UPSSSC Lower Question Paper 30 Sep 2019 (Evening Shift)

UPSSSC Lower Subordinate Question Paper 30 Sep 2019 (Evening Shift) (Answer Key)

Q101. निम्नलिखित को हल करें।

(A) 1
(B) 2
(C) 5
(D) 10

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q102. निम्नलिखित को हल करें।
0.009/0.9 = ?
(A) 1
(B) 1.1
(C) 0.1
(D) 0.01

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q103. क्रमागत तीन विषम संख्याओं का योग, इन संख्याओं में से पहली संख्या की तुलना में 36 अधिक है। मध्य संख्या क्या है?
(A) 15
(B) 17
(C) 19
(D) 21

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q104. दस संख्याओं का औसत 6 है। यदि प्रत्येक संख्या को 12 से गुणा किया जाता है, तो संख्याओं के नए सेट का औसत क्या होगा?
(A) 20
(B) 28
(C) 36
(D) 72

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q105. यदि 144/0.144 = 14.4/x हो, तो x का मान क्या होगा?
(A) 0.0144
(B) 0.144
(C) 1.44
(D) 14.4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q106. अर्जुन, विक्रम और विजय का वेतन 2 : 3 : 5 के अनुपात में है। यदि उनके वेतन में क्रमशः 15%, 10% और 20% की वेतन वृद्धि की अनुमति दी जाती है, तो उनके नए वेतन का अनुपात क्या होगा?
(A) 3 : 6 : 10
(B) 23 : 33 : 60
(C) 21 : 03 : 60
(D) 23 : 35 : 60

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q107. निम्नलिखित को दशमलव में व्यक्त करें।
0.001%
(A) 1
(B) 0.001
(C) 0.0001
(D) 0.00001

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q108. A और B मिलकर किसी काम को 6 दिनों में पूरा कर सकते हैं। यदि A अकेला उसी काम को 10 दिन में पूरा कर सकता है, तो B अकेला उस काम को कितने दिन में पूरा कर सकता है?
(A) 12 दिन
(B) 13 दिन
(C) 14 दिन
(D) 15 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q109. मोनिश एक निश्चित दूरी के दो-तिहाई भाग को 4 km/h और शेष भाग को 5km/h की गति से । घंटे 24 मिनट में तय कर सकता है। कुल दूरी ज्ञात करें।
(A) 6 km
(B) 6.5 km
(C) 8 km
(D) 10 km

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q110. एक आदमी, एक औरत और एक लड़का किसी काम को क्रमशः 2, 3 और 6 दिनों में पूरा कर सकते हैं। काम को आधे दिन में पूरा करने के लिए 1 आदमी और । महिला की सहायता के लिए कितने लड़कों की सहायता चाहिए?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 10

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q111. दो लम्ब वृत्तीय बेलन (right circular cylinders) A और B की त्रिज्या 5 : 2 के अनुपात में और उनकी ऊँचाइयाँ 7 : 5 के अनुपात में हैं। A और B के वक्र पृष्ठ के क्षेत्रफलों (curved surface areas) का अनुपात ज्ञात करें।
(A) 2 : 7
(B) 7 : 2
(C) 2 : 5
(D) 5 : 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q112. यदि आज शनिवार है, तो 71 दिन के बाद, क्या होगा?
(A) सोमवार
(B) शुक्रवार
(C) शनिवार
(D) रविवार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q113. ΔABC में, AB = 6 cm और ㄥA का कोण समद्विभाजक (angle bisector) AD है। यदि BD : DC = 3 : 2 है, तो AC का मान क्या होगा?
(A) 1 cm
(B) 1.5 cm
(C) 2 cm
(D) 4 cm

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q114. यदि x2 + 1/x2 = 23 और x> 0 है, तो x + 1/x का मान क्या होगा?
(A) 1
(B) 2
(C) 5
(D) 6

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q115. निम्नलिखित को हल करें।
(cos2θ – 1)(cot2θ + 1) + 1 = ?
(A) -1
(B) 0
(C) 1
(D) 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q116. यदि a, b और c का मानक विचलन है तो a + 6, b + 6 और c + 6 का मानक विचलन क्या होगा?
(A) t
(B) t + 6
(C) a + b + c
(D) 6t

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q117. यदि ax2 + bx + c = 0 का मूल α और β है तो दविघात समीकरणों में से एक जिसका मूल 1/α और 1/β है, निम्नलिखित में से कौन सा होगा?
(A) ax2 + bx + c = 0
(B) bx2 + ax + c = 0
(C) cx2 + ax + b = 0
(D) cx2 + bx + a = 0

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q118. मान लें a एक अभाज्य संख्या है और । एक भाज्य संख्या है इस तरह की a + b = 240 के बराबर है। इसके अलावा a और b का लघुत्तम समापवर्तक 4199 है। तो a और का क्रमशः मान ज्ञात करें।
(A) 23,217
(B) 17,233
(C) 19,221
(D) 13,227

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q119. निम्नलिखित संख्याओं में से, सांत दशमलव कौन-सा है ?
(A) 3/7
(B) 4/7
(C) 1/2
(D) 2/3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q120. नल A किसी टंकी को 18 मिनट में भर सकता है, B इसे 36 मिनट में और C, 54 मिनट में भर सकता है। नल A खोला गया; उसके 1 मिनट बाद, नल B खोला गया; और उसके 4 मिनट बाद, नल C खोला गया। टंकी को भरने के लिए आवश्यक समय (मिनट में) कितना लगा?
(A) 9
(B) 11
(C) 6
(D) 8

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!