इस पेपर को English में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
41. यदि A = ÷, B = +, C = – तथा D = × , तो निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?
(a) 24A6B10 = 5D6C12
(b) 6A4D6 = 4B2D6
(c) 30D4A12 = 30A12D4A5
(d) 108C72 = 78C42
Show Answer/Hide
42. आकृति में त्रिभुजों की संख्या है।
(a) 24
(b) 21
(c) 14
(d) 11
Show Answer/Hide
43.यदि CASH को ECUJ द्वारा संकुटित किया जाता है, तो BANK का कूट होगा
(a) DCPM
(b) MCDP
(c) PMCD
(d) PCMP
Show Answer/Hide
44. किसी कक्षा में मोहन योग्यता में शीर्ष से 15वें स्थान पर तथा नीचे से 50वें स्थान पर है। उस कक्षा में कुल कितने छात्र हैं?
(a) 65
(b) 64
(c) 66
(d) 67
Show Answer/Hide
45. आकृति पर विचार कीजिए। उस संख्या जो तीनों आकृतियों में है, में से उन संख्याओं का योग जो केवल त्रिभुज में हैं, को घटाने पर प्राप्त संख्या है।
(a) – 4
(b) – 3
(c) 4
(d) 11
Show Answer/Hide
46. किसी घड़ी में 3 बजकर 12 मिनट से 6 बजे तक समय बदलने में घण्टे की सुई कितने अंश घूम जाएगी?
(a) 105
(b) 99
(c) 90
(d) 84
Show Answer/Hide
47. निम्नांकित डिब्बों में से कौन-सा एक दिए हुए कागज के पन्ने द्वारा बनेगा?
Show Answer/Hide
48. आकृति में लुप्त संख्या है।
(a) 221
(b) 236
(c) 255
(d) 190
Show Answer/Hide
49. राधा, सुनीता से कम आयु की है किन्तु रीता से बड़ी है। रीता, गीता से ज्येष्ठ है। श्याम, रीता से ज्येष्ठ है किन्तु राधा से कम आयु का है। सबसे कम आयु का कौन है?
(a) श्याम
(b) रीता
(c) राधा
(d) गीता
Show Answer/Hide
50. आप उत्तर की ओर 1 किमी जाकर दाएँ 1 किमी चले, फिर 1 किमी बाएँ चले, पुनः बाएँ 1 किमी चले। अन्त में बाएँ 2 किमी चले। आपका मुँह है।
(a) दक्षिण में
(b) पूर्व में
(c) उत्तर में
(d) पश्चिम में
Show Answer/Hide
51. निम्नलिखित पांई चार्ट किसी परिवार के घरेलू बजट को दर्शाता है जिसमें
यदि परिवार की मासिक आय ₹30800 हो, तो मकान किराए पर कि खर्च होता है?
(a) ₹ 4600
(b) ₹ 4620
(c) ₹ 4640
(d) ₹ 4650
Show Answer/Hide
52. संचयी बारम्बारता बंटन
चर |
1 | 2 | 3 | 4 | 5 |
संचयी बारम्बारता | 2 | 11 | 20 | 27 | 30 |
का समान्तर माध्य है।
(a) 3.8
(b) 3.5
(c) 3.0
(d) 11.4
Show Answer/Hide
53. एक चर के मानों 30, 5, 21, 42, 13, 10, 27, 33, 17, 8 की माध्यिका है।
(a) 19
(b) 17
(d) 27
Show Answer/Hide
54. यदि x-2 से भाग देने पर बहुपदों, ax3 -7x2 + 7x-2 और x3-2ax2 + 8x-8 समान शेषफल देते हों, तो a का मान है।
(a) 0
(b) 1
(c) 2
(d) -1
Show Answer/Hide
55. A और B मिलकर किसी कार्य को 5 दिन में पूरा करते हैं। यदि A अपनी . गति से दोगुनी तथा B अपनी गति से आधी गति से कार्य करे, तो वह 4 दिन में पूरा हो जाता है। A को अकेले ही इस कार्य को पूरा करने में कितने दिन लगेंगे?
(a) 18
(b) 15
(c) 12
(d) 10
Show Answer/Hide
56. दो बेलनों की त्रिज्याएँ 2:3 के अनुपात में तथा उनकी ऊँचाइयाँ 5:3 के अनुपात में हैं। उनके आयतनों में अनुपात है।
(a) 10 : 17
(d) 20 : 37
(c) 17 : 27
(b) 20 : 27
Show Answer/Hide
57. यदि X = {8n -7n-1 : n ∊ N} तथा Y = [49n – 49 : n ∊ N] हो, तो
(a) X ⊂ Y
(b) Y ⊂ X
(c) X = Y
(d) X ⋂ Y = ∅
Show Answer/Hide
58. x3 – 6x2 + 2x – 4 को से भाग देने पर शेषफल है।
(a) 136/27
(b) – 136/27
(c) 136
(d) -136
Show Answer/Hide
59. यदि घन बहुपद x3 + ax2 + bx+c का एक शुन्यक -1 हो, तो अन्य दोनों शून्यकों का गुणनफल है।
(a) b-a-1
(b) a – b +1
(c) b – a +1
(d) a-b -1
Show Answer/Hide
60. ABC एक समकोण त्रिभुज है जिसमें ∠ A = 90, AD लम्ब है BC AB = 5 सेमी तथा BD = 3 सेमी, तब CD बराबर है
(a) 5 सेमी
(b) 16/3 सेमी
(c) 25/3 सेमी
(d) 8 सेमी
Show Answer/Hide