्वागत है।
Show Answer/Hide
22. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए
(A) ऑफिस में हर एक और प्रत्येक की चर्चा हो रही थी।
(B) भूस्खलन से सैकड़ों घर तबाह हो गए।
(C) यह आदमी सबकी राज जानता है।
(D) बीच अंकुरित होने वाली है।
Show Answer/Hide
23. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए
(A) चाय ठंडा हो गया।
(B) हलवा गरम गरम अच्छी लगती है।
(C) पकने से पहले जामुन हरी होती है।
(D) पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ।
Show Answer/Hide
24. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए
(A) मनुष्य के शरीर में स्थित आलस्य उसका सबसे बड़ा दुश्मन है।
(B) वो जा रहे हैं।
(C) सुबह की हवा स्वास्थ्य के लिए अच्छा होती है।
(D) उन्होंने छक कर के पेट भर खाना खाया।
Show Answer/Hide
25. ‘आँसू पीकर रह जाना’ मुहावरे का सही अर्थ है
(A) आँसू बहने न देना।
(B) अन्न के अभाव में आँसू से भूख मिटाना।
(C) गुस्सा होना।
(D) चुपचाप दुःख सह लेना।
Show Answer/Hide
26. ‘आँधी आवे बैठ गंवावे’ लोकोक्ति का उपयुक्त अर्थ है
(A) संकट से मुँह फेरना
(B) विपरीत परिस्थिति में उपयुक्त समय आने का इंतजार करन
(C) विपत्ति से टकराने का हौसला रखना
(D) आँधी के बाद पानी बरसने का इंतजार करना
Show Answer/Hide
27. ‘किताब का कीड़ा होना’ का उपयुक्त अर्थ है
(A) बहुमूल्य वस्तु को नष्ट करने वाला
(B) अनुपयुक्त जगह रहने वाला
(C) बहुत अधिक पढ़ने वाला
(D) ज्ञान का दुश्मन
Show Answer/Hide
28. कच्चा चिट्ठा खोलना’ का उपयुक्त अर्थ है
(A) सारा भेद खोल देना
(B) कच्चे काम को पक्का करना
(C) भेद छिपाना
(D) कान का कच्चा होना
Show Answer/Hide
29. ‘त्रिशंकु होना’ का उपयुक्त अर्थ है
(A) चारों ओर ध्यान होना
(B) किसी ओर का न रहना
(C) तीन तरफ ध्यान देना
(D) केवल ऊपर देखना
Show Answer/Hide
30. भई गति साँप छडूंदर केरी’ लोकोक्ति का उपयुक्त अर्थ है
(A) एक दूसरे से बचना
(B) दृढ़ संकल्प होना
(C) अपने को खतरे में डालना
(D) दुविधा में होना
Show Answer/Hide
31. ‘घाट घाट का पानी पीना’ लोकोक्ति का उपयुक्त अर्थ है
(A) अनेक क्षेत्रों का अनुभव
(B) जीवन में स्थिरता का अभाव
(C) दर दर भटकना
(D) परोपकार के लिए यहाँ वहाँ घूमना
Show Answer/Hide
32. ‘मूर्त’ शब्द का विलोम है
(A) अमूर्त
(B) प्रतिमूर्त
(C) सम्मूर्त
(D) अदृष्ट
Show Answer/Hide
33. ‘सम’ शब्द का विलोम है
(A) खसम
(B) भसम
(C) विषम
(D) कसम
Show Answer/Hide
34. ‘लोक’ शब्द का विलोम है
(A) युलोक
(B) अलोक
(C) विलोक
(D) परलोक
Show Answer/Hide
35. ‘सम्मुख’ शब्द का विलोम है
(A) विमुख
(B) प्रमुख
(C) पार्श्व
(D) समक्ष
Show Answer/Hide
36. ‘वक्ता’ शब्द का विलोम है
(A) आयोजक
(B) प्रायोजक
(C) श्रोता
(D) व्याख्याता
Show Answer/Hide
37. ‘आवृत’ शब्द का विलोम है
(A) विमोचित
(B) आच्छन्न
(C) परिच्छिन्न
(D) अनावृत
Show Answer/Hide
38. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘नम’ का पर्यायवाची नहीं है?
(A) गीला
(B) भीगा
(C) आर्द्र
(D) आर्द्रा
Show Answer/Hide
39. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘डर’ का पर्यायवाची नहीं है?
(A) शीति
(B) भीति
(C) भय
(D) त्रास
Show Answer/Hide
40. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘कुशल’ का पर्यायवाची नहीं है?
(A) दक्ष
(B) अक्ष
(C) निपुण
(D) प्रवीण
Show Answer/Hide
best
Ye answer sheet 2nd shift ki gain.
1st shift ki nahi
Qns No. 19 ka option A sahi nhi hi kyu ki
आयुष लड़का है और ऋचा लड़की तो गयी कैसे हुआ
Aisa koi question 1st shift me nhi aaya tha…
Total rubbish
Please 🙏 koi btayega BG set ki answers key kab tak ayega
48 wala glt batya usme b hoga