81. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और अभिनेत्री को पहचानिए :
वे प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री, निर्देशक और निर्माता हैं तथा कुशल भारतीय शास्त्रीय नृत्यांगना हैं। 1992 में उन्हें पद्मश्री पुरस्कार प्रदान किया गया और वर्ष 1998 से लेकर वर्ष 2001 तक उन्होंने केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। भारतीय सिनेमा में उनके अनुकरणीय आजीवन योगदान को देखते हुए उन्हें प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
(a) वैजयंतीमाला
(b) वहीदा रहमान
(c) माला सिन्हा
(d) आशा पारेख
Show Answer/Hide
82. UN 2023 जल सम्मेलन का आयोजन स्थल (venue) निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
(a) वाशिंगटन, डी० सी०
(b) न्यूयार्क
(c) सैन डिएगो
(d) नई दिल्ली
Show Answer/Hide
83. निम्नलिखित में से कौन-सा / कौन-से कथन सही है/हैं?
1. गीतांजलि श्री द्वारा रचित टॉम्ब ऑफ सैंड (Tomb of Sand) अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीतने वाली मूल रूप से किसी भारतीय भाषा में लिखी गई पहली पुस्तक है।
2. टॉम्ब ऑफ सैंड, हिन्दी से अनूदित पहला उपन्यास है जिसे अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार प्रदान किया गया।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Show Answer/Hide
84. गरुड़ शक्ति अभ्यास का आठवाँ संस्करण, जो कि द्विपक्षीय सैन्य-से-सैन्य अभ्यास (bilateral military-to-military exercise) है, अभी हाल ही में भारत और निम्नलिखित में से किस देश के विशेष बलों के बीच किया गया?
(a) जापान
(b) इंडोनेशिया
(c) भूटान
(d) म्यांमार
Show Answer/Hide
85. मुद्रास्फीति रोकने के लिए सरकार द्वारा निम्नलिखित में से किस उपाय का प्रयोग किया जा सकता है?
(a) रक्षा, पुलिस आदि पर योजनेतर व्यय बढ़ाना
(b) निर्यात पर अधिक सहायिकी (subsidy) प्रदान करना
(c) बचत और सावधि जमा पर ब्याज दर में वृद्धि करना
(d) आरक्षित नकदी निधि अनुपात (CRR) में कमी करना
Show Answer/Hide
86. सामान्य कीमत स्तर में क्रमिक गिरावट को क्या कहते हैं?
(a) अवस्फीति (Deflation)
(b) मुद्रास्फीतिजनित मंदी (Stagflation)
(c) अवमूल्यन (Devaluation)
(d) मंदी (Recession)
Show Answer/Hide
87. राष्ट्रीय बहु आयामी गरीबी सूचकांक (MPI) में निम्नलिखित में से कौन-सा संकेतक सम्मिलित है?
(a) स्कूली शिक्षा के वर्ष
(b) साक्षरता दर
(c) आयु संभाविता
(d) प्रति व्यक्ति आय
Show Answer/Hide
88. प्रौद्योगिकी अथवा विशेष उत्पादों की माँग में परिवर्तनों के कारण होने वाली बेरोजगारी को क्या कहते हैं?
(a) अस्थायी बेरोजगारी
(b) संरचनात्मक बेरोजगारी
(c) चक्रीय बेरोजगारी
(d) प्रच्छन्न बेरोजगारी
Show Answer/Hide
89. निम्नलिखित में से कौन-सा / कौन-से, प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (PMSSY) का/के उद्देश्य है/हैं?
1. तृतीयक स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं की उपलब्धता में क्षेत्रीय असंतुलनों को दूर करना
2. लोक स्वास्थ्य सेवाओं और सर्वव्यापी टीकाकरण के लिए सार्वभौम पहुँच प्रदान करना
3. देश में गुणवत्तापूर्ण आयुर्विज्ञान शिक्षा के लिए सुविधाओं में वृद्धि करना
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3
Show Answer/Hide
90. इनमें से किस राजनीतिक नेता ने राजनीतिक संगठन के रूप में भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस को भंग करने और लोक सेवक संघ द्वारा इसके प्रतिस्थापन का सुझाव दिया था?
(a) वल्लभभाई पटेल
(b) डॉ० बी० आर० अम्बेडकर
(c) एम० के० गाँधी
(d) जवाहरलाल नेहरू
Show Answer/Hide
91. भारत, संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में महिला टुकड़ी (all-woman contingent) की तैनाती करने वाला विश्व में पहला देश है। यह मिशन किस देश में परिचालित किया गया?
(a) लाइबेरिया
(b) सूडान
(c) बुरुंडी
(d) क्रोएशिया
Show Answer/Hide
92. निम्नलिखित में से कौन-सा, SWAYAM कार्यक्रम का हिस्सा नहीं है?
(a) वीडियो व्याख्यान
(b) कक्षा व्याख्यान
(c) शंकाएँ दूर करने के लिए ऑनलाइन परिचर्चा फोरम
(d) विशेष रूप से तैयार की गई सामग्री जिसे डाउनलोड / प्रिंट किया जा सकता है
Show Answer/Hide
93. निम्नलिखित में से कौन-सा विभाग / प्राधिकरण गृह मंत्रालय के अधीन नहीं है?
(a) राज्य विभाग
(b) राजभाषा विभाग
(c) राष्ट्रीय प्राधिकरण रासायनिक हथियार समझौता
(d) जम्मू, कश्मीर और लद्दाख कार्य विभाग
Show Answer/Hide
94. निम्नलिखित में से किसे भारत के संविधान की पाँचवीं अनुसूची के अधीन ऐसे किसी राज्य में जनजाति सलाहकार परिषद् की स्थापना करने का विवेकाधिकार प्रदान किया गया है, जहाँ अनुसूचित जनजातियाँ हैं किन्तु अनुसूचित क्षेत्र नहीं हैं?
(a) संबंधित राज्य का राज्यपाल
(b) भारत का राष्ट्रपति
(c) अंतर-राज्य परिषद्
(d) भारत की संसद
Show Answer/Hide
95. उत्तरी आंचलिक परिषद् में, निम्नलिखित में से कौन-से राज्य / संघ राज्य क्षेत्र सम्मिलित हैं?
(a) उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, जम्मू और कश्मीर
(b) हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली
(c) उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा एवं राजस्थान
(d) उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब एवं हरियाणा
Show Answer/Hide
96. कुषाण शासकों द्वारा प्रतिपादित बंधुता की धारणा (notion of kinship) निम्नलिखित में से किसके माध्यम से सर्वोत्तम रूप से प्रमाणित है?
(a) देवताओं से उनका तादात्म्य ( identification)
(b) धार्मिक संस्थानों को अनुदान
(c) शिलालेखीय प्रशस्ति (inscriptional panegyrics)
(d) सिक्कों और मूर्तिकला ( sculpture)
Show Answer/Hide
97. प्राचीन भारत में निम्नलिखित में से किन्हें ‘थेरी’ के रूप में जाना जाता था?
(a) श्रद्धेय महिलाएँ
(b) बौद्धधर्म में वरिष्ठ साध्वी ( elder nuns)
(c) भिक्षुणी पद (status) से वंचित महिलाएँ
(d) बौद्ध संघ से निष्कासित महिलाएँ
Show Answer/Hide
98. सर्वेट्स ऑफ इंडिया सोसाइटी के किस सदस्य ने 1914 में इलाहाबाद में सेवा समिति की स्थापना की थी?
(a) श्री राम बाजपेयी
(b) हृदयनाथ कुंजरू
(c) एस० जी० वाजे
(d) श्रीनिवास शास्त्री
Show Answer/Hide
99. प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध की समाप्ति निम्नलिखित में से किसके द्वारा की गई थी ?
(a) सूरत संधि
(b) पुरंदर संधि
(c) वडगाँव समझौता (Convention of Wadgaon)
(d) सालबाई संधि
Show Answer/Hide
100. उस लड़ाई (battle) का नाम बताइए, जिसमें त्रावणकोर के राजा ने 1741 में डच को परास्त किया था।
(a) पोर्टो नोवो की लड़ाई
(b) कोलाचेल की लड़ाई
(c) पोलिलूर की लड़ाई
(d) चंगनासेरी (Changanassery) की लड़ाई
Show Answer/Hide
Thanku sir for helping us