21. बाटुलिज्म है
(a) भोज्य-पदार्थ से होने वाला संक्रमण
(b) भोज्य-पदार्थ से होने वाला विषैलापन
(c) जल-जनित संक्रमण
(d) जल-जनित विषैलापन
Show Answer/Hide
22. कौन-से संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा मतदान की आयु को 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष किया गया था ?
(a) 66 वाँ संशोधन
(b) 62 वाँ संशोधन
(c) 61 वाँ संशोधन
(d) 63 वाँ संशोधन
Show Answer/Hide
23. रेडियोधर्मिता के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1. रेडियोधर्मिता एक नाभिकीय गुण है।
2. नाभिकीय विखण्डन के सिद्धान्त पर हाइड्रोजन बम बनाया जाता है।
नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए।
कूट:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
Show Answer/Hide
24. एन.टी.पी.सी. की सिंगरौली स्थित इकाई के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
1. यह छत्तीसगढ़ राज्य के उत्तरी भाग में स्थित है।
2. यह एन.टी.पी.सी. की सबसे पुरानी इकाई है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर को चुनिये ।
कूट:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
Show Answer/Hide
25. वायुमण्डल में प्रकाश के प्रसार का कारण है।
(a) कार्बन-डाई-ऑक्साइड
(b) धूल कण
(c) हीलियम
(d) जल वाष्प
Show Answer/Hide
26. निम्नलिखित में से कौन-से आयोग/समिति की सिफारिश पर भारत में अन्तर्राज्य परिषद की स्थापना की गई ?
(a) पुंछी आयोग
(b) राजमन्नार समिति
(c) कोठारी समिति
(d) सरकारिया आयोग
Show Answer/Hide
27. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(a) विटामिन-A – संतरा
(b) विटामिन-C – नींबू
(c) विटामिन-D – काड मछली का तेल
(d) विटामिन-B6 – धान का चोकर
Show Answer/Hide
28. ‘स्टेच्यू ऑफ पीस’ भारत के किस राज्य में अवस्थित है।
(a) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) गुजरात
(d) हिमाचल प्रदेश
Show Answer/Hide
29. प्रधानमंत्री वाणी योजना का सम्बन्ध है
(a) प्रिन्ट तथा डिजिटल मीडिया के सेन्सरशिप से
(b) लोक संगीत के विकास से
(c) लोकसभा के दृश्य-श्रव्य प्रसारण से
(d) सार्वजनिक स्थलों पर वाई-फाई की उपलब्धता से
Show Answer/Hide
30. इकोमार्क (ECOMARC) प्रतीक निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?
(a) सर्वोच्च गुणवत्ता की सामग्री से
(b) पर्यावरण के लिए सुरक्षित सामग्री से
(c) निर्यातित सामग्री से
(d) आयातित सामग्री से
Show Answer/Hide
31. भारतीय संविधान के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौन-सा मौलिक कर्तव्य नहीं है ?
(a) आम चुनावों में मतदान
(b) वैज्ञानिक दृष्टिकोण की भावना का विकास
(c) सार्वजनिक सम्पत्ति की सुरक्षा
(d) संविधान का पालन तथा इसके आदर्शों का सम्मान
Show Answer/Hide
32. नोबेल शांति पुरस्कार, 2020 निम्नलिखित में से किस संस्था को प्रदान किया गया है ?
(a) विश्व खाद्य कार्यक्रम
(b) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम
(c) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(d) विश्व बैंक
Show Answer/Hide
33. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है ?
. (शासक) – (राज्य)
(a) राणा हमीर – मेवाड
(b) राणा चुण्डा – मारवाड
(c) मलिक राजा फारुकी – खानदेश
(d) मलिक सरवर ख्वाजा जहाँ – मालवा
Show Answer/Hide
34. ‘द क्लॉक इज टिकिंग’ निम्नलिखित में से किस दिवस की थीम है?
(a) अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस, 2021
(b) अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस, 2021
(c) विश्व टीबी दिवस, 2021
(d) विश्व मलेरिया दिवस, 2021
Show Answer/Hide
35. निम्नलिखित में से कौन-सा संविधान संशोधन अधिनियम जी.एस.टी. (वस्तु एवं सेवा कर) नियमों के कार्यान्वयन के लिए आवश्यक प्रावधान करता है?
(a) 101 वाँ संशोधन अधिनियम
(b) 102 वाँ संशोधन अधिनियम
(c) 103 वाँ संशोधन अधिनियम
(d) 104 वाँ संशोधन अधिनियम
Show Answer/Hide
36. 27 एवं 28 जुलाई, 2021 को एक देश के विदेश मंत्री एंथोनी ब्लिन्केन ने भारत के साथ सहयोग को मजबूत करने के लिए भारत की दो दिवसीय यात्रा की थी। वह निम्नलिखित में से किस देश से सम्बन्धित है ?
(a) यूनाइटेड किंगडम
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) फ्रान्स
(d) ऑस्ट्रेलिया
Show Answer/Hide
37. निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए तथा उनको कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए :
I. शारदा अधिनियम
II. नेहरू रिपोर्ट
III. साइमन कमीशन का गठन
IV. डांडी मार्च
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।
कूट:
(a) III, II, I तथा IV
(b) I, II, III तथा IV
(c) IV, III, II तथा I
(d) I, IV, II तथा III
Show Answer/Hide
38. रक्त में निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति के कारण ‘ब्लू बेबी सिन्ड्रोम’ होता है ?
(a) हीमोग्लोबिन
(b) मेटहीमोग्लोबिन
(c) लेड
(d) नाइट्रेट
Show Answer/Hide
39. नीचे दो कथन दिए गए है, जिनमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
अभिकथन (A) : सरकार को अवरुद्ध मुद्रास्फीति से निपटने के लिए कठिन समय का सामना करना पड़ता है।
कारण (R) : यह स्थिति अर्थव्यवस्था में आपूर्ति अड़चन तथा अक्षम वितरण जैसे अभावों के कारण होता है ।
नीचे दिए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।
कूट:
(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या करता है
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) (A) सत्य है, किन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सत्य है
Show Answer/Hide
40. निम्नलिखित में से कौन-सा वायु प्रदूषण का सूचक है ?
(a) पफबॉल्स
(b) शैवाल
(c) लाइकेन
(d) मॉस
Show Answer/Hide
Answer of question no110 – C
Nice
Paper was way easier
Question 28 is wrong
Statue of peace in rajsthan right
Sir how to download previous solved
questions paper