21. नाइजर (रामतिल) की फसल एक तेल की फसल है। इसके बीजों में तेल की मात्रा कितनी पायी जाती है?
(a) 7 – 16%
(b) 17 – 26%
(c) 27 – 36%
(d) 37 – 47%
Show Answer/Hide
22. 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित में से भारत के किस केन्द्र शासित प्रदेश में न्यूनतम लिंगानुपात पाया जाता है?
(a) चंडीगढ़
(b) दमन एवं दीव
(c) अंडमान-निकोबार द्वीप समूह
(d) लक्षद्वीप
Show Answer/Hide
23. उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से कथन सही है/है?
(1) इस प्रदेश के अनेक उत्खनित पुरास्थलों से वैश्विक संदर्भ में कृषि के प्राचीनतम प्रमाण प्राप्त हुए हैं।
(2) प्राचीनतम प्राप्त कृषि अन्न जौ और धान हैं।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए
कूट
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 ना ही 2
Show Answer/Hide
24. दक्षिण एशियाई क्षेत्र के लिए भारत का छ: सूत्री प्रस्ताव, भारत के किस प्रधानमंत्री द्वारा प्रस्तुत किया गया था?
(a) मनमोहन सिंह
(b) अटल बिहारी वाजपेयी
(c) नरेन्द्र मोदी
(d) इन्द्र कुमार गुजराल
Show Answer/Hide
25. निम्नलिखित आकृति में कितने वर्ग तथा कितने त्रिभुज हैं?
(a) 2 वर्ग तथा 16 त्रिभुज
(b) 2 वर्ग तथा 14 त्रिभुज
(c) 3 वर्ग तथा 16 त्रिभुज
(d) 3 वर्ग तथा 18 त्रिभुज
Show Answer/Hide
26. भारतीय सिविल सेवा के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौनसा/से कथन सही है/हैं?
1. भारत सरकार अधिनियम, 1919 में भारतीय सिविल सेवा के लिए एक अलग परीक्षा का – प्रावधान किया गया, जो भारत में होनी थी।
2. भारतीय सिविल सेवा में 1941 में, भारतीयों का प्रतिशत यूरोपवासियों से अधिक था।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए:
कूट
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 ना ही 2
Show Answer/Hide
27. ‘तमरिया’ जनजाति भारत के निम्नलिखित किस राज्य में पायी जाती है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) राजस्थान
(c) झारखंड
(d) मध्य प्रदेश
Show Answer/Hide
28. भारतीय नीति आयोग द्वारा प्रकाशित एस.डी.जी. इंडिया इंडेक्स एवं डैशबोर्ड 2020-21 के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन सा राज्य सतत विकास लक्ष्यों से संबंधित अपने प्रदर्शन में शीर्ष दस राज्यों में सम्मिलित नहीं था?
(a) पंजाब
(b) सिक्किम
(c) उत्तराखंड
(d) गोवा
Show Answer/Hide
29. निम्नलिखित में से किस देश में उसकी कल ऊर्जा आवश्यकता का 99 प्रतिशत जलविद्युत से प्राप्त होता है?
(a) न्यूजीलैंड
(b) स्विट्जरलैंड
(c) नॉर्वे
(d) ब्राजील
Show Answer/Hide
30. निम्नलिखित में से विश्व में मछली का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
(a) जापान
(b) चीन
(c) रूस
(d) यू.एस.ए.
Show Answer/Hide
31. भारत की राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था का सबसे बड़ा स्त्रोत है –
(a) सेवा क्षेत्र
(b) कृषि क्षेत्र
(c) औद्योगिक क्षेत्र
(d) व्यापार क्षेत्र
Show Answer/Hide
32. ब्लैक पॉटरी के लिए ‘जियोग्राफिकल इंडिकेशन टैग’ उत्तर प्रदेश में निम्नलिखित में से किस स्थान से संबंधित है?
(a) नजीबाबाद
(b) खुर्जा
(c) निज़ामाबाद
(d) कासगंज
Show Answer/Hide
33. धूपगढ़ चोटी निम्नलिखित राष्ट्रीय उद्यानों में से किसमें स्थित है?
(a) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान
(b) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
(c) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
(d) माधव राष्ट्रीय उद्यान
Show Answer/Hide
34. एक गुप्त कोड संदेश में, ‘HOTEL’ को 300 के रूप में कूट किया जाता है, तो उसी कूट में ‘BORE’ का कूट क्या होगा?
(a) 60
(b) 160
(c) 140
(d) 40
Show Answer/Hide
35. जनगणना 2011 के अनुसार, भारत में निम्नलिखित राज्यों में से कौन से राज्य ने सबसे कम नगरीकरण का प्रतिशत दर्ज किया?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) बिहार
(c) ओडिशा
(d) राजस्थान
Show Answer/Hide
36. रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के निम्नलिखित गवर्नरों पर विचार करें एवं उन्हें काल-क्रमानुसार व्यवस्थित करें –
(I) डॉ. सी. रंगराजन
(II) डॉ. आई. जी. पटेल
(III) डॉ. डी. सुब्बाराव
(IV) डॉ. मनमोहन सिंह
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए
कूट
(a) (IV), (II), (III) और (I)
(b) (II), (IV), (I) और (III)
(c) (IV), (I), (II) और (III)
(d) (II), (I), (IV) और (III)
Show Answer/Hide
37. निम्नलिखित में से कौन-कौन से देश अब्राहम समझौता (Abraham Accord) के हस्ताक्षरकर्ता हैं?
(a) इज़राइल, सउदी अरब, मिस्र, जॉर्डन
(b) इज़राइल, संयुक्त अरब अमीरात, मिस्त्र, बहरीन, लीबिया
(c) इज़राइल, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन
(d) इज़राइल, सूडान, अफगानिस्तान पाकिस्तान
Show Answer/Hide
38. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए –
सूची-I (मिट्टी) – सूची-II (राज्य)
(A) जलोढ़ – (1) राजस्थान
(B) काली – (2) उत्तर प्रदेश
(C) लाल – (3) महाराष्ट्र
(D) मरुस्थलीय – (4) आन्ध्र प्रदेश
कूट –
A B C D
(a) 1 4 3 2
(b) 2 3 4 1
(c) 4 2 1 3
(d) 3 4 2 1
Show Answer/Hide
39. निम्नलिखित में से कौन सा वक्तव्य सही नहीं है?
(a) ई मेल – इलेक्ट्रॉनिक मेल को संदर्भित करता है
(b) डब्ल्यू. डब्ल्यू. डब्ल्यू.- वर्ल्ड वाइड वेब को संदर्भित करता है
(c) सी.पी.यू. – कंट्रोल प्रोसेसिंग यूनिट को संदर्भित करता है ।
(d) ए.एल.यू. – अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट को संदर्भित करता है।
Show Answer/Hide
40. समुद्री चक्रवाती तुफान ‘तौकते’ किस सागर से उत्पन्न हुआ था?
(a) बंगाल की खाड़ी
(b) हिन्द महासागर
(c) कैस्पियन सागर
(d) अरब सागर
Show Answer/Hide