UPSC CDS I Exam Paper 16 April 2023 (General Knowledge) in Hindi (Answer Key) | TheExamPillar
UPSC CDS I Exam Paper 16 April 2023 (General Knowledge) (Answer Key)

UPSC CDS I Exam Paper 16 April 2023 (General Knowledge) in Hindi (Answer Key)

/

61. निम्नलिखित में से कौन-सी नीतियाँ असंदिग्ध रूप से ब्याज दर बढ़ाने में सहायता करती हैं और जिसके फलस्वरूप मुद्रा अधिमूल्यन (appreciation of currency) होता है?
(a) विस्तारकारी राजकोषीय और मौद्रिक नीति
(b) संकुचनकारी राजकोषीय और मौद्रिक नीति
(c) संकुचनकारी राजकोषीय नीति और विस्तारकारी मौद्रिक नीति
(d) संकुचनकारी मौद्रिक नीति और विस्तारकारी राजकोषीय नीति

Show Answer/Hide

Answer – (D)

62. सरकार द्वारा व्यय में कमी के कारण निजी निवेश व्यय में संकुचन को क्या कहते हैं?
(a) (निजी निवेश का) बहिर्गमन (Crowding out)
(b) (निजी निवेश का) अंतर्गमन (Crowding in)
(c) निवेश बढ़ाना (Pump priming)
(d) डंपिंग (Dumping)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

63. निम्नलिखित में से कौन-सा / कौन-से, नीति आयोग का / के उद्देश्य है/हैं?
1. राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों पर नीतियाँ लागू करना
2. राष्ट्रीय और राज्य स्तरों पर निधियों का आबंटन
3. कार्यनीतियाँ एवं दीर्घावधि नीतियाँ और कार्यक्रम ढाँचे डिजाइन करना
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) 1, 2 और 3 (d) केवल 3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

64. मिश्रित संदर्भ अवधि के आधार पर मासिक प्रति व्यक्ति उपभोग व्यय (MPCE) के संदर्भ में गरीबी के परिकलन की सिफारिश किसके द्वारा की गई थी ?
(a) लकड़ावाला समिति
(b) तेंदुलकर समिति
(c) दांडेकर समिति
(d) अलघ समिति

Show Answer/Hide

Answer – (B)

65. निम्नलिखित में से कौन-सा / कौन-से राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन (NSDM) का/के उप-उद्देश्य है/हैं?
1. संस्थागत प्रशिक्षण
2. समुद्रपारीय रोजगार
3. सार्वजनिक आधारिक संरचना का लाभ उठाना (leveraging)
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1, 2 और 3
(d) केवल 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

66. POSHAN अभियान को कार्यान्वित करने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी कार्यनीति / कार्यनीतियाँ अपनाई गई है/हैं?
1. बेहतर सेवा सुपुर्दगी के लिए अंतर क्षेत्रीय सम्मिलन (inter-sectoral convergence )
2. महिलाओं और बच्चों की वास्तविक समय (real time) में वृद्धि को मॉनीटर करने के लिए प्रौद्योगिकी (ICT) का प्रयोग
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

67. भारत में उत्प्रेषण-लेख (writ of certiorari) जारी करने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी शर्त / शर्तें अनिवार्य है/हैं?
1. ऐसा अधिकरण या ऐसा अधिकारी होना चाहिए जिसके पास प्रजाजनों के अधिकार को प्रभावित करने वाले प्रश्नों का निर्धारण करने का विधिक प्राधिकार हो और न्यायिक रूप से कार्य करने का कर्तव्य हो ।
2. ऐसे अधिकरण या अधिकारी ने अधिकारिता के बिना कार्य किया है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

68. इनमें से भारत के किस मुख्य न्यायमूर्ति ने ‘सामाजिक न्यायपीठ’ नाम से विशेष न्यायपीठ का गठन करने का आदेश दिया था?
(a) न्यायमूर्ति एच० एल० दत्तू
(b) न्यायमूर्ति के० जी० बालाकृष्णन
(c) न्यायमूर्ति आर० एम० लोधा
(d) न्यायमूर्ति वाई० के० सभरवाल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

69. इनमें से बन्दी जीवन पुस्तक का लेखक कौन है ?
(a) रास बिहारी बोस
(b) वीर सावरकर
(c) अरुणा आसफ़ अली
(d) शचीन्द्रनाथ सान्याल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

70. 1937 में हुए चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस निम्नलिखित में से कौन-से दो प्रांतों में एकल सबसे बड़ी पार्टी (single largest party) के रूप में सामने नहीं आई थी?
(a) पंजाब और सिंध
(b) असम और पश्चिमोत्तर सीमा प्रांत
(c) पंजाब और असम
(d) असम और मद्रास

Show Answer/Hide

Answer – (A)

71. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
आज़ाद हिन्द फ़ौज का गठन करने के बाद सुभाष चंद्र बोस ने
1. जापानी कैंप में रह रहे भारतीय युद्ध बंदियों में से बड़ी संख्या में सैनिकों की भर्ती की
2. झाँसी की रानी के नाम से एक महिला टुकड़ी बनाई
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा / कौन-से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

72. ‘भक्ति’ के विभिन्न रूपों को दर्शाने वाले निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) सगुण : ईश्वर के साकार रूप में आस्था
(b) निर्गुण : ईश्वर के निराकार रूप में आस्था
(c) आलवार : शक्ति की उपासना में आस्था
(d) नयनार : शिव की उपासना में आस्था

Show Answer/Hide

Answer – (C)

73. गुलबर्गा और विजयनगर हम्पी के मध्य भू-भाग में निम्नलिखित में से कौन-सी दो नदियाँ बहती हैं?
(a) नर्मदा और गोदावरी
(b) महानदी और गोदावरी
(c) कावेरी और पेरियार
(d) कृष्णा और तुंगभद्रा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

74. निम्नलिखित में से दोहरी नियंत्रण संरचना (dual control structure) वाला एकमात्र अर्धसैनिक बल कौन-सा है?
(a) केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल
(b) असम राइफल्स
(c) भारत-तिब्बत सीमा पुलिस
(d) केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

75. निम्नलिखित में से असम का नृजातीय समुदाय (ethnic community) कौन-सा है?
(a) भील
(b) गोंड
(c) अहोम
(d) आदि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

76. निम्नलिखित में से किस देश की क्रिकेट टीम का नाम शेवरॉन्स (Chevrons) है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) द नीदरलैंड्स
(c) आयरलैंड
(d) जिम्बाब्वे

Show Answer/Hide

Answer – (D)

77. नामीबिया से लाए गए चीतों को भारत के निम्नलिखित में से किस राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ा गया ?
(a) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
(b) केवलादेव घाना राष्ट्रीय उद्यान
(c) केयबुल लामजाओ राष्ट्रीय उद्यान
(d) कूनो राष्ट्रीय उद्यान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

78. इनमें से कौन, वर्ष 2022 में भौतिक विज्ञान में नोबेल पुरस्कार का प्राप्तकर्ता नहीं है?
(a) एलेन एस्पेक्ट
(b) जॉन एफ० क्लॉजर
(c) क्लाउस हैसलमैन
(d) एंटोन जिलिंगर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

79. शीघ्र और दक्ष अनुक्रिया के लिए प्राणियों में प्रतिवर्त चाप (reflex arc ) विकसित होते हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा अनुक्रम, प्रतिवर्त चाप को सटीक रूप से निरूपित करता है?
(a) ग्राही संवेदी न्यूरॉन मेरुरज्जु में रिले न्यूरॉन – मस्तिष्क – प्रेरक न्यूरॉन – कार्यकर
(b) ग्राही – संवेदी न्यूरॉन-मस्तिष्क-मेरुरज्जु में रिले न्यूरॉन – प्रेरक न्यूरॉन – कार्यकर
(c) ग्राही – प्रेरक न्यूरॉन – मेरुरज्जु में रिले न्यूरॉन – संवेदी न्यूरॉन – कार्यकर
(d) ग्राही – प्रेरक न्यूरॉन – मस्तिष्क – संवेदी न्यूरॉन – कार्यकर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

80. थाइरॉक्सिन बनाने हेतु थाइरॉइड ग्रंथि के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा अनिवार्य है?
(a) NaCl
(b) KC1
(c) कोलेस्टेरॉल
(d) आयोडीन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!