41. निम्नलिखित में से किस एक का, 1773 के रेगुलेटिंग ऐक्ट में उपबंध नहीं किया गया था ?
(a) इसने युद्ध और शान्ति से संबंधित मामलों में बंगाल प्रेसिडेंसी को बॉम्बे प्रेसिडेंसी और मद्रास प्रेसिडेंसी से सर्वोपरि बनाया।
(b) गवर्नर-जनरल और उनके काउन्सिलरों की पदावधि पाँच वर्ष नियत की गई ।
(c) कलकत्ता में सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ जस्टिस स्थापित किया गया ।
(d) गवर्नर-जनरल-इन- काउन्सिल को बॉम्बे प्रेसिडेंसी और मद्रास प्रेसिडेंसी के उत्तराधिकारियों को 1 नियुक्त करने के लिए प्राधिकृत किया गया।
Show Answer/Hide
42. भारत सरकार अधिनियम, 1935 के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही नहीं है ?
(a) यह गोल मेज़ परिषदों का परिणाम था ।
(b) इसमें ऑल इण्डिया फेडरेशन की स्थापना का उपबंध किया गया था ।
(c) इसने सेक्रेटरी ऑफ़ स्टेट के प्राधिकार को भारत सरकार से ऊपर बनाए रखा।
(d) इसमें प्रांतीय स्वायत्तता का उपबंध समाविष्ट किया गया ।
Show Answer/Hide
43. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची I (काँग्रेस अधिवेशन) | सूची II (अध्यक्ष) |
A. लाहौर अधिवेशन, 1909 | 1. मदन मोहन मालवीय |
B. कलकत्ता अधिवेशन, 1911 |
2. रघुनाथ नरसिंह मुधोलकर |
C. बाँकीपुर अधिवेशन, 1912 |
3. बिशन नारायण दर |
D. मद्रास अधिवेशन, 1914 |
4. भूपेन्द्र नाथ बोस |
कूट :
. A B C D
(a) 1 3 2 4
(b) 1 2 3 4
(c) 4 2 3 1
(d) 4 3 2 1
Show Answer/Hide
44. निम्नलिखित में से किसने नासिक में भोंसला मिलिटरी स्कूल शुरू किया था ?
(a) वी.डी. सावरकर
(b) एम. आर. जयकर
(c) एन.सी. केलकर
(d) बी.एस. मुंजे
Show Answer/Hide
45. पंडित मदन मोहन मालवीय से जुड़ी निम्नलिखित घटनाओं को, सबसे पहली घटना से शुरू करते हुए, कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए :
1. बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना
2. काँग्रेस राष्ट्रवादी दल (काँग्रेस नेशनलिस्ट पार्टी) की रचना
3. अंग्रेजी अखबार ‘दि लीडर’ की संस्थापना
4. इलाहाबाद में हिन्दू बोर्डिंग हाउस की संस्थापना
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) 3-4-1-2
(b) 4-3-1-2
(c) 4-3-2-1
(d) 3-4-2-1
Show Answer/Hide
46. किसी कर्मचारी के मज़दूरी संदाय अधिनियम, 1936 के उपबंधों के अधीन आने के लिए उसकी अधिकतम मासिक मज़दूरी कितनी होनी चाहिए ?
(a) पंद्रह हज़ार रुपए
(b) अठारह हज़ार रुपए
(c) इक्कीस हज़ार रुपए
(d) चौबीस हज़ार रुपए
Show Answer/Hide
47. न्यूनतम मज़दूरी अधिनियम, 1948 के अधीन, ऐसे कर्मचारी की, जो मात्रानुपाती काम पर नियोजित है, कालानुपाती काम के आधार पर मज़दूरी की न्यूनतम दर सुनिश्चित करने के प्रयोजन के लिए, जो उन कर्मचारियों की दशा में लागू होगी, पारिश्रमिक की न्यूनतम दर क्या कहलाती है ?
(a) न्यूनतम मात्रानुपाती दर
(b) प्रतिभूत कालानुपाती दर
(c) न्यूनतम कालानुपाती दर
(d) प्रतिभूत मात्रानुपाती दर
Show Answer/Hide
48. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के 44 नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची I (उपबंध) | सूची II (अधिनियम) |
A. वसूली अधिकारी | 1. औद्योगिक नियोजन (स्थायी आदेश) अधिनियम, 1946 |
B. अनिवार्य बीमा |
2 न्यूनतम मज़दूरी अधिनियम, 1948 |
C. अनुसूचित नियोजन |
3. उपदान संदाय अधिनियम, 1972 |
D. निर्वाह भत्ता |
4. कर्मचारी भविष्य निधि और प्रकीर्ण उपबंध अधिनियम, 1952 |
कूट :
. A B C D
(a) 4 3 2 1
(b) 4 2 3 1
(c) 1 2 3 4
(d) 1 3 2 4
Show Answer/Hide
49. किसी वयस्क कामगार को, जिसने 1 जनवरी, 2022 को किसी फैक्टरी में कार्यग्रहण किया है और वर्ष के दौरान 220 दिन कार्य किया है, स्थायी आदेश के अनुसार वर्ष के दौरान 25 दिन के लिए कामबंदी कराई गई है । वह कैलेण्डर वर्ष 2023 के दौरान कितने दिनों की मज़दूरी सहित छुट्टी का हक़दार होगा ?
(a) शून्य
(b) 10
(c) 12
(d) 11
Show Answer/Hide
50. औद्योगिक नियोजन (स्थायी आदेश ) अधिनियम, 1946 के उपबंधों के अनुसार, नियोक्ता को और ट्रेड यूनियनों को अपील प्राधिकारी के आदेश की प्रतियाँ भेजी जाने की तिथि से कितने दिनों की समाप्ति के बाद स्थायी आदेश प्रचालन में आएँगे ?
(a) सात दिन
(b) दस दिन
(c) पंद्रह दिन
(d) तीस दिन
Show Answer/Hide
51. असंगठित कामगार सामाजिक सुरक्षा अधिनियम, 2008 के उपबंधों के अनुसार, केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा बोर्ड में कितने सदस्य नामनिर्दिष्ट किए जाने होते हैं ?
(a) अठारह
(b) बीस
(c) छब्बीस
(d) चौंतीस
Show Answer/Hide
52. निम्नलिखित में से कौन-सी एक योजना असंगठित कामगार सामाजिक सुरक्षा अधिनियम, 2008 के अधीन सामाजिक सुरक्षा योजना नहीं है ?
(a) राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना
(b) जनश्री बीमा योजना
(c) कर्मचारी पेंशन योजना
(d) राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना
Show Answer/Hide
53. केंद्र सरकार द्वारा गठित निम्नलिखित प्राधिकरणों में से कौन-सा एक, कर्मचारी भविष्य निधि और प्रकीर्ण उपबंध अधिनियम, 1952 के अधीन अपीलीय प्राधिकरण होगा ?
(a) कर्मचारी भविष्य निधि अपीलीय अधिकरण
(b) राष्ट्रीय अधिकरण
(c) श्रम अपीलीय अधिकरण
(d) औद्योगिक अधिकरण
Show Answer/Hide
54. प्रसूति प्रसुविधा अधिनियम, 1961 के उपबंधों के अनुसार, कोई महिला कर्मचारी अपने तीसरे बच्चे को जन्म देने के लिए प्रसूति प्रसुविधा के रूप में किस अधिकतम अवधि तक मज़दूरी सहित छुट्टी की हक़दार होगी ?
(a) आठ सप्ताह
(b) बारह सप्ताह
(c) सोलह सप्ताह
(d) छब्बीस सप्ताह
Show Answer/Hide
55. कर्मचारी भविष्य निधि और प्रकीर्ण उपबंध अधिनियम, 1952 के अधीन, निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही नहीं है ?
(a) इसमें परिवार पेंशन समेत पेंशन योजना के लिए उपबंध किया गया है ।
(b) इसमें कर्मचारी निक्षेप सहबद्ध बीमा योजना के लिए उपबंध किया गया है ।
(c) इस अधिनियम के उपबंध शक्ति की सहायता के बिना काम करने वाले पचास या उससे अधिक व्यक्ति नियोजित करने वाली सहकारी सोसायटियों पर लागू नहीं होंगे ।
(d) इस निधि में नियोक्ता द्वारा अभिदाय कर्मचारी की मूल मज़दूरी, महँगाई भत्ता और प्रतिधारण भत्ता (यदि कोई है) के आधार पर होगा ।
Show Answer/Hide
56. किसी मरुभूमि में, X और Y दो बिंदु हैं जो परस्पर 100 किलोमीटर दूर हैं । बिंदु X पर, दो खम्भे, एक काला और एक सफ़ेद, खड़े किए गए हैं । X और Y को जोड़ने वाली रेखा पर एक सफ़ेद खम्भा प्रत्येक 180 मीटर पर और एक काला खम्भा प्रत्येक 350 मीटर पर खड़े किए गए हैं। X से Y तक जाते हु कितनी बार काले और सफ़ेद खम्भे एक साथ खड़े मिलेंगे ?
(a) 14 बार
(b) 15 बार
(c) 16 बार
(d) 17 बार
Show Answer/Hide
57. P, Q, R, S, T और U छह मित्र हैं । निम्नलिखित में से कौन-सा/से, S और T की लंबाइयों की तुलना करने के लिए पर्याप्त हैं / हैं ?
1. R, P से लंबाई में छोटा है, किन्तु अन्य मित्रों से लंबा है ।
2. U, Q से लंबा है, किन्तु s से लंबाई में छोटा है, यद्यपि Q मित्रों के बीच लंबाई में सबसे छोटा नहीं है ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) एकमात्र 1 पर्याप्त है
(b) एकमात्र 2 पर्याप्त है
(c) 1 और 2 दोनों पर्याप्त नहीं हैं।
(d) 1 और 2 एक साथ मिलकर पर्याप्त हैं।
Show Answer/Hide
58. आठ कुर्सियाँ एक गोल मेज़ के सभी ओर एक-दूसरे से एकसमान दूरी पर रखी गई हैं। C और D A और B दोनों से समान दूरी पर हैं; E, A और C के बीच में बैठा है; G और F एक-दूसरे के आमने-सामने बैठे हैं । H कहाँ बैठा है ?
(a) D के ठीक बगल में
(b) A के ठीक बगल में
(c) F के ठीक बगल में
(d) G के ठीक बगल में
Show Answer/Hide
59. A, B और C अलग-अलग किसी कार्य को क्रमशः 10, 15 और 6 दिनों में पूरा कर सकते हैं । यदि वे सभी एक साथ मिल कर उस कार्य को करें, तो वे उस कार्य को कितने दिनों में पूरा कर लेंगे ?
(a) 2 दिनों में
(b) 3 दिनों में
(c) 4 दिनों में
(d) 5 दिनों में
Show Answer/Hide
60. एक पांसा दो बार फेंका जाता है । ऐसे कितने प्रकार हैं, जिससे पहली बार फेंके जाने पर आने वाली संख्या, दूसरी बार फेंके जाने पर आने वाली संख्या से कम नहीं है ?
(a) 15
(b) 20
(c) 21
(d) 36
Show Answer/Hide