41. निम्नलिखित में से कौन-सा एन्जाइम युग्म, अम्लीय pH पर क्रिया नहीं करता है
(a) ट्रिप्सिन और पेप्सिन
(b) काइमोट्रिप्सिन और पेप्सिन
(c) ट्रिप्सिन और ऐमिलेस
(d) पेप्सिन और ऐमिलेस
Show Answer/Hide
42. किसके उपापचय से यूरिया उत्पन्न होता है ?
(a) प्रोटीन
(b) कार्बोहाइड्रेट
(c) लिपिड
(d) प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट दोनों
Show Answer/Hide
43. लोहे की न्यूनता से कौन-सा रोग होता है ?
(a) अरक्तता
(b) स्कर्वी
(c) रिकेट्स
(d) हैजा
Show Answer/Hide
44. यदि 10 kg द्रव्यमान वाली कोई वस्तु 10 m/s की एकसमान चाल से गतिमान है, तो उस वस्तु के रैखिका संवेग और गतिज ऊर्जा क्रमश: क्या होंगे ?
(a) 100 N.s और 500 J
(b) 100 N.s और 1000 J
(c) 200 N.s और 500 J
(d) 200 N.s और 1000 J
Show Answer/Hide
45. प्रतिरोध और धारिता के संयोजन वाला एक वैद्युत परिपथ नीचे दिया गया है । परिपथ में से प्रवाहित होने वाली धारा कितनी होगी?
(a) 1A
(b) 2A
(c) 1.5A
(d) 0.5A
Show Answer/Hide
46. किसी ध्वनि तरंग का तारत्व निम्नलिखित में से किस विशिष्टता पर निर्भर करता है?
(a) चाल
(b) प्रबलता
(c) आयाम
(d) आवृत्ति
Show Answer/Hide
47. किसी परिपथ में विद्युत धारा मापने के लिए प्रयुक्त यंत्र (device) को क्या कहते हैं ?
(a) ऐमीटर
(b) मोटर
(c) वोल्टमापी
(d) जनित्र
Show Answer/Hide
48. l लंबाई और d व्यास वाली धातु की तार का प्रतिरोध R है । उसी धातु और उसी लंबाई वाली अन्य तार का. प्रतिरोध क्या होगा, जिसका व्यास दोगुना है ?
(a) R
(b) R/4
(c) R/2
(d) 2R
Show Answer/Hide
49. भारत में, दूरसंचार से संबंधित सभी मामलों में भारत सरकार की नीति के कार्यान्वयन के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा उत्तरदायी है ?
(a) डिजिटल संचार आयोग
(b) भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण
(c) दूरसंचार सलाहकार समिति
(d) टेलीकम्युनिकेशन्स कंसलटेंट्स इंडिया लिमिटेड
Show Answer/Hide
50. जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. यह अंतरिक्ष में भेजी गई (लाँच की गई) अब तक की सबसे बड़ी वेधशाला है।
2. इसे नासा (NASA) द्वारा यूरोपीयन स्पेस एजेंसी और कैनेडियन स्पेस एजेंसी के सहयोग से विकसित किया गया है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
Show Answer/Hide
51. भारत ने 10 प्रतिशत एथेनॉल सम्मिश्रण लक्ष्यित तिथि से बहुत पहले ही प्राप्त कर लिया है । इससे निम्नलिखित में| से किसे सबसे अधिक लाभ होगा ?
(a) कसावा बागान (प्लांटेशन)
(b) मक्का की खेती
(c) चीनी उद्योग
(d) शराब उद्योग
Show Answer/Hide
52. e-RUPI प्री-पेड डिजिटल वाउचरों के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. e-RUPI की अधिकतम राशि एक लाख रुपए है।
2. बैंक खाता नहीं होने पर भी लाभार्थी e-RUPI प्राप्त कर सकते हैं।
3. मोबाइल फोन पर e-RUPI प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों के पास इंटरनेट कनेक्शन सहित स्मार्ट फोन होना आवश्यक है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं ?
(a) 1 और 2
(b) केवल 3
(c) 1 और 3
(d) केवल 2
Show Answer/Hide
53. हाल ही में भारत का प्रथम ग्रीन हाइड्रोजन-आधारित उन्नत ईंधन सेल विद्युत वाहन (FCEV) लाँच किया गया । इसमें किसके उत्सर्जन के सिवाय कोई पुच्छ-नलिका (टेलपाइप) उत्सर्जन नहीं होता है ?
(a) हाइड्रोजन पेरॉक्साइड
(b) नाइट्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) जल
Show Answer/Hide
54. निम्नलिखित में से किस भाषा को 1967 में संविधान संशोधन के द्वारा आठवीं अनुसूची में शामिल किया गया था?
(a) खासी
(b) कश्मीरी
(c) सिंधी
(d) उर्दू
Show Answer/Hide
55. प्रारंभिक मध्यकालीन भारत में मणिग्रामम और नानदेसी क्या थे?
(a) राजस्व का भुगतान नहीं करने वाले ग्रामों का समूह
(b) ग्राम-स्तरीय सामुदायिक समूह
(c) भारतीय व्यापारियों के संघ (गिल्ड)
(d) राजधानी शहरों में साहित्यिक समाज
Show Answer/Hide
56. किस युद्ध में त्रावणकोर राज्य के मार्थंड वर्मा से डच पराजित हुए थे?
(a) वांडीवाश
(b) राक्षसी- तांगड़ी
(c) पुल्ललुर
(d) कोलाचेल
Show Answer/Hide
57. कुमारिल भट्ट और प्रभाकर निम्नलिखित में से किस दर्शन संप्रदाय के हैं ?
(a) लोकायत
(b) माध्यमिक
(c) पूर्व-मीमांसा
(d) उत्तर-मीमांसा
Show Answer/Hide
58. तोल्काप्पियम क्या है ?
(a) व्याकरण ग्रंथ
(b) राजेंद्र चोल की प्रशंसा में तमिल कविता
(c) तमिल में प्राचीन उपदेशात्मक कृति
(d) चेर राजा द्वारा रचित नाटक
Show Answer/Hide
59. निम्नलिखित में से किस नदी के तट पर प्राचीन माहिष्मती स्थित था ?
(a) सरयू
(b) सोन
(c) नर्मदा
(d) गोदावरी
Show Answer/Hide
60. संसदीय लोक लेखा समिति (PAC) के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(a) यह भारत सरकार के वित्त लेखों की जाँच करती है।
(b) लोक सभा द्वारा अपने सदस्यों में से समिति के 15 सदस्यों को निर्वाचित किया जाता है।
(c) समिति के सभापति. को इसके सदस्यों द्वारा निर्वाचित किया जाता है।
(d) यदि सरकार द्वारा गठित किसी अन्य समिति के किसी सदस्य को PAC के लिए निर्वाचित किया जाता है, तो लोक सभा अध्यक्ष यह निर्णय करता है कि क्या वह पूर्व समिति का सदस्य बने रहेगा या नहीं।
Show Answer/Hide
Wonder full app