81. y का x% किसके y% के बराबर है?
(a) x के
(b) 100x के
(c) x/100 के
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
82. परासरण के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
(1) यदि एक अर्धपारगम्य झिल्ली विलायक और विलयन के मध्य रख दी जाए तो विलायक के अणु इस झिल्ली में से निकल कर शुद्ध विलायक से विलयन की ओर प्रवाहित हो जाएंगे ।
(2) विलायक के प्रवाह की यह प्रक्रिया प्रतिलोम परासरण कहलाती है ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए:
(a) न तो 1 ना ही 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1
(d) 1 और 2 दोनों
Show Answer/Hide
83. निम्नलिखित कथनों में से कौन – सा /से सही है/हैं?
1. आई.टी.सी. का मतलब किसी पंजीकृत व्यक्ति द्वारा प्राप्त वस्तुओं और सेवाओं या दोनों की आपूर्ति पर इनपुट टैक्स क्रेडिट है।
2. आई. टी. सी. की पात्रता जो इस प्रकार हो सकती है – कर योग्य आपूर्ति, गैर-कर योग्य आपूर्ति, शून्य रेटेड आपूर्ति ।
कूट –
(a) 1 और 2 दोनों
(b) केवल 2
(c) न तो 1 ना ही 2
(d) केवल 1
Show Answer/Hide
84. पश्चिमी घाट में विभिन्न दर्रे, जिन्हें घाट कहा जाता है, का उत्तर से दक्षिण का सही क्रम है –
(a) थाल घाट → भोर घाट → पाल घाट
(b) भोर घाट → थाल घाट → पाल घाट
(c) भोर घाट → पाल घाट → थाल घाट
(d) थाल घाट → पाल घाट → भोर घाट
Show Answer/Hide
85. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिसमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
अभिकथन (A) : एक शर्त अनुबंध के मुख्य उद्देश्य के लिए आवश्यक एक शर्त है।
कारण (R) : शर्त एक उल्लंघन क्षतिपूर्ति का दावा करने का अधिकार देता है, न कि अनुबंध को अस्वीकार करने का अधिकार ।
नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट –
(a) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है ।
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(c) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है ।
(d) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है ।
Show Answer/Hide
86. पंजाब के विलय के सम्बन्ध में, निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
(a) 29 मार्च, 1849 को गवर्नर जनरल की ओर से घोषणा हुई कि पंजाब राज्य समाप्त हो गया है।
(b) महाराजा दलीप सिंह के सभी प्रदेश भारतीय ब्रिटिश साम्राज्य का हिस्सा बन गए हैं।
(c) दलीप सिंह को 2,50,000 ₹ वार्षिक पेंशन दे दी गई ।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
87. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-I | सूची-II |
(A) फुतूह -उस-सलातिन | (1) फिरोज़ शाह तुगलक |
(B) फुतुहात-ए-फिरोज़शाही | (2) अब्दुल मलिक इसामी |
(C) तारिख-ए-फिरोज़शाही | (3) अमीर खुसरो |
(D) खज़ैन -उल-फुतूह | (4) जियाउद्दीन बरनी |
कूट –
(a) A-2, B-4, C-3, D-1
(b) A-1, B-3, C-4, D-2
(c) A-3, B-2, C-1, D-4
(d) A-2, B-1, C-4, D-3
Show Answer/Hide
88. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
सूची-I | सूची -II |
(A) स्कन्ध आवर्त | (1) चालू सम्पत्ति / चालू दायित्व |
(B) चालू अनुपात | (2) तरल सम्पत्ति/ चालू दायित्व |
(C) अम्ल परख अनुपात | (3) व्याज एवं कर से पूर्व लाभ/कुल सम्पत्ति |
(D) सकल विनियोजित पूँजी | (4) बेची गई वस्तु की लागत/औरात रकना |
कूट –
(a) A-3, B-2, C-1, D-4
(b) A-4, B-1, C-2, D-3
(c) A-4, B-3, C-1, D-2
(d) A-2, B-1, C-3, D-4
Show Answer/Hide
89. “रूस में कुज़बास क्षेत्र” के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है / हैं?
1. यह क्षेत्र कोयला और लौह अयस्क में समृद्ध है ।
2. नोवोसिबिर्स्क इस क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण औद्योगिक केंद्र है ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट –
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 ना ही 2
Show Answer/Hide
90. सूची-I और सूची -II को सुमेलित कीजिए एवं नीचे दिए गए कूट से उत्तर चुनिए
सूची-I (स्वर्ण पदक विजेता) | सूची – II (खेल) |
A. अन्नू रानी | 1. 5000 मीटर |
B. पारुल चौधरी | 2. भाला फेंक |
C. तजिन्दरपाल सिंह तूर | 3. 10 मी. एयर पिस्टल |
D. पलक गुलिया | 4. गोला फेंक |
कूट –
(a) A-1, B-2, C-3, D-4
(b) A-2, B-4, C-3, D-1
(c) A-1, B-2, C-4, D-3
(d) A-2, B-1, C-4, D-3
Show Answer/Hide
91. ‘मेगापोलिस’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?
(a) जीन गॉटमैन
(b) टेलर
(c) डेविस
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
92. ठोसों के यांत्रिक गुणों के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से सही है / हैं?
(1) रबर का यंग गुणांक स्टील की तुलना में अधिक होता है ।
(2) किसी कुंडली का खिंचाव उसके अपरूपण गुणांक द्वारा निर्धारित होता है ।
(a) केवल 2
(b) न तो 1 ना ही 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) केवल 1
Show Answer/Hide
93. बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. वह कलकत्ता विश्वविद्यालय के प्रथम स्नातक थे ।
2. ‘सीताराम’ उनका अन्तिम उपन्यास था ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए:
कूट –
(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) न तो 1 ना ही 2
(d) 1 और 2 दोनों
Show Answer/Hide
94. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
सूची-I (उत्पाद) | सूची-II (जिला) |
A. काला नमक चावल | 1. प्रतापगढ़ |
B. देशी घी | 2. कुशीनगर |
C. आंवला | 3. सिद्धार्थ नगर |
D. केला फाइबर | 4. औरैया |
कूट :-
(a) A-2, B-3, C- 4, D-1
(b) A-4, B-3, C-2, D-1
(c) A-3, B-2, C-1, D-4
(d) A-3, B-4, C-1, D-2
Show Answer/Hide
95. निम्नलिखित युग्मों (दर्शनीय स्थल – उ.प्र. के जिले) में से कौन-सा एक सही सुमेलित है ?
(a) बावनी इमली, शहीद स्मारक – फतेहपुर
(b) समसपुर पक्षी विहार – अमेठी
(c) देवी पाटन मंदिर – श्रावस्ती
(d) चीनी मंदिर – महोबा
Show Answer/Hide
96. समुद्री उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (MPEDA) के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा /से सही है/हैं?
1. MPEDA की स्थापना 1972 में हुई थी ।
2. इसका मुख्यालय कोलकाता में हैं ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट –
(a) केवल 1
(b) न तो 1 ना ही 2
(c) केवल 2
(d) 1 और 2 दोनों
Show Answer/Hide
97. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:
सूची-I (बैंक) | सूची-II (स्थापना वर्ष ) |
A. इलाहाबाद बैंक | 1. 1874 |
B. पंजाब नेशनल बैंक | 2. 1881 |
C. अवध कमर्शियल बैंक | 3. 1865 |
D. द· अलायन्स बैंक ऑफ शिमला | 4. 1894 |
कूट –
(a) A-4, B-3, C-2, D-1
(b) A-1, B-2, C-3, D-4
(c) A-3, B4, C-2, D-1
(d) A-2, B-1, C-3, D-4
Show Answer/Hide
98. भारत में कोयला खनन की महत्वपूर्ण घटनाओं पर विचार कीजिए तथा इन्हें सही कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए, सबसे पहले से लेकर आखिरी गतिविधि तक
I. रानीगंज में कोयले का प्रथम उत्पादन
II. कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) की स्थापना
III. कोयला खदानों का राष्ट्रीयकरण
IV. राष्ट्रीय कोयला विकास निगम (NCDC) की स्थापना
नीचे दिए गए कूट का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए:
कूट –
(a) I, II, III, IV
(b) III, I, II, IV
(c) I, IV, III, II
(d) I, III, II, IV
Show Answer/Hide
99. 3, 8, 13, 24, 41, 70, ________ में लुप्त संख्या है।
(a) 80
(b) 75
(c) 117
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
100. उत्तर प्रदेश के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथन / कथनों में क्या सही है / हैं?
(A) पूर्व प्राथमिक शिक्षा की आयु 3 से 5 वर्ष निर्धारित है।
(B) प्राथमिक शिक्षा की आयु 6 से 11 वर्ष निर्धारित है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट –
(a) केवल A
(b) A और B दोनों
(c) केवल B
(d) न तो A ना ही B
Show Answer/Hide