UPSSSC Lower Question Paper 30 Sep 2019 (Evening Shift)

UPSSSC Lower Subordinate Question Paper 30 Sep 2019 (Evening Shift) (Answer Key)

Q121. रीमू और अलका की वर्तमान आयु का अनुपात 3 : 2 है। 20 वर्ष पहले. निम्नलिखित में से कौन सा उनकी आयु का अनुपात नहीं हो सकता है ?
(A) 17 : 10
(B) 8 : 5
(C) 7 : 5
(D) 9 : 5

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q122. राम की कार्यक्षमता रहीम की कार्यक्षमता से दोगुनी है। राम किसी कार्य को 6 दिन में पूरा करता है। रहीम उसी कार्य को कितने दिनों में पूरा करेगा?
(A) 6
(B) 3
(C) 12
(D) 9

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q123. यदि sinα – cosα = ⅗ है, तो sinα cosαका मान क्या होगा?
(A) 8/25
(B) 16/25
(C) 9/25
(D) 9/16

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q124. जब एक संख्या a में 20% वृद्धि होती है और फिर यह 20 कम हो जाती है, तो हमें 160 प्राप्त होता है। यदि a संख्या में 20% कमी होती है और 20 की वृद्धि होती है, तो हमें क्या प्राप्त होगा?
(A) 144
(B) 140
(C) 152
(D) 148

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q125. 5m कपड़ा बेचने के दौरान, अर्जित लाभ उस कपड़े के 2 m के क्रय मूल्य के बराबर होता है। अर्जित लाभ प्रतिशत ज्ञात करें।
(A) 40%
(B) 30%
(C) 45%
(D) 33 1/3%

Show Answer/Hide

Answer – (A)

SECTION – 4
|GENERAL HINDI| 25 QUESTIONS 

 

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़ें और प्रश्नों (प्रश्न संख्या 126-128) के उत्तर दें।

साहित्योन्नति के साधनों में पुस्तकालयों का स्थान अत्यंत महत्वपूर्ण है। इनके द्वारा साहित्य के जीवन की रक्षा, पुष्टि और अभिवृद्धि होती है। पुस्तकालय सभ्यता के इतिहास का जीता-जागता गवाह है। इसी के बल पर वर्तमान भारत को अपने अतीत गौरव पर गर्व है। पुस्तकालय भारत के लिए कोई नई वस्तु नहीं है। लिपि के आविष्कार से आज तक लोग निरंतर पुस्तकों का संग्रह करते रहे हैं। पहले देवालय, विद्यालय और नृपालय इनक संग्रहों के प्रमुख स्थान होते थे। इनके अतिरिक्त, विद्वज्जनों के अपने निजी पुस्तकालय भी होते थे। मुद्रणकला के आविष्कार से पूर्व पुस्तकों का संग्रह करना आजकल की तरह सरल बात न थी। आजकल साधारण स्थिति के पुस्तकालय में जितनी संपत्ति लगती है, उतनी इन दिनों कभी-कभी एक पुस्तक की तैयारी में लग जाया करती थी। भारत के पुस्तकालय संसार भर में अपना सानी नहीं रखते थे। प्राचीनकाल से मुगल सम्राटों के समय तक यही स्थिति रही। चीन, फारस प्रभृति सुदूर स्थित देशों से झुंड-के-झुंड विद्यानुरागी लंबी यात्राएँ करके भारत आया करते थे।

Q126. उपर्युक्त गद्यांश का उचित शीर्षक क्या हो सकता है?
(A) प्राचीन काल के पुस्तकालय
(B) पुस्तकालय का इतिहास
(C) पुस्तकों का संग्रह
(D) पुस्तकालय और भारत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q127. गद्यांश में रेखांकित अंश की उचित व्याख्या क्या होगी?
(A) साहित्य की उन्नति का सबसे अधिक महत्वपूर्ण साधन पुस्तकालय है।
(B) पुस्तकालय भारत की प्रसिद्धि के कारण रहे हैं। इन पुस्तकालयों के कारण चीन, फारस प्रभृति सुदूर स्थित देशों से झुंड-के-झुंड विद्यानुरागी लंबी याताएँ करके भारत आया करते थे। ये भारत के अतीत-गौरव का कारण हैं।
(C) भारत के पुस्तकालय संसार भर में अपना सानी नहीं रखते थे।
(D) मुद्रणकला के आविष्कार से पूर्व पुस्तकों का संग्रह करना आजकल की तरह सरल बात न थी। भारत ने संसार को पुस्तकों के संग्रह का महत्व सिखाया।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q128. साहित्य की उन्नति का सबसे अधिक महत्वपूर्ण साधन क्या है?
(A) देवालय
(B) नृपालय
(C) पुस्तकालय
(D) मुद्रणालय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q129. निम्नलिखित में से किसके अंतर्गत नियुक्ति, छुट्टियों की स्वीकृति तथा पदवृद्धि आदि की सूचनाएँ दी जाती हैं?
(A) पत्र
(B) परिपत्र
(C) प्रेस विज्ञप्ति
(D) कार्यालय आदेश

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q130. निम्नलिखित में से किसका प्रयोग सरकारी स्तर पर अधिकतर भारतीय गजटों में प्रकाशित सरकारी नियम, आदेश, अधिकार और नियुक्तियों की सूचना के प्रसंग में होता है?
(A) कार्यालय आदेश
(B) अधिसूचना
(C) ज्ञापन
(D) परिपत्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q131. निम्नलिखित में से कौन सा संयुक्त स्वर नहीं है?
(A) ए
(B) ऐ
(C) ऊ
(D) ओ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q132. निम्नलिखित में से कौन सा वर्ण दंत्य नहीं है?
(A) त
(B) द
(C) ल
(D) य

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q133. ‘संयोग’ में किस उपसर्ग का प्रयोग हुआ है?
(A) सम्
(B) सन्
(C) संगी
(D) सुन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q134. निम्नलिखित में से किस शब्दा में तद्धित प्रत्यय का प्रयोग हुआ है?
(A) वार्षिक
(B) भिड़त
(C) लड़ाई
(D) मिलाप

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q135. कौन सा शब्द तत्सम नहीं हैं?
(A) पार्श्व
(B) पाषाण
(C) पाहुना
(D) पिटक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q136. ‘एवम्’ का तद्भव रूप क्या होगा?
(A) एवं
(B) और
(C) तथा
(D) यों

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q137. ‘गोद लिया हुआ पुत्र’ के लिए उपयुक्त एक शब्द क्या होगा?
(A) दत्त
(B) दत्तक
(C) दत्तचित्त
(D) दंपती

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q138. ‘मैंने ______ में सोचा कि भला ऐसा क्यों होता है। – उचित शब्द से रिक्त स्थान भरिए।
(A) अंतः करण
(B) मन
(C) चित्त
(D) आत्मा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q139. ‘उनके बिना तुम कुछ नहीं हो।’ – वाक्य में संबंधबोधक शब्द कौन सा है?
(A) उनके
(B) बिना
(C) तुम
(D) कुछ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q140. किस शब्द की वर्तनी शुद्ध है?
(A) पृष्ट
(B) प्रर्याप्त
(C) प्रदर्शिनी
(D) व्रजभाषा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!