121. निम्नलिखित में से कौनसा एक सही सुमेलित नहीं है –
. पशु – नस्ल
(a) भैंस – भदावरी
(b) गाय – सिन्धी
(c) बकरा – जमनापारी
(d) भेड़ – थारपारकर
Show Answer/Hide
122. उत्तर प्रदेश के लिए निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(1) भारत में गन्ने उत्पाद का सबसे बड़ा हब है।
(2) भारत का उच्चतम दूध उत्पादक प्रदेश है।
(3) भारत में चावल का सबसे बड़ा उत्पादक है।
(a) सिर्फ (1) सही है
(b) (2) और (3) सही हैं
(c) (1), (2) और (3) सही हैं
(d) सिर्फ (1) और (2) सही हैं
Show Answer/Hide
123. निम्नलिखित में से दिल्ली सल्तनत के किस सुल्तान के शासनकाल में शाही महलों में हिंदू देवी-देवताओं की पूजा होती थी?
(a) कुतुबुद्दीन मुबारक खिलजी
(b) नासिरुद्दीन महमूद
(c) नासिरुद्दीन खुसरो शाह
(d) अलाउद्दीन मसूद शाह
Show Answer/Hide
124. निम्नलिखित में से कौन सी नदी उत्तर प्रदेश राज्य से प्रभावित नहीं होती है?
(a) सोन नदी
(b) हिण्डन नदी
(c) गण्डक नदी
(d) शारदा नदी
Show Answer/Hide
125. भारत की संसद द्वारा आपदा प्रबंधन अधिनियम पारित हुआ
(a) 2001 में
(b) 2005 में
(c) 2009 में
(d) 2013 में
Show Answer/Hide
126. आर.बी.आई. के पूर्व गवर्नर, बिमल जालान की निम्नलिखित में से कौन से पुस्तक जुलाई, 2021 में प्रकाशित हुई थी?
(a) द फ्यूचर ऑफ इंडिया
(b) इंडियास पॉलिटिक्स
(c) इमर्जिंग इंडिया
(d) द इंडिया स्टोरी
Show Answer/Hide
127. “जा दिन जनम भयो……..का, धरती धंसी अढ़ाई हाथ।”
उपर्युक्त उक्ति/लोकोक्ति का संबंध उत्तर प्रदेश की किस ऐतिहासिक विभूति से है?
(a) विद्याधर
(b) माहिल
(c) आल्हा
(d) परमादि
Show Answer/Hide
128. वैश्विक जलवायु जोखिम सूचकांक किस संगठन द्वारा प्रकाशित किया जाता है?
(a) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम
(b) जर्मनवॉचर
(c) विश्व मौसम विज्ञान संगठन
(d) विश्व बैंक
Show Answer/Hide
129. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए
सूची-I (भारतवर्ष में अधिनियमों के नाम) – सूची-II (वर्ष)
(A) वन संरक्षण अधिनियम – (1) 1980
(B) पर्यावरण संरक्षण अधिनियम – (2) 1986
(C) वायु प्रदूषण निवारण एवं नियन्त्रण अधिनियम – (3) 1981
(D) जल प्रदूषण नियन्त्रण अधिनियम – (4) 1974
कूट –
A B C D
(a) 3 1 4 2
(b) 1 4 2 3
(c) 4 3 2 1
(d) 1 2 3 4
Show Answer/Hide
130. उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर में निवेश करने के लिए अगस्त 2021 में किस सरकारी उद्यम ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
(a) भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड
(b) भारत डायनेमिक्स लिमिटेड
(c) हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड
(d) मिश्र धातु निगम लिमिटेड
Show Answer/Hide
131. निम्नलिखित में से कौन भारत की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील है?
(a) कोलेरू
(b) वुलर
(c) नाल सरोवर
(d) सांभर
Show Answer/Hide
132. निम्न में से कौन सी योजनाएं कौशल विकास से सम्बंधित हैं?
(1) स्ट्राइड
(2) स्ट्राइव
(3) संकल्प
(4) श्रेयस
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए
(a) केवल (1) तथा (2)
(b) केवल (3) तथा (4)
(c) केवल (2), (3) तथा (4)
(d) केवल (1), (2), (3) तथा (4)
Show Answer/Hide
133. मोनोक्लाइमेक्स (एकल चरम) सिद्धान्त का प्रतिपादन किया था –
(a) एफ.ई. क्लेमेंटस
(b) सी.सी. पार्क
(c) डी.वी. अगर
(d) एस.जे. गूल्ड
Show Answer/Hide
134. नीचे दिए गए शब्दों को शब्दकोश के अनुसार व्यवस्थित कीजिए तथा उस शब्द को ज्ञात कीजिए. जो शब्दकोश में ठीक दूसरे स्थान पर आएगा?
(a) Conclusion
(b) Concentrate
(c) Confidence
(d) Count
Show Answer/Hide
135. फोर्ट विलियम कॉलेज कलकत्ता के संदर्भ में, कौनसा/से कथन सत्य है/हैं?
1. इसकी स्थापना 10 जून, 1800 ई. को कलकत्ता के फोर्ट विलियम कॉम्पलेक्स में हुई थी।
2. इसकी स्थापना का मुख्य उद्देश्य ब्रिटिश अधिकारियों को भारतीय भाषाओं की शिक्षा देना था।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए
कूट
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 ना ही 2
Show Answer/Hide
136. निम्नलिखित में से किस शहर को जून 2021 में घोषित इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड 2020 की “सामाजिक पहलू श्रेणी” में विजेता घोषित किया गया था?
(a) तिरुपति
(b) भोपाल
(c) जयपुर
(d) वाराणसी
Show Answer/Hide
137. अन्तर्राष्ट्रीय आलू केन्द्र (सी.आई.पी.) का मुख्यालय स्थित है –
(a) लीमा, पेरू
(b) शिमला, भारत
(c) डैकर, सेनेगल
(d) डबलिन, आयरलैंड
Show Answer/Hide
138. निम्नलिखित में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है?
(a) महिला समृद्धि योजना – 1993
(b) महिला स्वशक्ति योजना – 1998
(c) महिला साम्राज्य योजना – 1989
(d) राष्ट्रीय पोषाहार मिशन योजना – 2003
Show Answer/Hide
139. राज्य विधानमंडल की बैठक आयोजित करने के लिए ‘कोरम’ (गणपूर्ति) क्या है?
(a) तीस सदस्य या कुल सदस्यता का दसवां हिस्सा जो भी कम हो
(b) सदन की कुल सदस्यता का आधा
(c) सदन की कुल सदस्यता का एक चौथाई
(d) दस सदस्य या कुल सदस्यता का दसवां हिस्सा, जो भी अधिक हो
Show Answer/Hide
140. निम्नलिखित में से किस वर्ष प्रयागराज (उ.प्र.) के किले पर अंग्रेजों का अधिकार स्थापित हुआ?
(a) 1790 ई.
(b) 1792 ई.
(c) 1796 ई.
(d) 1797 ई.
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|