111. निम्नलिखित भाषाओं में से कौन-सी भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल नहीं है / हैं ?
1. नेपाली
2. डोगरी
3. बोडो
4. भोजपुरी
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट :
(a) केवल 4
(b) केवल 1
(c) 1 और 2
(d) 3 और 4
Show Answer/Hide
112. ‘चाँदी की वस्तुओं’ के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा /से कथन सही है/हैं ?
1. चाँदी की वस्तुएँ हवा के सम्पर्क में आने पर कुछ समय बाद काली हो जाती हैं।
2. ऐसा सिल्वर सल्फाइड की कोटिंग के कारण होता है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(a) न तो 1 न ही 2
(b) केवल 1
(c) केवल 2
(d) 1 और 2 दोनों
Show Answer/Hide
113. ‘दिल्ली सरकार के बायो- डीकंपोजर एवं स्प्रे कार्यक्रम’ के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा /से कथन सही है/हैं?
1. पराली को खाद में बदलने में मदद के लिए किसानों के बायो- डीकंपोजर घोल मुक्त में उपलब्ध कराया जाता है।
2. बायो- डीकंपोजर घोल कई कवकों का उपयोग करके तैयार किया जाता है ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(a) न तो 1 न ही 2
(b) केवल 1
(c) केवल 2
(d) 1 और 2 दोनों
Show Answer/Hide
114. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत के संसद में वित्तीय समिति है / हैं ?
1. लोक लेखा समिति
2. प्राक्कलन समिति
3. सार्वजनिक उपक्रम समिति
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(a) सभी 1, 2 और 3
(b) केवल 1
(d) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 2
Show Answer/Hide
115. निम्नलिखित में से कौन-सा / से देश खाड़ी सहयोग परिषद का हिस्सा नहीं है / हैं ?
1. बहरीन
2. ईरान
3. इराक
4. कतर
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(a) 3 और 4
(b) केवल 1
(c) 2 और 3
(d) केवल 3
Show Answer/Hide
116. ‘मानव विकास सूचकांक’ के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन – सा /से कथन सही है/हैं ?
1. यू. एन. डी. पी. ने 1990 में अपनी पहली मानव विकास रिपोर्ट प्रकाशित की थी जिसमें मानव विकास सूचकांक था ।
2. मानव विकास सूचकांक विकसित करने वाली पहली टीम का नेतृत्व महबूब -उल-हक और एस. प्रीसनर ने किया ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(a) न तो 1 न ही 2
(b) केवल 1
(c) केवल 2
(d) 1 और 2 दोनों
Show Answer/Hide
117. निम्नलिखित में से कौन-सा / से युग्म सही सुमेलित नहीं है/हैं ?
1. राष्ट्रीय मतदाता दिवस (भारत) – 25 जनवरी
3. मानवाधिकार दिवस (विश्व) – 27 जनवरी
2. संविधान दिवस (भारत) – 29 जनवरी
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(a) केवल 3
(b) केवल 1
(c) 1 और 2
(d) 2 और 3
Show Answer/Hide
118. निम्नलिखित पर विचार करें तथा उन्हें सही कालक्रमानुसार क्रम में व्यवस्थित करें ।
1. अटल कायाकल्प और शहरी परिवर्तन मिशन
2. जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन
3. जल जीवन मिशन
4. राष्ट्रीय शहरी आवास एवं पर्यावास नीति
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(a) 4, 2, 1, 3
(b) 4, 2, 3, 1
(c) 2, 4, 1, 3
(d) 2, 4, 3, 1
Show Answer/Hide
119. निम्नलिखित में से कौन-सा / से युग्म सही सुमेलित नहीं है/हैं ?
(दर्रा) – (राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश)
1. लिपुलेख – लद्दाख
2. नाथू ला – सिक्किम
3. बोमडिला – अरुणाचल प्रदेश
4. शिपकी ला – हिमाचल प्रदेश
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(a) केवल 2, 3 और 4
(b) केवल 1
(c) केवल 1 और 2
(d) केवल 1, 2 और 3
Show Answer/Hide
120. ‘पारिस्थितिकी तंत्र’ के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
1. हरे पौधे, स्थलीय पारिस्थितिकी तंत्र में अपनी पत्तिर पर पड़ने वाली सूर्य की रोशनी की लगभग 1% ऊ को ग्रहण करते हैं ।
2. लगभग 10% कार्बनिक पदार्थ उपभोक्ताओं के अगले उच्च स्तर तक पहुँचता है ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(a) न तो 1 न ही 2
(b) केवल 1
(c) केवल 2
(d) 1 और 2 दोनों
Show Answer/Hide