Q21. निम्नलिखित में से असंगत का चयन कीजिए।
(A) भूकप
(B) ज्वालामुखी
(C) सुनामी
(D) विश्वव्यापी तापक्रम वृद्धि (ग्लोबल वॉर्मिंग)
Show Answer/Hide
Q22. निम्नलिखित श्रृंखला में लुप्त संख्या ज्ञात करें।
8, 24, 48, 80, 7, 168
(A) 148
(B) 112
(C) 134
(D) 120
Show Answer/Hide
Q23. निम्नलिखित पाई चार्ट, जो कि एक नियत परिवार के व्यय वितरण को प्रदर्शित करता है, उसका अध्ययन करें और दिए गए प्रश्न का उत्तर दें।
यदि परिवार का व्यय बजटर ₹18,000 प्रतिमाह है. तो मनोरंजन, कपड़ों और परिवहन तीनों मदों पर होने वाला मासिक व्यय कितना होगा?
(A) ₹1,800
(B) ₹3,200
(C) ₹5,400
(D) ₹2,800
Show Answer/Hide
Q24. निखिल, जो कि रमन का पुत्र है, ईशा से कहता है, “आपकी माँ रिया, मेरे पिता की छोटी बहन है, और मेरे पिता, सुरेश की दूसरी संतान है।
सुरेश का ईशा से क्या संबंध है?
(A) पिता
(B) चाचा/मामा/मौसा
(C) भाई
(D) दादा
Show Answer/Hide
Q25. तीन कथन और उससे संबंधित दो निष्कर्ष दिए गए हैं। चिह्नित करें कि कौन सा/से निष्कर्ष दिए गए कथनों का निश्चित रूप से अनुसरण करता/करते है/हैं, भले ही वे सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों से भिन्न हों।
कथनः
I. सभी कम्प्यूटर लैपटॉप हैं।
II. सभी लैपटॉप स्मार्टफोन हैं।
III. कुछ स्मार्टफोन टैबलेट हैं।
निष्कर्ष :
I. कुछ टैबलेट कम्प्यूटर हैं।
II. कुछ स्मार्टफोन कम्प्यूटर हैं।
(A) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(C) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते है।
(D) न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
Show Answer/Hide
SECTION – 2
|GENERAL KNOWLEDGE| 50 QUESTIONS
Q26. जब आप एक नई Excel वर्कबुक खोलते हैं, तो खोलने के समय डिफॉल्ट रूप से कितनी वर्कशीट होती हैं?
(A) एक
(B) तीन
(C) पांच
(D) सात
Show Answer/Hide
Q27. Photoshop एक ऐसा सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है जिसका उपयोग इमेज एडिटिंग, ग्राफिक डिजाइन और डिजिटल आर्ट के लिए बड़े पैमाने पर किया जाता है। निम्नलिखित में से किस कंपनी के पास इस सॉफ्टवेयर को बेचने का अधिकार हैं?
(A) Microsoft Corporation
(B) Apple Inc.
(C) Oracle Corporation
(D) Adobe Inc.
Show Answer/Hide
Q28. Edge Verve Systems निम्नलिखित किस भारतीय IT कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी हैं?
(A) Wipro
(B) Infosys
(C) HCL
(D) TCS
Show Answer/Hide
Q29. निम्नलिखित में से कौन सा देश उत्तर प्रदेश राज्य के साथ एक अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करता है?
(A) चीन
(B) नेपाल
(C) भूटान
(D) बांग्लादेश
Show Answer/Hide
Q30. उत्तर प्रदेश का निम्नलिखित में से कौन सा जिला इस राज्य के अन्य जिलों से घिरा हुआ है (यानी, किसी भी अन्य राज्य या देश के साथ सीमा साझा नहीं करता है)?
(A) सहारनपुर
(B) देवरिया
(C) हरदोई
(D) ललितपुर
Show Answer/Hide
Q31. अनुभवी सुपरस्टार अमिताभ बच्चन उत्तर प्रदेश के किस शहर से हैं?
(A) प्रयागराज (इलाहाबाद)
(B) कानपुर
(C) मेरठ
(D) आगरा
Show Answer/Hide
Q32. प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर उत्तर प्रदेश के किस शहर में स्थित है?
(A) सारनाथ
(B) वाराणसी
(C) वृंदावन
(D) आगरा
Show Answer/Hide
Q33. निम्नलिखित में से कौन सा उत्तर प्रदेश का राजकीय पशु हैं?
(A) लाल पांडा (Red Panda)
(B) बारहसिंगा (Swamp Deer)
(C) भारतीय जंगली गौर (Indian Bison)
(D) जंगली भैंसा (Water Buffalo)
Show Answer/Hide
Q34. उत्तर प्रदेश का सहारनपुर शहर निम्नलिखित किस कला और शिल्प के लिए विश्व-प्रसिद्ध हैं?
(A) चूड़ियाँ बनाना
(B) इत्र और सुगंध
(C) लकड़ी पर नक्काशी
(D) कालीन बनाना
Show Answer/Hide
Q35. केन्द्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान (CARI) उत्तर प्रदेश के किस शहर में स्थित है?
(A) आगरा
(B) बरेली
(C) लखनऊ
(D) कानपूर
Show Answer/Hide
Q36. अवध राज्य (जिसे औध भी कहा जाता है) पर 1722 से 1856 तक मुस्लिम शासकों का शासन था। अवध पर शासन करते समय शासकों ने निम्नलिखित में से कौन सी उपाधि अपनाई थी?
(A) सुल्तान
(B) बादशाह
(C) नवाब
(D) साहिब
Show Answer/Hide
Q37. अलाउद्दीन खिलजी दवारा बनाया गया प्रसिद्ध अलाई दरवाज़ा कहाँ पर स्थित है?
(A) आगरा
(B) नई दिल्ली
(C) अवध
(D) वारंगल
Show Answer/Hide
Q38. श्रीरंगपट्टनम का ऐतिहासिक शहर जिसे टीपू सुल्तान और उसके पिता हैदर अली की कब्रों का घर माना जाता है, वह निम्नलिखित किस शहर से लगभग 15 km की दूरी पर स्थित है?
(A) बेंगलुरु
(B) मैंगलुरु
(C) मैसूर
(D) बेलगाम
Show Answer/Hide
Q39. अनुभवी स्वतंत्रता सेनानी, लेखक और शिक्षाविद् के. एम. मुंशी ने निम्नलिखित में से किस संगठन की स्थापना की थी?
(A) थियिसोफिकल सोसाइटी
(B) भारतीय विद्या भवन
(C) भारतीय सांख्यिकी संस्थान
(D) इंडियन स्कूल ऑफ माइंस
Show Answer/Hide
Q40. पूरा विश्व ‘होलोकॉस्ट’ शब्द को विशेष रूप से निम्नलिखित किस देश के साथ जोड़कर देखता है?
(A) जर्मनी
(B) मिस
(C) चीन
(D) मेक्सिको
Show Answer/Hide
SIR ITS VERY NICE OF YOU THANK YOU SO MUCH
Sir upload the junior assistant exam previous years paper upload.