UPPCS 2015 Pre Exam Paper 1 Re-Exam

उत्तर प्रदेश PCS – 2015 हल (Solved) प्रश्नपत्र – सामान्य अध्ययन 1st (Re-Exam)

141. मार्च 2015 में भारत के उप-राष्ट्रपति द्वारा विमोचित “फेसेज एण्ड प्लेसेज” नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
A. झुम्पा लाहिड़ी ने
B. दीपक नय्यर ने
C. चेतन भगत ने
D. अरविन्द अदिगा ने

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

142. निम्न में से किसके द्वारा मार्च 2015 में प्राप्त सूचना केअनुसार मंगल ग्रह पर जैविक रूप से उपयोगी नाइट्रोजन पाई गई है ?
A. मंगलयान
B. मार्स एक्सप्रेस
C. फिनिक्स मार्स लैण्डर
D. क्यूरॉसिटी रोवर

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

143. वर्ष 2015 में “अर्थ अवर” मनाया गया था
A. 31 मार्च को
B. 28 मार्च को
C. 27 मार्च को
D. 19 मार्च को

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

144. आतंकवादी समूह ‘अल-शबाब’ ने अप्रैल 2015 में गरिसा विश्वविद्यालय में 147 लोगों का क़त्ल कर दिया था। यह विश्वविद्यालय अवस्थित है
A. सीरिया में
B. केन्या में
C. सोमालिया में
D. इराक में

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

145. यमन में संचालित ऑपरेशन “स्टार्म ऑफ रिजाल्व” में निम्न में से कौन से देश ने भाग नहीं लिया है ?
A. कतर
B. कुवैत
C. ओमान
D. पाकिस्तान

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

146. चुम्बकीय वेधशाला, जिसका उद्घाटन 30 मार्च, 2015 को किया गया है, अवस्थित है
A. इलाहाबाद में
B. गुलमर्ग में
C. शिलांग में
D. पोर्ट ब्लेयर में

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

147. वर्ल्ड जस्टिस प्रोजेक्ट द्वारा तैयार किये गए, ओपन गवर्नमेंट सूचकांक 2015 में भारत को कौन सा स्थान दिया गया है ?
A. 24वाँ
B. 37वाँ
C. 67वाँ
D. 89वाँ

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

148. निम्न में से किसे दिसम्बर, 2014 में भारत द्वारा सफलतापूर्वक क्षेपण किया गया ?
A. जी. एस. एल. वी. – III
B. जी. एस. एल. वी. -F07
C. जी. एस. एल. वी. -D5
D. पी. एस. एल. वी. -C9

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

149. जनवरी 2015 में आरम्भ किया गया भारतीय सेना का “ऑपरेशन ऑल-आउट” निम्नलिखित में से किसके विरुद्ध है ?
A. छत्तीसगढ़ में नक्सलवादियों के विरुद्ध
B. असम में बोडो उग्रवादियों के विरुद्ध
C. जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादियों के विरुद्ध
D. सीमापार घुसपैठ के विरुद्ध

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

150. “नैनो-प्लग” संबंधित है
A. एक छोटी बुलेट से
B. एक छोटे सुनने के यंत्र से
C. एक छोटे रॉकेट लॉन्चर से
D.उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

2 Comments

  1. IF YOU GIVE ANSWER WITH DETAILS YOUR WEBSITE WILL BE THE MOST IMPORTANT FOR US THANK YOU FOR YOUR GREAT EFFORTS

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!