81. निम्नलिखित में से कौन, स्वतंत्रता सेनानी कित्तूर की रानी चेन्नम्मा का/की साथी था/ थी और जिसने 1824 में अंग्रेज़ों द्वारा रानी को बंदी बना लिए जाने के बाद अंग्रेज़ों के विरुद्ध लड़ाई जारी रखी ?
(a) रायन्ना
(b) टीपू गारो
(c) जगबंधु
(d) दुकरीबाला देवी
Show Answer/Hide
82. 1881 में पारित प्रथम भारतीय कारखाना अधिनियम मुख्यतः किसके संबंध में था ?
(a) महिला श्रम
(b) कारखाना कामगारों की निर्वाह दशाएँ
(c) बाल श्रम
(d) कपड़ा कामगार
Show Answer/Hide
83. आज़ाद हिन्द फौज (INA) कहाँ गठित हुई थी ?
(a) सिंगापुर में
(b) टोक्यो में
(c) बर्लिन में
(d) रंगून में
Show Answer/Hide
84. 1927 में, भारत के सेक्रेटरी ऑफ़ स्टेट लॉर्ड बर्केनहेड ने भारतीय रजवाड़ों और ब्रिटिश सरकार के बीच संबंध की जाँच करने और भारतीय रजवाड़ों और ब्रिटिश भारत के बीच विद्यमान आर्थिक संबंधों के अपेक्षाकृत अधिक संतोषजनक समायोजन हेतु सुझाव देने के लिए तीन सदस्यों की एक समिति नियुक्त की । निम्नलिखित में से कौन एक, उस समिति का सदस्य नहीं था ?
(a) हरकोर्ट बटलर
(b) ए.जे. विल्सन
(c) डब्ल्यू.एस. होल्ड्सवर्थ
(d) एस. सी. पील
Show Answer/Hide
85. निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं ?
1. कॉर्नवालिस प्रणाली के अधीन, जिले 20-30 वर्गमील के थानों या पुलिस अधिकारिताओं में विभाजित थे ।
2. उनमें से हर एक थाना दारोगा के नाम से अभिहित एक सरकारी अधिकारी के अधीन होता था ।
3. दारोगा प्रणाली मद्रास में 1812 में शुरू की गई थी ।
4. दारोगा, जिला मजिस्ट्रेट द्वारा नामनिर्दिष्ट किया जाता था।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1 और 2
(b) 2, 3 और 4
(c) 1, 3 और 4
(d) 1, 2 और 4
Show Answer/Hide
86. औद्योगिक नियोजन (स्थायी आदेश) अधिनियम, 1946 के अधीन बनाए गए आदर्श स्थायी आदेश, किस राज्य की समुचित सरकार के अधीन नियंत्रण वाले प्रतिष्ठान पर लागू नहीं होते हैं ?
(a) मध्य प्रदेश
(b) गुजरात
(c) केरल
(d) पश्चिम बंगाल
Show Answer/Hide
87. निम्नलिखित में से किस एक अधिनियम के अधीन, ‘बाह्य कर्मकार’ को स्पष्ट रूप से ‘कर्मकार’ की परिभाषा से बाहर रखा गया है ?
(a) कारखाना अधिनियम, 1948
(b) बागान श्रम अधिनियम, 1951
(c) ठेका श्रम ( विनियमन और उत्सादन) अधिनियम, 1970
(d) अंतरराज्यिक प्रवासी कर्मकार ( नियोजन का विनियमन और सेवा शर्त) अधिनियम, 1979
Show Answer/Hide
88. ठेका श्रम ( विनियमन और उत्सादन) अधिनियम, 1970 के अधीन, जबकि समुचित सरकार किसी स्थापन में ठेका श्रम के नियोजन को प्रतिषिद्ध करने का विचार करती है, निम्नलिखित में से किस प्रकृति के कार्य को ध्यान में नहीं रखा जाएगा ?
(a) प्रसंस्करण, प्रचालन या अन्य कार्य, उद्योग के लिए आनुषंगिक है या आवश्यक है
(b) कार्य स्थायी प्रकृति का है
(c) कार्य सामान्य तौर पर नियमित कर्मकारों द्वारा किया जाता है
(d) कार्य आंतरायिक प्रकृति का है
Show Answer/Hide
89. औद्योगिक विवाद अधिनियम, 1947 के अधीन, शिकायत प्रतितोषण समिति से संबंधित कौन-सा एक कथन सही नहीं है ?
(a) यह नियोजक और कर्मकारों से बराबर संख्या में सदस्यों से मिल कर बनेगी ।
(b) यह ऐसे औद्योगिक स्थापन में, जिसमें बीस या अधिक कर्मकार नियोजित हैं, गठित होगी।
(c) इस समिति का अध्यक्ष समुचित सरकार द्वारा नामनिर्दिष्ट किया जाएगा
(d) इस समिति के सदस्यों की कुल संख्या छह से अधिक नहीं होगी ।
Show Answer/Hide
90. कारखाना अधिनियम, 1948 के प्रावधानों के अधीन, एक सुरक्षा समिति उस कारखाने में गठित की जाएगी, जहाँ :
(a) 1000 या अधिक कर्मकार नियोजित हैं
(b) परिसंकटमय वस्तुएँ उपयोग में लाई जाती हैं या हाथ से सँभाली जाती हैं
(c) भारी मशीनों का उपयोग होता है
(d) 500 या अधिक कर्मकार नियोजित हैं।
Show Answer/Hide
91. आठ अंकों की संख्या 789459xy, 88 से विभाज्य है, जहाँ x और y अंक हैं । x और y के संभव मान क्या हैं ?
(a) x = 1, y = 2
(b) x = 2, y = 2
(c) x = 3, y = 6
(d) a x = 4, y = 4
Show Answer/Hide
92. यदि x लघुतम धनपूर्ण संख्या है जो 24 और 30 दोनों से विभाज्य है, जबकि y महत्तम धनपूर्ण संख्या है जो 36 और 100 दोनों को विभाजित करती है, मान क्या है ?
(a) 116
(b) 124
(c) 128
(d) 132
Show Answer/Hide
93. के इकाई के स्थान में कौन-सा अंक है ?
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 8
Show Answer/Hide
94. एक धाविका ने 40 किलोमीटर की दौड़ 3 घंटे में पूरी की। उसने दूरी के हर चौथाई भाग को पूरा करने पर अपनी चाल में परिवर्तन किया, इस प्रकार कि क्रमश: पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे चौथाई भाग में चालों का अनुपात 2 : 3 : 4 : 5 हो । तब उसने कितने समय (लगभग) में अंतिम चौथाई भाग को पूरा किया ?
(a) 32 मिनट
(b) 31 मिनट
(c) 29 मिनट
(d) 28 मिनट
Show Answer/Hide
95. यदि ₹1, ₹2 और ₹ 5 अंकित मूल्य के पर्याप्त सिक्के हों, तो कोई व्यक्ति ₹10 का भुगतान कितने प्रकार से कर सकता है ?
(a) 81
(b) 9
(c) 10
(d) 11
Show Answer/Hide
96. लेखाकरण मानक- 2 (मालसूची मूल्य निर्धारण) के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा ‘मालसूची की लागत’ में शामिल है ?
(a) प्रशासनिक उपरिव्यय, जिसका योगदान मालसूची को वर्तमान अवस्थिति और दशा में लाने में नहीं होता है
(b) भण्डार लागत जो उत्पादन प्रक्रिया में उत्पादन के अगले चरण से पहले आवश्यक है।
(c) विक्रय और वितरण लागत
(d) क्रय पर चुकाए गए शुल्क और कर, जो बाद में प्रतिष्ठान द्वारा कर प्राधिकारियों से वसूली-योग्य हैं
Show Answer/Hide
97. नीचे एक प्रतिष्ठान का 31.03.2022 को यथास्थिति का शेष परीक्षण दिखाया गया है:
व्यापार प्राप्य | ₹2,50,000 | |
देनदारों को बट्टे के लिए प्रावधान |
₹14,000 | |
देनदारों को बट्टा | ₹4,000 |
वर्ष के दौरान देनदारों को दिया जाने वाला अतिरिक्त बट्टा ₹20,000 है । प्रतिष्ठान की नीति देनदारों को बट्टे के लिए व्यापार प्राप्य शेष का 10% का प्रावधान रखने की होने है । दिए जाने वाले बट्टे और बट्टे के लिए किए गए प्रावधान के लिए लाभ और हानि लेखा से प्रभारित वाली कुल राशि (31.03.2022 को समाप्त होने वाले वर्ष के लिए) कितनी होगी ?
(a) ₹25,000
(b) ₹13,000
(c) ₹9,000
(d) ₹33,000
Show Answer/Hide
98. निम्नलिखित सूचनाओं पर विचार कीजिए :
तिथि | ब्योरा | इकाई | दर प्रति इकाई (₹) |
1 जनवरी | हस्ते माल | 200 | 7 |
8 जनवरी | क्रय | 1100 | 8 |
25 जनवरी | क्रय | 300 | 9 |
6 जनवरी | विक्रय के लिए निर्गमित | 100 | – |
9 जनवरी | विक्रय के लिए निर्गमित | 200 | – |
निम्नलिखित में से कौन-सा एक, पहला आवक पहला जावक (FIFO) पद्धति का प्रयोग करते हुए चिरस्थायी मालसूची प्रणाली के अंतर्गत 31 जनवरी को मालसूची का मूल्य है ?
(a) ₹6,700
(b) ₹8,700
(c) ₹10,700
(d) ₹12,000
Show Answer/Hide
99. 31.03.2022 को समाप्त होने वाले वर्ष के लिए एक क्लब से संबंधित सूचना निम्नलिखित है :
31.03.2021 को बकाया चंदा | ₹16,000 |
31.03.2022 को बकाया चंदा | ₹18,000 |
31.03.2021 को प्राप्त अग्रिम चंदा |
₹12,000 |
31.03.2022 को प्राप्त अग्रिम चंदा | ₹11,000 |
70 सदस्यों में से प्रत्येक ₹ 1,000 वार्षिक चंदा देते हैं । 2021 – 22 के दौरान कुल प्राप्त चंदा कितना होगा ?
(a) ₹67,000
(b) ₹71,000
(c) ₹69,000
(d) ₹77,000
Show Answer/Hide
100. किसी लेखा परीक्षक द्वारा पाए गए कपट को, कपट में कितनी राशि सन्निहित होने पर, केन्द्र सरकार को रिपोर्ट किया जाना होता है ?
(a) ₹20 लाख से अधिक
(b) ₹50 लाख से अधिक
(c) ₹75 लाख से अधिक
(d) ₹ 1 करोड़ या उससे अधिक
Show Answer/Hide