UPPSC Prelims Exam Paper (General Studies) - 22 Dec 2024 (Answer Key)

UPPSC Prelims Exam Paper (General Studies) – 22 Dec 2024 (Answer Key)

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC – Uttar Pradesh Public Service Commission) द्वारा आयोजित UPPSC PCS (Provincial Civil Services), ACF (Assistant Conservator of Forest) and RFO (Range Forest Officer) की प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) 22 दिसम्बर 2024 को आयोजित की गई। इस परीक्षा का प्रथम प्रश्नपत्र – सामान्य अध्ययन (First Paper – General Studies) उत्तर कुंजी सहित (With Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है।

UPPSC Uttar Pradesh Public Service Commission Conduct the UPPSC PCS, ACF and RFO Prelim Exam on 22 December, 2024. This Exam UPPSC Pre Exam Paper Paper I – (General Studies) Official Answer Key Available Here.

Exam  UPPSC PCS, ACF and RFO Prelim Exam 2024
Subject Paper – I (General Studies)  
Number Of Questions 150
Date of Exam  22 December, 2024

UPPCS Pre Exam Paper 2024
Paper I – (General Studies)
(Answer Key)

1. वर्कर्स एंड पीज़ेन्ट्स पार्टी के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. वर्कर्स एंड पीज़ेन्ट्स पार्टी का गठन 1927 में हुआ और इसे एक अखिल भारतीय संगठन का रूप दिया गया।

2. इस पार्टी का उद्देश्य काँग्रेस के अंतर्गत ही काम करना था जिसमें इसको अधिक क्रांतिकारी रुझान वाली पार्टी और आम जनता का संगठन बनाया जा सके
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) न तो 1 न ही 2

(b) 1 और 2 दोनों
(c) केवल 2
(d) केवल 1

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए तथा इन्हें कालानुक्रम व्यवस्थित कीजिए :
1. ईस्ट इंडिया एसोसिएशन

2. नेशनल इंडियन एसोसिएशन
3. इंडियन सोसायटी
4. इंडियन एसोसिएशन
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए :
(a) 1, 3, 2, 4

(b) 1, 2, 4, 3
(c) 1, 2, 3, 4
(d) 2, 1, 4, 3

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए तथा इन्हें सही कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए, सबसे पहले से लेकर आखिरी गतिविधि तक :
1. शाही भारतीय नौसेना विद्रोह

2. कैबिनेट मिशन की घोषणा
3. अंतरिम सरकार का गठन
4. ब्रिटिश संसदीय प्रतिनिधिमंडल का दिल्ली में आगमन
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए :
(a) 4, 1, 2, 3

(b) 4, 3, 2, 1
(c) 2, 4, 1, 3
(d) 4, 2, 1, 3

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. जस्टिस पार्टी के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. जस्टिस पार्टी ने काँग्रेस का विरोध उसे एक ब्राह्मण प्रभुत्व वाला संगठन कह कर किया।

2. इसने ग़ैर-ब्राह्मणों के लिए वैसे ही साम्प्रदायिक प्रतिनिधित्व का दावा किया जैसा कि मार्ले-मिंटो सुधार ने मुसलमानों को दिया था।
उपर्युक्त में से कौन-सा /से कथन सही है/हैं?
(a) न तो 1 न ही 2

(b) 1 और 2 दोनों
(c) केवल 2
(d) केवल 1

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
अभिकथन (A) :
राष्ट्रीय मुद्रा का वह मूल्य जो विदेशी मुद्रा माँग और आपूर्ति द्वारा तय होता है, उसे नम्य विनिमय दर कहते हैं।

कारण (R) : विदेशी मुद्रा की माँग और आपूर्ति केन्द्रीय बैंक द्वारा निर्धारित होती है।
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए :
(a) (A) ग़लत है, किन्तु (R) सही है।

(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(c) (A) सही है, किन्तु (R) ग़लत है।
(d) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
अभिकथन (A) :
मानव विकास सूचकांक (एच.डी.आई.) एवं सतत विकास लक्ष्यों (एस.डी.जी.) पर आधारित भारतीय राज्यों की वरीयता में सकारात्मक संबंध है।

कारण (R) : सतत विकास लक्ष्यों के आधारभूत आयामों का शिक्षा एवं स्वास्थ्य से घनिष्ठता के साथ संबंध है।
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए:
(a) (A) ग़लत है, किन्तु (R) सही है।

(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(c) (A) सही है, किन्तु (R) ग़लत है।
(d) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

सूची-I (राज्य) सूची-II (2019 – 23) के दौरान आधारभूत संरचनाओं पर किए गए खर्च के अनुसार श्रेष्ठता क्रम)
A. महाराष्ट्र 1. प्रथम
B. उत्तर प्रदेश 2. द्वितीय
C. तमिलनाडु 3. तृतीय
D. कर्नाटक 4. चतुर्थ

कूट :
          A       B       C       D

(a)      2        1        3        4
(b)     1        2        3        4
(c)      2        3        1        4
(d)     4        1        2        3

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. भारतीय संविधान की समवर्ती सूची में शामिल है/हैं :
1. व्यापार एवं वाणिज्य

2. सामानों में मिलावट
3. उत्तराधिकार
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए :
(a) 1, 2 और 3

(b) 1 और 3
(c) 2 और 3
(d) केवल 1

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. फातिमा बीवी का हाल ही में निधन हुआ। उनके बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. वह भारत के सर्वोच्च न्यायालय की पहली महिला न्यायाधीश थी ।

2. उन्होंने 1997-2001 तक केरल राज्य के राज्यपाल के रूप में सेवाएँ भी दीं।
3. वह उच्चतर न्यायपालिका तक पहुँचने वाली पहली मुस्लिम महिला थी।
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए :
(a) 1 और 3

(b) 1 और 2
(c) 1, 2 और 3
(d) केवल 1

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. “राष्ट्रीय बौद्धिक सम्पदा अधिकार नीति” के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. यह दोहा विकास एजेन्डा और ट्रिप्स समझौते के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दोहराता है।

2. औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग, भारत में बौद्धिक सम्पदा अधिकारों के विनियमन करने के लिए केंद्रक अभिकरण है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) न तो 1 न ही 2

(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) केवल 1

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!