UPPSC Pre Exam Paper 24 October 2021 (Answer Key)

UPPSC Pre Exam Paper I (General Studies) 24 October 2021 (Official Answer Key)

141. नीति आयोग द्वारा चलाये जा रहे आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश के कितने जिलों को जून, 2021 तक शामिल किया गया है ?
(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) 10

Show Answer/Hide

Answer – (C)

142. निम्नलिखित में से किस संगठन द्वारा वर्ल्ड पॉपुलेशन रिपोर्ट, 2021 जारी किया गया है ?
(a) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(b) संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष
(c) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(d) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

143. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
.  सूची-I    सूची-II
(ग्रन्थ )      (रचयिता)
A. रागमाला       1. सोमनाथ
B. रस कौमुदी   2. वेंकटरमन
C.राग विबोध     3. पुण्डरीक विठ्ठल
D. चतुर्दण्डी प्रकाशिका   4. श्री कण्ठ
कूट:
.  A B C D
(a) 3 4 1 2
(b) 4 2 1 3
(c) 2 3 4 1
(d) 1 2 3 4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

144. भारत के राष्ट्रपति के विशेष अभिभाषण के सन्दर्भ में निम्नांकित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
1. राष्ट्रपति, लोकसभा के साधारण निर्वाचन के पश्चात प्रथम सत्र और प्रत्येक वर्ष के प्रथम सत्र के आरंभ में संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करता है।
2. राष्ट्रपति अपने अभिभाषण में संसद को उसके आह्वान के कारणों के विषय में सूचित करता है।
सही उत्तर का चयन, नीचे दिये गये कूट की सहायता से कीजिये।
कूट:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 तथा 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

145. निम्न में से किस संगठन द्वारा कोविड -19 के पश्चात् दौर में वैश्विक अर्थव्यवस्था के उत्थान हेतु ‘द ग्रेट रीसैट’ प्रयास को प्रारम्भ किया था ?
(a) विश्व आर्थिक मंच
(b) विश्व बैंक
(c) ओ.ई.सी.डी.
(d) अंकटाड (यू.एन.सी.टी.ए.डी.)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

146. लौंग निम्नलिखित में से किसका निरूपण है?
(a) अंतस्थ कली
(b) सहायक कली
(c) फूल कली
(d) वनस्पति कली

Show Answer/Hide

Answer – (C)

147. शीर्षक मुद्रास्फीति टोकरी में सभी वस्तुओं के मूल्य में परिवर्तन को संदर्भित करती है । शीर्षक मुद्रास्फीति का मापन किस आधार पर किया जाता है ?
(a) थोक मूल्य सूचकांक
(b) औद्योगिक श्रमिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
(c) सामूहिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
(d) शहरी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

148. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
अभिकथन (A) : वित्त आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों की योग्यताओं का निर्धारण भारत का राष्ट्रपति करता है।
कारण (R) : अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति के द्वारा होती है।
नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए।
कूट:
(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) (A) सत्य है, किन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सत्य है

Show Answer/Hide

Answer – (D)

149. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।
.  सूची-I    –   सूची – II
(योजना)    (प्रारम्भ वर्ष)
A. आम आदमी बीमा योजना    1. 2021
B. पी.एम. आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना    2. 2016
C. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना   3. 2007
D. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना   4. 2018
कूट:
. A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 3 2 1
(c) 3 1 4 2
(d) 2 4 1 3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

150. निम्नलिखित में से किसने कभी भी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किसी भी अधिवेशन की अध्यक्षता नहीं की?
(a) लाला लाजपत राय
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) गोपाल कृष्ण गोखले
(d) सुभाष चन्द्र बोस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Read Also ..

UPPSC Pre Exam Paper I (General Studies) – 24 October 2021 (Answer Key) in Hindi
UPPSC Pre Exam Paper I (General Studies) – 24 October 2021 (Answer Key) in English
UPPSC Pre Exam Paper II (CSAT) – 24 October 2021 (Answer Key) in Hindi

 

Read Also :

Read Related Posts

5 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!