51. मैक्सिको की खाड़ी किस के द्वारा अटलांटिक महासागर से जुड़ी हुई है?
(A) फ्लोरिडा जलसंधि
(B) ओट्रान्टो जलसंधि
(C) कुक जलसंधि
(D) डोवर जलसंधि
Show Answer/Hide
52. हवाई ज्वालामुखी निम्नलिखित में से किसका उदाहरण हैं?
(A) ढाल ज्वालामुखी
(B) समग्र ज्वालामुखी
(C) कैल्डेरा ज्वालामुखी
(D) बाढ़ वैसाल्ट प्रांत
Show Answer/Hide
53. निम्नलिखित में से कौन सी प्रणाली भारत में ब्रिटिश शासन के दौरान भूमि राजस्व प्रणाली से संबंधित नहीं थी?
(A) जमींदारी (स्थायी बंदोबस्त)
(B) महालवाड़ी
(C) दस्तक
(D) रैयतवाड़ी
Show Answer/Hide
54. निम्नलिखित में से कौनसा दूसरा प्रांत था जिसने सहायक संधि को स्वीकार किया था?
(A) अवध
(B) मैसूर
(C) पूना
(D) तंजौर
Show Answer/Hide
55. मेरठ छावनी में 1857 के सैनिक विद्रोह की शुरुआत कब हुई थी?
(A) 8 मई 1857
(B) 11 मई 1857
(C) 10 मई 1857
(D) 9 मई 1857
Show Answer/Hide
56. महात्मा गांधी के किस अमेरिकी जीवनी लेखन ने लिखा था कि, “असहयोग, भारत और गांधीजी के जीवन में एक युग का नाम बन गया”?
(A) जोसेफ लेलीवेल्ड
(B) जोसेफ डॉक
(C) लुइस फिशर
(D) एरिक फॉनर
Show Answer/Hide
57. भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु ने 14 अगस्त 1947 की मध्यरात्रि को ‘नियति से वादा (ट्रिस्ट विद डेस्टिनी) शीर्षक भाषण कहाँ से दिया था?
(A) लाल किला, दिल्ली
(B) तीन मूर्ति भवन, नई दिल्ली
(C) संसद (संविधान सभा)
(D) इंडिया गेट, नई दिल्ली
Show Answer/Hide
58. 1946 की अंतरिम सरकार में कार्यकारी परिषद के उपाध्यक्ष कौन थे?
(A) सर क्लाउड औचिनलेक
(B) सी एच भाभा
(C) सी राजगोपालाचारी
(D) जवाहरलाल नेहरु
Show Answer/Hide
59. हरीश चंद्र अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
(A) लखनऊ
(B) वाराणसी
(C) प्रतापगढ़
(D) इलाहाबाद (प्रयागराज)
Show Answer/Hide
60. 2001 की जनगणना रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में लिंगानुपात क्या था?
(A) 848
(B) 850
(C) 898
(D) 901
Show Answer/Hide
61. रामायण के रचयिता वाल्मीकि का आश्रम निम्नलिखित में से कहाँ स्थित था?
(A) आर्यावर्त
(B) ब्रह्म वर्त
(C) श्रावण
(D) पडरौना
Show Answer/Hide
62. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की तेल रिफाइनरी उत्तर प्रदेश में कहाँ स्थित है?
(A) इलाहाबाद
(B) कानपुर
(C) झांसी
(D) मथुरा
Show Answer/Hide
63. निम्नलिखित में से कौन सी जनजाति उत्तर प्रदेश के अधिसूचित अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल नहीं है?
(A) राजी
(B) तडवी
(C) थारू
(D) बुक्सा
Show Answer/Hide
64. निम्नलिखित हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायकों में से किसका संबंध उत्तर प्रदेश राज्य से था?
(A) भीमसेन जोशी
(B) गंगूबाई हंगल
(C) गुलाम अली खान
(D) सिद्धेश्वरी देवी
Show Answer/Hide
65. किस बहुराष्ट्रीय कंपनी ने दिसंबर 2018 में उत्तर प्रदेश राज्य में ₹5000 करोड़ के निवेश के साथ स्टोर खोलने के एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है?
(A) आईकिया (lkea)
(B) वॉल-मार्ट
(C) रिलायंस
(D) शॉपर्स स्टॉप लिमिटेड
Show Answer/Hide
66. _____ निर्देशों का एक संग्रह है जो कंप्यूटर द्वारा निष्पादित किए जानेवाला एक विशिष्ट कार्य है।
(A) डेटा
(B) सॉफ्टवेयर
(C) प्रोग्राम
(D) प्रोसेसिंग
Show Answer/Hide
67. एक ऐसा उपकरण है जो अन्य प्रोग्राम या उपकरणों के लिए कार्यात्मकता प्रदान करता है जिन्हें ‘ग्राहक (क्लाइंट्स)’ कहा जाता है।
(A) इंट्रानेट
(B) डोंगल
(C) थर्मोस्टेट
(D) सर्वर
Show Answer/Hide
68. निम्नलिखित में से कौन एक 2018 में स्थापित भारत का सबसे तेज सुपर कंप्यूटर है?
(A) आदित्य
(B) सहर्ष T (SahasraT)
(C) TIFR – Cray XC30
(D) प्रत्यूष
Show Answer/Hide
69. प्रधान मंत्री किसान योजना के अनुसार, 31 मई 2019 को संशोधित, नई केंद्र सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में यह प्रदान करने का निर्णय लिया गया है:
(A) 2 हेक्टेयर तक खेती योग्य भूमि वाले अल्प और सीमांत किसान परिवारों को प्रति वर्ष ₹6,000
(B) 4 हेक्टेयर तक के अल्प भूधारकों और मध्यम किसानों को प्रति वर्ष ₹ 6,000
(C) 8 हेक्टेयर तक अल्प भूधारकों को और सीमांत किसानों को प्रति वर्ष ₹ 6,000
(D) सभी किसानों को प्रति वर्ष ₹6,000
Show Answer/Hide
70. जून 2019 के अनुसार रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के प्रमुख कौन हैं?
(A) अरविंद कुमार
(B) सामंत गोयल
(C) अनिल कुमार धस्माना
(D) ऋषि कुमार शुक्ला
Show Answer/Hide
71. केंद्र सरकार ने जुलाई 2019 के केंद्रीय बजट में, प्रदूषण नियंत्रण योजनाओं के लिए नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम (NCAP) के अंतर्गत, ‘प्रदूषण-मुक्त भारत’ के दृष्टिकोण से ______के लिए ₹460 करोड़ आवंटित किए।
(A) एवरग्रीन मदर अर्थ और स्काई
(B) ग्रीन मदर अर्थ
(C) क्लीन मदर अर्थ और स्काई
(D) ग्रीन मदर अर्थ और ब्लू स्काई
Show Answer/Hide
72. वर्ष 2018-19 में निम्नलिखित में से कौन सा सार्वजनिक क्षेत्र, सर्वाधिक लाभदायक यूनिट है?
(A) इंडियन ऑयल कॉर्प (IOC)
(B) नॅशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC)
(C) ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC)
(D) स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL)
Show Answer/Hide
73. 73वां संवैधानिक संशोधन निम्नलिखित में से किससे संबंधित था?
(A) नगर पालिका संस्थान
(B) राज्य-स्तरीय लगान न्यायाधिकरणों की स्थापना
(C) आठवीं अनुसूची
(D) पंचायती राज संस्थाएँ
Show Answer/Hide
74. पश्चिमी घाट का सर्वोच्च शिखर कौन सा है?
(A) अनाइमुडी
(B) डोडा बेट्टा
(C) महेन्द्रगिरी
(D) चेम्ब्रा
Show Answer/Hide
75. जौनपुर में _____ के द्वारा निर्मित अटाला मस्जिद अन्य मस्जिदों के निर्माण के लिए एक मिसाल (मॉडल) बन गई।
(A) मुबारक शाह
(B) इब्राहिम शर्की
(C) मलिक सरवर
(D) हुसैन शाह
Show Answer/Hide

Dear admin question no 75-150 ANS not mentioned… Plz update as soon as