UPPSC RO/ARO Pre Exam Paper I (General Studies) - 11 Feb 2024 (Answer Key)

UPPSC RO/ARO Pre Exam Paper I (General Studies) – 11 Feb 2024 (Answer Key)

February 11, 2024

41. भारत में वन्यजीवों के संरक्षण के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?.
1. वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 केवल जंगली जानवरों की सुरक्षा के लिए कानूनी ढांचा प्रदान करता है ।
2. प्रोजेक्ट एलिफेंट का लक्ष्य केवल जंगली एशियाई हाथियों का संरक्षण करना है ।
(a) 1 और 2 दोनों
(b) केवल 1
(c) केवल 2
(d) न तो 1 ना ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

42. नीचे दो कथन दिए गये हैं, जिनमें एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
अमिकथन (A) : हिमालय के उत्तरी ढलानों पर दक्षिणी ढलानों की तुलना में अधिक घना वनस्पति आवरण है।
कारण (R) : हिमालय के दक्षिणी ढलानों पर उत्तरी ढलानों की तुलना में अधिक वर्षा होती है।
नीचे दिए गये कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए:
कूट –
(a) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है ।
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(c) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है ।
(d) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

43. निम्नलिखित में से कौन – सा / से यूरोप के किसी देश की राजधानी नहीं है/हैं?
1. रीगा
2. रॉटरडैम
3. जाग्रेब
4. ज्यूरिख
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
कूट –
(a) 2, और 4
(b) 2 और 3
(c) केवल 4
(d) केवल 1

Show Answer/Hide

Answer – (A)

44. सूची – I तथा सूची -II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –

सूची-I (पर्वत)  सूची -II (महाद्वीप)
A. एन्डीज़  1. यूरोप
B. अल्ताई  2. उत्तरी अमेरिका
C. आल्प्स  3. एशिया
D. अपलेशियन  4. दक्षिणी अमेरिका

कूट – 
(a) A-1, B-3, C-4, D-2
(b) A-3, B-4, C-1, D-2
(c) A-4, B-3, C-2, D-1
(d) A-4, B-3, C-1, D-2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

45. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक अभिकथन (A) और दूसरा कारण (R) है
अभिकथन (A) : नरगेस मोहम्मदी को 2023 के लिए नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कारण (R) : वह प्रेस की स्वतंत्रता के पक्ष में लड़ती हैं।
नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए :
कूट –
(a) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है ।
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है ।
(c) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है ।
(d) (A) असत्य हैं किन्तु (R) सत्य है ।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

46. निम्नलिखित कथन / कथनों में से कौन-सा /से कथन गलत है/हैं?
A. मौलिक अधिकार पर संविधान का भाग- III यू. एस. ए. के बिल ऑफ राइट्स पर आधारित है।
B. संविधान के अनुच्छेद 21 के अन्तर्गत “मृत्यु का अधिकार” मूलभूत अधिकार है ।
C. भारतीय संविधान एक पूर्ण संघीय संविधान है ।
D. भारतीय संविधान के अनुसार मूलभूत अधिकारों को हटाया जा सकता है।
कूट –
(a) केवल B, C और D
(b) केवल C और D
(c) केवल B और C
(d) केवल B

Show Answer/Hide

Answer – (B)

47. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए –

सूची-I  सूची-II
A. जया वर्मा सिंहा  1. “टेल्स फ्रॉम बनाना रिपब्लिक” के लेखक
B. मनोज नाथ  2. थाईलैंड के पी.एम.
C. श्रेथा थाविसिन  3. रेलवे बोर्ड की पहली महिला अध्यक्ष
D. डॉ. मोहम्मद मुइज्जू  4. मालदीव के राष्ट्रपति

कूट –
(a) A-3, B-2, C-1, D-4
(b) A-4, B-1, C-2, D-3
(c) A-2, B-1, C-3, D-4
(d) A-3, B-1, C-2, D-4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

48. आदिम निर्वाहक कृषि पद्धति के सन्दर्भ में से कौन-सा/से जोड़ा / जोड़े सही है/हैं?
कृषि पद्धति : क्षेत्र
1. झूमिंग : दक्षिण-पूर्व एशिया
2. मिल्पा : मेक्सिको
3. लदांग : श्रीलंका
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
कूट –
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

49. 25 लोगों के एक समूह में, 12 लोग फ्रेंच पढ़ते हैं, 15 लोग अंग्रेजी पढ़ते हैं, जबकि उनमें से 6 लोग इन दोनों को नहीं पढ़ते हैं। उनमें से कितने लोग फ्रेंच तथा अंग्रेज़ी दोनों पढ़ते हैं?
(a) 0
(b) 8
(c) 4
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

50. बैंक के लेन-देन में पिन (PIN) का अभिप्राय है
(a) पोस्टल इंडेक्स नम्बर
(b) परमानेन्ट आइडेंटिफिकेशन नम्बर
(c) पर्सनल आइडेंटिफिकेशन नम्बर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

51. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –

सूची-I (राजधानी शहर)  सूची-II (देश)
A. कंपाला  1. रवांडा
B. किगाली  2. यूगांडा
C. किंशासा  3. सूडान
D. खार्तुम कूट  4. कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य

(a) A-1, B-2, C-4, D-3
(b) A-1, B-2, C-3, D-4
(c) A-2, B-1, C-4, D-3
(d) A-2, B-1, C-3, D-4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

52. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है
अमिकथन (A) : “फाइव आइज़” संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सहित 5 देशों का एक खुफिया गठबंधन है।
कारण (R) : वे “स्टोन घोस्ट” नामक एक सामूहिक गुप्त डेटाबेस के माध्यम से अपने देशों के हितों के लिए खतरों के बारे में खुफिया जानकारी साझा करते हैं।
नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर चुनिए-
कूट –
(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही माख्या करता है ।
(b) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है ।
(c) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है ।
(d) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है ।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

53. पंचायती राज के संदर्भ में कौन सा कथन सही है?
(a) पंचायत समिति और जिला परिषद प्रत्यक्ष निर्वाचित सदस्यों से गठित होते हैं।
(b) पंचायत स्तर चुनाव लड़ने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है।
(c) पंचायती राज संस्थाओं का चुनाव राज्य चुनाव आयोग के पर्यवेक्षण में होता है ।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

54. निम्नलिखित प्रकार के क्षरण पर विचार करें तथा इस प्रकार के क्षरण के कारण खेत से मिट्टी के नुकसान के बढ़ते क्रम के सन्दर्भ में सही क्रम में व्यवस्थित करें
I. अवनालिका क्षरण (अपरदन)
II. बौछारी क्षरण
III. नलिका क्षरण
IV. परत क्षरण
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए –
कूट –
(a) II, III, IV, I
(b) IV, I, III, II
(c) II, IV, III, I
(d) III, II, I, IV

Show Answer/Hide

Answer – (A)

55. उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन-2023 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
1. शिखर सम्मेलन लखनऊ में आयोजित किया गया था ।
2. शिखर सम्मेलन का उद्घाटन भारत के राष्ट्रपति द्वारा किया गया था ।
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
कूट –
(a) 1 एवं 2 दोनों
(b) केवल 2
(c) केवल 1
(d) न तो 1 ना ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

56. यूरोप में राइन नदी के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
1. राइन नदी उत्तरी जर्मनी की औद्योगिक गतिविधियों के लिए एक महत्वपूर्ण मार्ग है ।
2. रॉटरडैम का बंदरगाह राइन नदी के मुहाने पर स्थित है
नीचे दिए गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए:
कूट –
(a) 1 और 2 दोनों
(b) केवल 2
(c) केवल 1
(d) न तो 1 ना ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

57. निम्नलिखित में से कौन – सा / से देश अरब प्रायद्वीप का हिस्सा नहीं है / हैं?
1. ओमान
2. इराक
3. कुवैत
4. सीरिया
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
कूट –
(a) केवल 4
(c) 2 और 3 दोनों
(b) केवल 1
(d) 2 और 4 दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (D)

58. “ग्रेट बैरियर रीफ” के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौन – सा /से कथन सही है/हैं?.
1. यह ऑस्ट्रेलिया के उत्तर-पूर्वी तट पर स्थित है ।
2. इसकी लम्बाई 2500 किलोमीटर से अधिक है ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
कूट –
(a) न तो 1 ना ही 2
(b) केवल 1
(c) 1 और 2 दोनों
(d) केवल 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

59. ‘ऑपरेशन अजय’ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
1. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू करने की घोषणा की।
2. यह युद्ध – ग्रस्त इज़राइल में फसे भारतीयों को वापस लाने के लिए प्रारम्भ किया गया था।
नीचे दिए गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
कूट –
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 ना ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

60. बुरहान-उल-मुल्क सआदत खान के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथन/कथनों में से कौन-सा /से सही है/हैं?
(1) अवध के स्वतंत्र राज्य का संस्थापक सआदत खान था।
(2) उसने सैय्यद बन्धुओं के विरुद्ध षडयंत्र में भाग लिया था।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए:
कूट –
(a) केवल 2
(b) 1 और 2 दोनों
(c) न तो 1 ना ही 2
(d) केवल 1

Show Answer/Hide

Answer – (B)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop