UPPSC RO/ARO Pre Exam Paper I (General Studies) - 11 Feb 2024 (Answer Key)

UPPSC RO/ARO Pre Exam Paper I (General Studies) – 11 Feb 2024 (Answer Key)

February 11, 2024

21. स्विमिंग पूल के वास्तविक गहराई से कम गहरा प्रतीत होने का कारण है 
(a) परावर्तन
(b) प्रकाश प्रकीर्णन
(c) अपवर्तन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

22. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिसमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
अमिकथन (A) : बन्द शीशे की खिड़कियों एवं दरवाजों वाली कार में यात्रा करते समय व्यक्ति आकाशीय बिजली के आघात से सुरक्षित रहते हैं।
कारण (R) : एक बन्द कार अन्दर से खाली चालक की तरह व्यवहार करती हैं, अतः आवेश कार के अन्दर प्रवेश नहीं कर पाते हैं
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए:
कूट –
(a) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है ।
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है ।
(c) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है
(d) (A) और (R) दोनों सत्य हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है ।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

23. निम्नलिखित में से कौन सा एक (भारत में बोर्ड – मुख्यालय) सुमेलित नहीं है?
(a) मसाला बोर्ड – कोच्चि
(b) कॉफी बोर्ड – हैदराबाद
(c) चाय बोर्ड – कोलकाता
(d) रबर बोर्ड – कोट्टयम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

24. उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
(1) इसकी स्थापना वर्ष 1965 में हुई थी ।
(2) यह वाराणसी में स्थित है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर को चुनिए
कूट
(a) केवल 2
(b) 1 और 2 दोनों
(c) केवल 1
(d) न तो 1 ना ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

25. सूची-I को सूची – II से सुमेलित कीजिए एवं नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए:

सूची-I (चित्रकारी)  सूची -II (राज्य)
A. मधुबनी  1. उड़ीसा
B. लेपाक्षी  2. महाराष्ट्र
C. पट्टचित्र  3. आन्ध्र प्रदेश
D. वारली  4. बिहार

कूट –
(a) A-4, B-2, C-3, D-1
(b) A-4, B-1, C-2, D-3
(c) A-4, B-3, C-2, D-1
(d) A-4, B-3, C-1, D-2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

26. एक धनराशि 7% सालाना ब्याज की दर पर 5 वर्ष में 540 ₹ हो जाती है। यही धनराशि 9% सालाना साधारण ब्याज की दर से 3 वर्ष में हो जायेगी –
(a) 450 ₹
(b) 508 ₹
(c) 420 ₹
(d) 520 ₹

Show Answer/Hide

Answer – (B)

27. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :

सूची-I (तेल शोधन शाला)  सूची -II (राज्य)
A. बरौनी  1. असम
B. बोंगाईगाँव  2. बिहार
C. बीना  3. गुजरात
D. कोय  4. मध्य प्रदेश

कूट – 
(a) A-2, B-4, C-3, D-1
(b) A-2, B-1, C-4, D-3
(c) A-3, B-1, C-4, D-2
(d) A-1, B-2, C-3, D-4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. ‘मिरात–ए–सिकन्दरी’ पुस्तक के संदर्भ में कौन सा/से कथन सत्य है / हैं?
(1) इसमें गुजरात के सुल्तान महमूद वेगड़ा के राज्य की सुख-समृद्धि का वर्णन है ।
(2) इसमें व्यापारिक मार्गों की सुरक्षा का उचित प्रबंधन का वर्णन है ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए:
कूट – 
(a) केवल 2
(b) न तो 1 ना ही 2
(c) केवल 1
(d) 1 और 2 दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (C)

29. गाजा पट्टी के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथन/कथनों में से कौन – सा /से सही है/हैं?
1. इसकी सीमा मिस्त्र से लगती है।
2. इसकी सीमा इज़राइल से लगती है ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए
कूट –
(a) केवल 2
(b) न तो 1 ना ही 2
(c) केवल 1
(d) 1 और 2 दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (D)

30. उत्तर प्रदेश बजट, 2023-24 के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
1. बजट का आकार 7,60,000 करोड़ ₹ है।
2. राजकोषीय घाटा 84,883.16 करोड़ ₹ रहने का अनुमान है ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन करें:
कूट –
(a) न तो 1 ना ही 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1
(d) 1 और 2 दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (B)

31. अनुक्रम में अगला भिन्न कौन-सा आता है ?
½, ¾, ⅝, 7/16, ……..
(a) 10/17
(b) 11/34
(c) 9/32
(d) 12/35

Show Answer/Hide

Answer – (C)

32. साइमन कमीशन के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
1. इसने दो बार भारत का दौरा किया ।
2. इसका दूसरा दौरा 11 अक्टूबर, 1929 से 13 अप्रैल, 1930 तक का था।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
कूट –
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) न तो 1 ना ही 2
(d) 1 और 2 दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (A)

33. इसरो द्वारा लॉन्च किए गए मंगलयान के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
(I) इसे मार्स ऑर्बिटर मिशन भी कहा जाता है।
(II) इसे नवम्बर 2013 में लॉन्च किया गया था।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट –
(a) न तो I ना ही II
(b) केवल II
(c) केवल I
(d) I और II दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (D)

34. “मिनामाटा” रोग का कारण है
(a) क्रोमियम प्रदूषित जल
(b) मरकरी प्रदूषित जल
(c) कैडमियम प्रदूषित जल
(d) लेड प्रदूषित जल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

35. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है
अभिकथन (A) : लाल मिट्टी का रंग लोहे के उच्च अनुपात के बजाय उसके व्यापक प्रसार के कारण होता है।
कारण (R) : उनमें आमतौर पर नत्रजन, फॉस्फोरस, और हयूमस की कमी होती है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट –
(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है ।
(b) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है ।
(c) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है ।
(d) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

36. लॉर्ड कर्ज़न के संदर्भ में कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. अंग्रेजी साम्राज्य को ग्रेनाइट की चट्टान पर स्थापित करना ।
2. कलकत्ता निगम अधिनियम की घोषणा ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए:
कूट –
(a) 1 और 2 दोनों
(c) केवल 2
(b) न तो 1 ना ही 2
(d) केवल 1

Show Answer/Hide

Answer – (B)

37. भारत के महान्यायवादी के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
1. वे प्रधानमंत्री की मर्ज़ी तक पद पर बने रहते हैं ।
2. वे संसद सदस्य के विशेषाधिकार के हकदार नहीं हैं।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:
कूट –
(a) केवल 2
(b) न तो 1 ना ही 2
(c) केवल 1
(d) 1 और 2 दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. उत्तर प्रदेश के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. आयुर्वेद महोत्सव 2023 झांसी में आयोजित किया गया था ।
2. ताज महोत्सव 2023 प्रदेश की राजधानी लखनऊ, में आयोजित किया गया था ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट –
(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) न तो 1 ना ही 2
(d) 1 और 2 दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (B)

39 निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए तथा उनको कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए –
I. प्रख्यात सांख्यिकीविद, सी.आर. राव का निधन
II. रुद्र वीणा वादक उस्ताद अली ज़की हैदर का निधन
III. भारत में सार्वजनिक शौचालयों के जनक, बिंदेश्वर पाठक का निधन
IV. भारत की हरित क्रांति के जनक, एम. एस. स्वामीनाथन का निधन
नीचे दिये गए कूट से सही उत्तर चुनिए –
कूट –
(a) III, I, II, IV
(b) IV, II, III, I
(c) II, III, I, IV
(d) IV, I, II, III

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. 69 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2021 के संदर्भ में, निम्नलिखित कथन / कथनों में से कौन सा/से सही है / हैं?
1. “आर. आर.आर.”और “गंगूबाई काठियावाड़ी” को क्रमशः 5 और 6 राष्ट्रीय पुरस्कार मिले।
2. “रॉकेट्री : द नंबी इफेक्ट” ने सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता।
नीचे दिए गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए:
कूट –
(a) 1 और 2 दोनों
(b) न तो 1 ना ही 2
(c) केवल 1
(d) केवल 2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop