141. ‘अग्रगामी’ का विलोम शब्द है :
(a) पूर्वगामी
(b) अद्योगामी
(c) परंगामी
(d) ऊर्ध्वगामी
Show Answer/Hide
142. निम्नलिखित विलोम शब्द-युग्म में एक सही नहीं है :
(a) अवर – प्रव
(b) दीर्घ – ह्रस्व
(c) आदि – अनादि
(d) कृश – सरक
Show Answer/Hide
143. विलोम की दृष्टि से निम्नलिखित में से सही शब्द-युग्म है :
(a) उज्ज्वल – प्रसन्न
(b) आकुल – व्याकुल
(c) हताश – निराश
(d) कृत – तित्तत
Show Answer/Hide
144. ‘बाह्य’ एवं ‘ग्रहण’ शब्द के विलोम का सही विकल्प है :
(a) अन्तर्गत, त्याग्य
(b) अभ्यंतर, त्याज्य
(c) अमाव, लाभ
(d) ग्रहण, त्याज्य
Show Answer/Hide
145. निम्नलिखित प्रदत्त विलोम-युग्मों में से अशुद्ध का चयन कीजिए :
(a) सदाचारी – दुराचारी
(b) आज्ञा – अवज्ञा
(c) दक्षिण – वाम
(d) विधि – निषेध
Show Answer/Hide
146. निम्नलिखित में से अशुद्ध विलोम-युग्म है :
(a) गौरव – लाघव
(b) अथ – श्री गणेश
(c) वैकृतिक – अनिवार्य
(d) मृदुल – रूक्ष
Show Answer/Hide
147. ‘कुछ लोग नगर में आए हैं।’ वाक्य में ‘कुछ’ शब्द विशेषण का कौन-सा भेद है ?
(a) सार्वनामिक विशेषण
(b) परिमाणवाचक विशेषण
(c) गुणवाचक विशेषण
(d) संख्यावाचक विशेषण
Show Answer/Hide
148. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘वृक्ष’ का पर्यायवाची नहीं है ?
(a) तरु
(b) द्रुम
(c) विशिख
(d) पादप
Show Answer/Hide
149. ‘कामिनी अत्यन्त सुन्दर है।’ इस वाक्य में ‘अत्यन्त’ है :
(a) विशेषण
(b) प्रविशेषण
(c) विशेष्य
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
150. निम्नलिखित में गुणवाचक विशेषण के अंतर्गत नहीं है :
(a) सब
(b) प्राचीन
(c) पालतू
(d) तिरछा
Show Answer/Hide
Q. 95 MiStake
Right answer is option (b) 78579452