UPPSC Prelims Exam Paper (General Studies) - 22 Dec 2024 (Answer Key)

UPPSC Prelims Exam Paper (General Studies) – 22 Dec 2024 (Answer Key)

71. कपास फसलों के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. कपास मुख्यत: खरीफ फसल है।
2. कपास के उत्पादन के लिए वार्षिक 50 से 75 सेमी की मध्यम वर्षा की आवश्यकता होती है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) न तो 1 न ही 2
(b) 1 और 2 दोनों

(c) केवल 2
(d) केवल 1

Show Answer/Hide

Answer – (B)

72. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
अभिकथन (A) : लाल मृदा, भारत के दूसरे सबसे बड़े मृदा समूह को दर्शाती है।
कारण (R) : लाल मृदा, काली मृदा को दक्षिण, पूर्व और उत्तर दिशाओं से घेरे हुए है। N
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए :
(a) (A) ग़लत है, किन्तु (R) सही है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(c) (A) सही है, किन्तु (R) ग़लत है।
(d) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

73. मानव विकास सूचकांक (एच.डी.आई.) में किन संकेतांकों का उपयोग किया जाता है ?
1. आय स्तर
2. शिक्षा
3. पर्यावरण की स्थिति
4 .संभावित जीवन अवधि या आयु
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1 और 4

(c) केवल 1 और 2
(b) केवल 1, 2 और 3
(d) केवल 1, 2 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

74. निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए तथा इन्हें सही कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए, सबसे पहले से लेकर आखिरी गतिविधि तक :
1. प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना
2. ग्रामीण रोजगार सजन कार्यक्रम
3. प्रधानमंत्री रोजगार योजना
4. वाल्मीकि अम्बेडकर आवास योजना
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए :
(a) 4, 2, 1, 3
(b) 2, 3, 4, 1
(c) 3, 2, 1, 4
(d) 1, 2, 3, 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

75. माल्थस ने तर्क दिया कि जनसंख्या ______ प्रगति में बढ़ती है, जबकि कृषि उत्पादन / खाद्य आपूर्ति ______ प्रगति में बढ़ती है।
निम्नलिखित विकल्पों में से, रिक्त स्थानों की पूर्ति के लिए सही उत्तर चुनिए :
(a) घातांकीय, रैखिक
(b) रैखिक, घातांकीय
(c) ज्यामितीय, अंकगणितीय
(d) अंकगणितीय ज्यामितीय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

76. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

सूची-I (योजना नाम) सूची-II (आरम्भ तिथि)
A. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 1. मई, 2016
B. जल जीवन मिशन 2. अक्टूबर, 2014
C. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण 3. अगस्त, 2019
D. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 4. नवम्बर, 2016

कूट :
.  A B C D

(a) 4 3 2 1
(b) 2 3 1 4
(c) 3 4 1 2
(d) 1 2 3 4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

77. भारत के संविधान में निम्नलिखित में से क्या कथित है/हैं?
1. राष्ट्रपति संसद के किसी भी सदन का सदस्य नहीं होगा।
2. संसद राष्ट्रपति और दोनों सदनों से मिलकर बनेगी।
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 2
(b) 1 और 2 दोनों
(c) केवल 1
(d) न तो 1 न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

78. निम्नलिखित कथन पर विचार कीजिए:
भारतीय संविधान में कोई संशोधन लाने का उपक्रम किया जा सकता है:
1. लोक सभा द्वारा
2. राज्य सभा द्वारा
3. राज्य विधान-मंडलों द्वारा

4. भारत के राष्ट्रपति द्वारा
उपर्युक्त में से कौन-सा कथन सही है/हैं?
(a) 1 और 2
(b) 1, 2 और 3
(c) 2, 3 और 4

(d) केवल 1

Show Answer/Hide

Answer – (A)

79. भारत के निर्वाचन आयुक्त के निम्नलिखित में से कौन-से कार्य हैं ?
1. लोक सभा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष तथा राज्य सभा के उपसभापति के पदों के लिए निर्वाचन करवाना।
2. नगर पालिकाओं और नगर निगमों के लिए निर्वाचन करवाना।
3. उपर्युक्त निर्वाचन से उत्पन्न सभी संदेहों और विवादों का निर्णय।
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए :
(a) 1 और 3
(b) 2 और 3
(c) 1 और 2

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

80. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है ?
(a) दंतवाला समिति – ग्रामीण ऋण
(b) जी.वी.के. राव समिति – प्रखंड स्तर पर नियोजन
(c) अशोक मेहता समिति       – पंचायती राज संस्थाएँ
(d) सन्थानम समिति              – पंचायती राज्य वित्त

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!