UPPSC Prelims Exam Paper I (General Studies) – 12 October 2025 (Answer Key)

UPPSC Prelims Exam Paper I (General Studies) – 12 October 2025 (Answer Key)

October 12, 2025

111. निम्नलिखित भाषाओं में से कौन-सी भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल नहीं है / हैं ?
1. नेपाली
2. डोगरी
3. बोडो
4. भोजपुरी
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट :
(a) केवल 4
(b) केवल 1
(c) 1 और 2
(d) 3 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

  • भोजपुरी भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल नहीं है। नेपाली, डोगरी, और बोडो इसमें सम्मिलित हैं।

112. ‘चाँदी की वस्तुओं’ के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा /से कथन सही है/हैं ?
1. चाँदी की वस्तुएँ हवा के सम्पर्क में आने पर कुछ समय बाद काली हो जाती हैं।
2. ऐसा सिल्वर सल्फाइड की कोटिंग के कारण होता है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :

कूट :
(a) न तो 1 न ही 2
(b) केवल 1
(c) केवल 2
(d) 1 और 2 दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (D)

  • चाँदी की वस्तुएँ हवा के संपर्क में आने के बाद काली हो जाती हैं, क्योंकि उनमें सिल्वर सल्फाइड (Ag2S) की कोटिंग बन जाती है।

113. ‘दिल्ली सरकार के बायो- डीकंपोजर एवं स्प्रे कार्यक्रम’ के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा /से कथन सही है/हैं?
1. पराली को खाद में बदलने में मदद के लिए किसानों के बायो- डीकंपोजर घोल मुक्त में उपलब्ध कराया जाता है।
2. बायो- डीकंपोजर घोल कई कवकों का उपयोग करके तैयार किया जाता है ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(a) न तो 1 न ही 2
(b) केवल 1
(c) केवल 2
(d) 1 और 2 दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (D)

  • दिल्ली सरकार पराली को जैविक खाद में बदलने के लिए किसानों को बायो-डीकंपोजर घोल मुफ्त उपलब्ध कराती है, और यह घोल कई कवकों (फंगी) से बनता है।

114. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत के संसद में वित्तीय समिति है / हैं ?
1. लोक लेखा समिति
2. प्राक्कलन समिति
3. सार्वजनिक उपक्रम समिति
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(a) सभी 1, 2 और 3
(b) केवल 1
(d) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

  • लोक लेखा समिति, प्राक्कलन समिति, और सार्वजनिक उपक्रम समिति — ये सभी वित्तीय समितियाँ हैं।

115. निम्नलिखित में से कौन-सा / से देश खाड़ी सहयोग परिषद का हिस्सा नहीं है / हैं ?
1. बहरीन
2. ईरान
3. इराक
4. कतर
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(a) 3 और 4
(b) केवल 1
(c) 2 और 3
(d) केवल 3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

  • ईरान और इराक जीसीसी (GCC) के सदस्य नहीं हैं; बहरीन और कतर सदस्य हैं।

116. ‘मानव विकास सूचकांक’ के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन – सा /से कथन सही है/हैं ?
1. यू. एन. डी. पी. ने 1990 में अपनी पहली मानव विकास रिपोर्ट प्रकाशित की थी जिसमें मानव विकास सूचकांक था ।
2. मानव विकास सूचकांक विकसित करने वाली पहली टीम का नेतृत्व महबूब -उल-हक और एस. प्रीसनर ने किया ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(a) न तो 1 न ही 2
(b) केवल 1
(c) केवल 2
(d) 1 और 2 दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (D)

  • यूएनडीपी ने 1990 में पहली मानव विकास रिपोर्ट प्रकाशित की थी जिसमें मानव विकास सूचकांक था। पहली टीम का नेतृत्व महबूब-उल-हक ने किया, प्रयास में अमर्त्य सेन भी शामिल थे, लेकिन एस. प्रीसनर का नेतृत्व नहीं था।

117. निम्नलिखित में से कौन-सा / से युग्म सही सुमेलित नहीं है/हैं ?
1. राष्ट्रीय मतदाता दिवस (भारत) – 25 जनवरी
3. मानवाधिकार दिवस (विश्व) – 27 जनवरी
2. संविधान दिवस (भारत) – 29 जनवरी
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(a) केवल 3
(b) केवल 1
(c) 1 और 2
(d) 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (A)

  • मानवाधिकार दिवस 10 दिसंबर को मनाया जाता है, 27 जनवरी नहीं; संविधान दिवस 26 नवंबर को मनाया जाता है, 29 जनवरी नहीं।

118. निम्नलिखित पर विचार करें तथा उन्हें सही कालक्रमानुसार क्रम में व्यवस्थित करें ।
1. अटल कायाकल्प और शहरी परिवर्तन मिशन
2. जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन
3. जल जीवन मिशन
4. राष्ट्रीय शहरी आवास एवं पर्यावास नीति
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(a) 4, 2, 1, 3
(b) 4, 2, 3, 1
(c) 2, 4, 1, 3
(d) 2, 4, 3, 1

Show Answer/Hide

Answer – (A)

  • राष्ट्रीय शहरी आवास एवं पर्यावास नीति — 1998
  • जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन — 2005
  • अटल कायाकल्प और शहरी परिवर्तन मिशन — 2015
  • जल जीवन मिशन — 2019

119. निम्नलिखित में से कौन-सा / से युग्म सही सुमेलित नहीं है/हैं ?
(दर्रा) – (राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश)
1. लिपुलेख – लद्दाख
2. नाथू ला – सिक्किम
3. बोमडिला – अरुणाचल प्रदेश
4. शिपकी ला – हिमाचल प्रदेश
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(a) केवल 2, 3 और 4
(b) केवल 1
(c) केवल 1 और 2
(d) केवल 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

  • लिपुलेख दर्रा — उत्तराखंड में स्थित है, लद्दाख में नहीं।
  • नाथू ला — सिक्किम,
  • बोमडिला — अरुणाचल प्रदेश,
  • शिपकी ला — हिमाचल प्रदेश

120. ‘पारिस्थितिकी तंत्र’ के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
1. हरे पौधे, स्थलीय पारिस्थितिकी तंत्र में अपनी पत्तिर पर पड़ने वाली सूर्य की रोशनी की लगभग 1% ऊ को ग्रहण करते हैं ।
2. लगभग 10% कार्बनिक पदार्थ उपभोक्ताओं के अगले उच्च स्तर तक पहुँचता है ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(a) न तो 1 न ही 2
(b) केवल 1
(c) केवल 2
(d) 1 और 2 दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (D)

  • हरे पौधे स्थलीय पारिस्थितिकी तंत्र में सूर्य की रोशनी की लगभग 1% ऊर्जा को ग्रहण करते हैं।​
  • ऊर्जा प्रवाह का 10% नियम मान्य है, यानी लगभग 10% कार्बनिक पदार्थ अगले उपभोक्ता स्तर तक पहुँचता है।

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop