UPPSC Prelims Exam Paper (General Studies) - 22 Dec 2024 (Answer Key)

UPPSC Prelims Exam Paper (General Studies) – 22 Dec 2024 (Answer Key)

111. निम्नलिखित युग्मों (ऐलुमिनियम संयंत्र – राज्य) में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
(a) बेलगावी कर्नाटक
(b) अलुपुरम (अलवाय) –      केरल

(c) हीराकुड              –        ओडिशा
(d) मुरी                   –        छत्तीसगढ़

Show Answer/Hide

Answer – (D)

112. निम्नलिखित युग्मों (राष्ट्रीय उद्यान राज्य / संघ राज्य क्षेत्र) में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
(a) पिन वैली – जम्मू एवं कश्मीर
(b) राजाजी     –        उत्तराखंड
(c) सिमलीपाल –       ओडिशा
(d) बांदीपुर     –        कर्नाटक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

113. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
अभिकथन (A) : हिमालय अभी भी ऊँचा हो रहा है।
कारण (R) :
भारतीय टेक्टोनिक प्लेट यूरेशियन प्लेट से टकरा रही है।
दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है ।
(b) (A) ग़लत है, किन्तु (R) सही है।
(c) (A) सही है, किन्तु (R) ग़लत है।
(d) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

114. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

सूची-I (कोयला भंडार) सूची-II (राज्य)
A. हुतर 1. मध्य प्रदेश
B. इब नदी 2. छत्तीसगढ़
C. तातापानी- रामकोला 3. ओडिशा
D. उमरिया 4. झारखंड

कूट :
.   A B C D
(a) 2 1 3 4
(b) 3 2 4 1
(c) 4 2 3 1
(d) 4 3 2 1

Show Answer/Hide

Answer – (D)

115. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

सूची-I सूची-II
A. सहकारी संघवाद 1. के.सी. व्हेयर
B. सौदेबाजी संघवाद 2. आइवर जेनिंग्स
C. अर्ध संघवाद 3. मोरिस जोन्स
D. केन्द्रीकरण की प्रवृत्ति वाला संघवाद 4. ग्रैनविल ऑस्टिन

कूट :
.  A B C D

(a) 2 1 4 3
(b) 2 4 3 1
(c) 3 2 4 1
(d) 4 3 1 2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

116. बलवंत राय मेहता समिति द्वारा अनुशंसित त्रि-स्तरीय पंचायती राज में निम्नलिखित में से कौन-सा एक स्तर नहीं है ?
(a) ग्राम पंचायत
(b) पंचायत समिति

(c) न्याय पंचायत
(d) जिला पंचायत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

117. लोकपाल और लोकायुक्त अधिनियम, 2013 के अनुसार, लोकपाल की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा एक चयन समिति की सिफारिशें प्राप्त करने के बाद की जाएगी, जिसके अध्यक्ष प्रधान मंत्री होंगे तथा जिसमें अन्य लोगों के अलावा, निम्नलिखित शामिल होंगे :
1. भारत के मुख्य न्यायाधीश या उनके द्वारा नामनिर्दिष्ट उच्चतम न्यायालय का कोई न्यायाधीश
2. राज्य सभा के सभापति
3. लोकसभा अध्यक्ष
4. लोक सभा में विपक्ष का नेता
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए :
(a) 2, 3 और 4
(b) 1, 2 और 3

(c) 1, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

118. संशोधनों का उनके कार्यान्वयन के वर्ष से मिलान कीजिए:
A. 42वाँ संशोधन1. 1985
B. 52वाँ संशोधन       –        2. 2011
C. 86वाँ संशोधन       –        3. 1976
D. 96वाँ संशोधन       –        4. 2002
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए :
.    A B C D
(a) 4 3 2 1
(b) 2 1 3 4

(c) 3 1 4 2
(d) 1 2 3 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

119. “नेपाल – भारत अंतर्राष्ट्रीय संस्कृत सम्मेलन – 2024” के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
1. यह नई दिल्ली में आयोजित किया गया था।
2. यह तीन-दिवसीय सम्मेलन नीति अनुसंधान प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित किया गया था ।
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए :
(a) न तो 1 न ही 2
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) केवल 1

Show Answer/Hide

Answer – (B)

120. “लूनर पोलर एक्सप्लोरेशन मिशन” (लूपेक्स) के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
1. यह भारत – जापान के बीच संयुक्त चन्द्र मिशन के लिए साझेदारी है, जो भविष्य में लाँच किया जाएगा।
2. JAXA मिशन के लिए लैंडर विकसित करने के लिए जिम्मेदार है, जबकि ISRO रोवर और लाँच वाहन को संभाल रहा है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
(a) न तो 1 न ही
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) केवल 1

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!