UPPSC Pre Exam Paper 24 October 2021 (Answer Key)

UPPSC Pre Exam Paper I (General Studies) 24 October 2021 (Official Answer Key)

121. एक अनवीनीकृत ऊर्जा का स्रोत है
(a) सौर ऊर्जा
(b) पेट्रोलियम
(c) वायु ऊर्जा
(d) बायोगैस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

122. 2019-20 में निम्नलिखित देशों में से किससे भारत का व्यापार शेष आधिक्य सर्वाधिक रहा है ?
(a) यू. एस. ए.
(b) चीन
(c) जापान
(d) संयुक्त अरब अमीरात

Show Answer/Hide

Answer – (A)

123. सिविल सेवाओं में सुधार हेतु पी.सी. होटा समिति का गठन किस वर्ष किया गया था ?
(a) 2003
(b) 2004
(c) 2005
(d) 2006

Show Answer/Hide

Answer – (B)

124. ‘कार्बन क्रेडिट’ की अवधारणा उत्पन्न हुई
(a) अर्थ समिट, रियो-डे-जेनिरो
(b) क्योटो प्रोटोकॉल
(c) मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल
(d) जी-8 समिट, हैलीजेंडम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

125. सातवाहन शासकों के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. सातवाहन नरेश प्राकृत भाषा के पोषक थे।
2. सातवाहन काल में कला के लोक पक्ष को अधिक प्रोत्साहन मिला।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर को चुनिए ।
कूट:
(a) केवल 1
(b) 1 और 2 दोनों
(c) केवल 2
(d) न तो 1 न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

126. निम्नलिखित में से काँच का कौन-सा प्रकार पराबैंग किरणों को काटता है ?
(a) सोडा काँच
(b) पायरेक्स काँच
(c) जेना काँच
(d) क्रुक्स काँच

Show Answer/Hide

Answer – (D)

127. निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(स्थानीय पवनों का नाम) (स्थान)
(a) लेवेश – स्पेन
(b) ब्रिकफिल्डर – ऑस्ट्रेलिया
(c) ब्लैक रोलर – उत्तरी अमेरिका
(d) शामल – ऑस्ट्रिया

Show Answer/Hide

Answer – (D)

128. सूची-I को सूची – II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।
.   सूची-I      सूची-II
(राज्य)     (राज्यसभा में प्रतिनिधित्व)
A. राजस्थान    1. 10 सीटें
B. गुजरात       2. 7 सीटें
C. कर्नाटक     3. 11 सीटें
D. पंजाब        4. 12 सीटें
कूट:
A B C D
(a) 1 3 4 2
(b) 2 3 4 1
(c) 1 2 3 4
(d) 4 3 1 2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

129. 2021 में ऑस्कर अवार्ड फॉर द बेस्ट मोशन पिक्चर का पुरस्कार जीतने वाली फिल्म “नोमेडलैण्ड” का निर्देशन निम्नलिखित में से किसने किया था ?
(a) श्लोए झाओ
(b) एमराल्ड फेनेल
(c) ली इसाक चुंग
(d) थॉमस विंटरबर्ग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

130. निम्न में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(स्थान)  –  (जनजाति)
(a) अलास्का – कोरयाक
(b) बोर्नियो – पुनान
(c) अरब मरुस्थल – रुवाला
(d) स्वीडन तथा फिनलैण्ड – लैप्स

Show Answer/Hide

Answer – (A)

131. पंचायती राज पर निम्न समितियों पर विचार कीजिए तथा इन्हें कालक्रमानुसार व्यवस्थित करे :
I. अशोक मेहता समिति
II. एल.एम. सिंघवी समिति
III. बी.आर. मेहता समिति
IV. जी.के.वी. राव समिति
नीचे दिए गये कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए।
कूट:
(a) I, II, III, IV
(b) III, I, IV, II
(c) II, I, III, IV
(d) III, II, IV, I

Show Answer/Hide

Answer – (B)

132. उत्तर प्रदेश के राज्य लोक सेवा आयोग के कार्यों का विस्तार किया जा सकता है
(a) प्रधानमंत्री द्वारा
(b) केन्द्रीय कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय द्वारा
(c) राष्ट्रपति द्वारा
(d) उत्तर प्रदेश विधान मण्डल द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

133. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है:
अभिकथन (A) : तिस्ता नदी पहले गंगा की सहायक नदी थी आजकल वह ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी है।
कारण (R) : नदी अपहरण हिमालय की नदियों का एक प्रमुख गुण है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।
कूट:
(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) (A) सत्य है, किन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सत्य है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

134. भारत के वित्त आयोग का प्राथमिक कर्तव्य है।
(a) संघ और राज्यों के मध्य कर राजस्व के वितरण हेतु सिफारिशें देना
(b) संघीय वार्षिक बजट तैयार करना
(c) राष्ट्रपति को वित्तीय मामलों पर परामर्श देना
(d) संघ व राज्य सरकारों के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों के लिए निधियों का विनिधान करना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

135. निम्न में से कौन-से श्रम सम्बन्धी अधिनियमों को ‘मऊ संहिता, 2019’ में सम्मिलित किया गया है ?
I. न्यूनतम मज़दूरी अधिनियम
II. बोनस भुगतान अधिनियम
III. संविदा श्रम अधिनियम
IV. समान पारिश्रमिक अधिनियम
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये ।
कूट:
(a) केवल I और II
(b) केवल II और III
(c) केवल I, II और IV
(d) I, II, III और IV

Show Answer/Hide

Answer – (C)

136. निम्न में से कौन एक 1924 के कानपुर षड़यंत्र मामले में शामिल नहीं था ?
(a) मुजफ्फर अहमद
(b) नलीनी गुप्ता
(c) शौकत उसमानी
(d) एम. ए. अंसारी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

137. जनगणना, 2011 के अनुमानों के अनुसार भारत में, निम्न में से कौन-सा एक सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य है ?
(a) बिहार
(b) मध्य प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) उत्तर प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (D)

138. निम्नांकित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(विषय)                       –      (सम्बन्धित
(a) न्यायपालिका व कार्यपालिका के पृथक्करण – अनुच्छेद 50
(b) अनुसूचित जातियों तथा अनुसूचित जनजातियों के शैक्षणिक तथा आर्थिक हितों की अभिवृद्धि – अनुच्छेद 46
(c) सहकारी सोसाइटि का संवर्धन – अनुच्छेद 43A
(d) ग्राम पंचायतों का गठन और उन्हें स्वायत्त शासन की इकाइयों के रूप में कार्य करने योग्य बनाना – अनुच्छेद 40

Show Answer/Hide

Answer – (C)

139. निम्नलिखित में से कौन-सा अंटार्कटिका में भारत का स्थायी और उसके द्वारा परिचालित अनुसंधान स्टेशन है ?
(a) भारती और आर्य
(b) भारती और दक्षिण गंगोत्री
(c) भारती और मैत्री
(d) दक्षिण गंगोत्री और मैत्री

Show Answer/Hide

Answer – (C)

140. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
(खिलाडी का नाम) (टोक्यो ओलम्पिक 2020 में विजित पदक)
(a) पी. वी. सिंधु – कांस्य पदक
(b) बजरंग पूनिया – रजत पदक
(c) मीराबाई चानू – रजत पदक
(d) नीरज चोपड़ा – स्वर्ण पदक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!