Q141. ‘राम खाता होगा।’ – किस काल का उदाहरण
(A) संदिग्ध वर्तमान
(B) संदिग्ध भूत
(C) संदिग्ध भविष्य
(D) सामान्य भविष्य
Show Answer/Hide
Q142. निम्नलिखित में से कौन सा भाववाच्य का उदाहरण है?
(A) मैंने पुस्तक पढ़ी।
(B) पुस्तक पढ़ी जाती है।
(C) आम खाया जाता है।
(D) धूप में चला नहीं जाता।
Show Answer/Hide
Q143. निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य कौन सा है?
(A) मैं आपका दर्शन करने आया हूँ।
(B) इस बात के कहने में किसी को संकोच न होगा।
(C) मैं अपनी बात के स्पष्टीकरण के लिए तैयार हूँ।
(D) ऐसी एकाध बातें और देखने में आती हैं।
Show Answer/Hide
Q144. ‘लेन देन’, ‘विरह मिलन’, ‘जड़ चेतन’ आदि शब्द-युग्मों के बीच किस विराम-चिह्न का प्रयोग किया जाएगा?
(A) ,
(B) –
(C) :
(D) ;
Show Answer/Hide
Q145. नीचे दिए मुहावरे और उनके अर्थ के जोड़े में से एक जोड़ा गलत है, उसे पहचानें।
(A) अपने पैरों खड़ा होना = स्वावलंबी होना
(B) आँच न आने देना = ज़रा भी कष्ट या दोष न आने देना
(C) आसन डोलना = विचलित न होना
(D) आसमान टूट पड़ना = गजब का संकट पड़ना
Show Answer/Hide
Q146. ‘आँख का अंधा नाम नयनसुख’ – लोकोक्ति का सही अर्थ चुनें।
(A) गुण के अनुरूप नाम होना
(B) गुण के विरुद्ध नाम होना
(C) मूर्ख होना
(D) मूर्खों में कुछ पढ़ा लिखा व्यक्ति
Show Answer/Hide
Q147. रचनाकार और रचना का कौन सा युग्म सही नहीं है?
(A) तुलसी- रामचरित मानस
(B) कुतबन – मिरगावत
(C) जायसी – पद्मावत
(D) मंझन – चित्रावली
Show Answer/Hide
Q148. ‘कछुआ धर्म और मारेसि मोहि कुठाँव’ किसकी रचना है?
(A) अध्यापक पूर्ण सिंह
(B) चंद्रधर शर्मा गुलेरी
(C) भारतेंदु हरिश्चंद्र
(D) रामवृक्ष बेनीपुरी
Show Answer/Hide
Q149. वर्ष 2016 का साहित्य अकादमी पुरस्कार किस रचनाकार को दिया गया?
(A) मृदुला गर्ग
(B) रमेशचंद्र शाह
(C) रामदरश मिश्र
(D) नासिरा शर्मा
Show Answer/Hide
Q150. ‘संघ की राजभाषा हिन्दी और लिपि देवनागरी होगी।’ यह भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में लिखा गया है?
(A) 343
(B) 344
(C) 345
(D) 347
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|
SIR ITS VERY NICE OF YOU THANK YOU SO MUCH
Sir upload the junior assistant exam previous years paper upload.