UPSC CDS I Exam Paper 16 April 2023 (General Knowledge) (Answer Key)

UPSC CDS I Exam Paper 16 April 2023 (General Knowledge) in Hindi (Answer Key)

/

101. वनस्पति कोशिकाओं में RNA कहाँ विद्यमान होता है?
(a) केवल कोशिकाद्रव्य
(b) केवल केन्द्रक और कोशिकाद्रव्य
(c) केन्द्रक, कोशिकाद्रव्य, सूत्रकणिका, हरितलवक और अंतर्द्रव्यी जालिका
(d) केन्द्रक, कोशिकाद्रव्य, सूत्रकणिका, हरितलवक और राइबोसोम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

102. घास में, अंतर्वेशी विभज्योतक (intercalary meristem) सामान्यतः कहाँ पर स्थित होता है?
(a) मूलाग्र
(b) तने के पार्श्व
(c) पर्णमूल
(d) प्ररोह-अग्र

Show Answer/Hide

Answer – (C)

103. पौधों में जल के ऊर्ध्वमुखी चालन के लिए जाइलम एक प्रकार का सम्मिश्र ऊतक होता है। निम्नलिखित में से कौन-सा जाइलम ऊतक जीवित कोशिकाओं से बना होता है?
(a) वाहिनिका (Tracheid)
(b) वाहिका (Vessel)
(c) जाइलम मृदूतक (Xylem parenchyma)
(d) जाइलम फाइबर ( Xylem fibre )

Show Answer/Hide

Answer – (C)

104. 11 Ω, 22 Ω और 33 Ω प्रतिरोध वाले तीन प्रतिरोधक पार्श्व संयोजित हैं। इनका तुल्य प्रतिरोध किसके बराबर है?
(a) 66 Ω
(b) 22 Ω
(c) 12 Ω
(d) 6 Ω

Show Answer/Hide

Answer – (D)

105. भारतीय घरेलू विद्युत् आपूर्ति में लाल विद्युन्मय तार (red live wire) और काले उदासीन तार (black neutral wire) के बीच r.m.s. विभवांतर (potential difference) कितना होता है?
(a) 160 V
(b) 220 V
(c) 300 V
(d) 410 V

Show Answer/Hide

Answer – (B)

106. हाइड्रोजन बम और यूरेनियम बम क्रमशः किस पर आधारित होते हैं?
(a) नाभिकीय संलयन और विखंडन
(b) विखंडन और तापनाभिकीय संलयन
(c) भूतापीय विखंडन और संलयन
(d) भूतापीय संलयन और विखंडन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

107. ध्वनि और प्रकाश तरंगें
(a) वायु में क्रमशः अनुदैर्ध्य और अनुप्रस्थ होती हैं
(b) वायु में क्रमशः अनुप्रस्थ और अनुदैर्घ्य होती हैं
(c) वायु में दोनों अनुदैर्घ्य होती हैं
(d) वायु में दोनों अनुप्रस्थ होती हैं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

108. 12m / s की चाल से गति कर रही एक कार के ब्रेक लगाने पर उसकी चाल में 6 m/s2 का मंदन होता है। ब्रेक लगाने के बाद कार रुकने के लिए 2s का समय लेती है। ब्रेक लगाने के बाद कार द्वारा तय की गई दूरी कितनी है?
(a) 12m
(b) 24 m
(c) 36m
(d) 48m

Show Answer/Hide

Answer – (A)

109. सोडा अम्लीय प्रकार के अग्निशामक का रासायनिक संघटन क्या है?
(a) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट और सल्फ्यूरिक अम्ल का घोल
(b) सोडियम कार्बोनेट और सल्फ्यूरिक अम्ल का घोल
(c) कार्बन डाइऑक्साइड और सल्फ्यूरिक अम्ल का घोल
(d) सोडियम क्लोराइड और सल्फ्यूरिक अम्ल का घोल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

110. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: सांद्रित नाइट्रिक अम्ल के घोल को तनूकृत करते समय
1. [H3O+] आयनों के सांद्रण/मात्रा (volume) में वृद्धि होती है
2. सांद्रित अम्ल में जल धीरे-धीरे मिलाना चाहिए
3. जल में अम्ल धीरे-धीरे मिलाना चाहिए
उपर्युक्त में से कौन-सा / कौन-से कथन सही है/हैं?
(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 3
(d) केवल 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

111. दिए गए पदार्थों के लिए pH का सही क्रम निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
(a) कॉफी < नींबू का रस < मिल्क ऑफ मैग्नीशिया < रक्त
(b) मिल्क ऑफ मैनीशिया < रक्त < कॉफी < नींबू का रस
(c) नींबू का रस < रक्त < कॉफी < मिल्क ऑफ मैग्नीशिया
(d) नींबू का रस < कॉफी < रक्त < मिल्क ऑफ मैग्नीशिया

Show Answer/Hide

Answer – (D)

112. ऐनोडीकरण प्रक्रिया के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा सही नहीं है?
(a) यह ऐलुमिनियम को संक्षारण प्रतिरोधी बनाता है।
(b) ऐलुमिनियम, टाइटेनियम और मैग्नीशियम जैसी धातुओं को ऐनोडीकृत किया जा सकता है।
(c) स्वच्छ ऐलुमिनियम पदार्थ ऐनोड है और ऑक्सीजन गैस कैथोड पर उत्पन्न होती है।
(d) यह वायुयान उद्योग में प्रयुक्त होता है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

113. नैफ्थलीन पीत कज्जली ज्वाला (yellow sooty flame) के साथ जलता है। इसका कारण है।
(a) कार्बन से हाइड्रोजन का अनुपात कम होता है
(b) अपूर्ण दहन होता है
(c) वायु की अत्यधिक आपूर्ति होती है
(d) नाइट्रोजन और सल्फर की अशुद्धता विद्यमान होती है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

114. Fe2O3 की ऐलुमिनियम के साथ अभिक्रिया के लिए निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं?
1. यह ‘थर्माइट अभिक्रिया’ के रूप में ज्ञात है।
2. उत्पन्न ऊष्मा का प्रयोग वेल्डिंग-प्रयोजन के लिए किया जाता है।
3. ऐलुमिनियम धातु ऑक्सीकरण कर्मक के रूप में कार्य करती है।
4. अभिक्रिया की समाप्ति पर गलित Fe और Al बनते हैं।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
(a) 1 और 2
(b) 1 और 3
(c) 2 और 4
(d) 1 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

115. विक्की ने अपने मित्रों को स्टीवर्ट द्वीप (Stewart Island), बे ऑफ प्लेटी (Bay of Plenty) और हॉक बे (Hawke Bay) के भ्रमण के बारे में बताया। विक्की ने किस देश का भ्रमण किया?
(a) कनाडा
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) न्यूजीलैंड
(d) आयरलैंड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

116. मानव दिल्ली में सभी यूनेस्को विश्व विरासत स्थलों का भ्रमण करने की योजना बना रहा है। वह भ्रमण करेगा
(a) लाल किला, कुतुब मीनार, जामा मस्जिद
(b) लाल किला, इंडिया गेट, कुतुब मीनार
(c) लाल किला, कुतुब मीनार, हुमायूँ का मकबरा
(d) लाल किला, हुमायूँ का मकबरा, इंडिया गेट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

117. यदि कोई पश्चिम से पूर्व की ओर जाता है, तो गंगा नदी के तट पर स्थित शहरों का सही क्रम क्या होगा?
(a) प्रयागराज, कानपुर, भागलपुर, पटना
(b) प्रयागराज, कानपुर, पटना, भागलपुर
(c) कानपुर, प्रयागराज, भागलपुर, पटना
(d) कानपुर, प्रयागराज, पटना, भागलपुर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

118. निम्नलिखित में से किस राज्य का उत्तर-दक्षिण दिशा में सर्वाधिक विस्तार है?
(a) झारखंड
(b) तेलंगाना
(c) ओडिशा
(d) छत्तीसगढ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

119. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

सूची-I (दिवस) सूची-II (तारीख)
A. विश्व आर्द्रभूमि दिवस 1. 29 जुलाई
B. अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस 2. 22 अप्रैल
C. विश्व जल दिवस
3. 2 फरवरी
D. अंतर्राष्ट्रीय मातृ पृथ्वी दिवस 4. 22 मार्च

कूट :
A B C D
(a) 3 4 1 2
(b) 3 1 4 2
(c) 2 1 4 3
(d) 2 4 1 3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

120. शिक्षा मंत्रालय द्वारा वर्ष 2020-2021 के लिए प्रकाशित प्रदर्शन श्रेणीकरण सूचकांक (PGI) में, निम्नलिखित में से किस राज्य / संघ राज्य क्षेत्र का स्थान शीर्ष पाँच में शामिल नहीं है?
(a) केरल
(b) पंजाब
(c) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली
(d) चंडीगढ़

Show Answer/Hide

Answer – (D)

 

Read Also :
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper  Click Here
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper  Click Here
UPSC Previous Year Exam Paper Click Here
UPSC CDS Previous Year Exam Paper
Click Here
UPSC NDA Previous Year Exam Paper
Click Here

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!