UPPCS Pre Exam 2020 Answer Key

UPPSC PCS, ACF and RFO Pre Exam Paper 2 – 11 October 2020 (Official Answer Key) in Hindi

Click Here To Read This Paper in English Language

81. निम्नलिखित कथनों को पढ़िए :
I. रमा, सोनम से उम्र में बड़ी है।
II. पूनम, रमा से उम्र में बड़ी है।
III. सोनम, पूनम से उम्र में बड़ी है।
यदि पहले दोनों कथन सत्य है, तो तीसरा कथन है
(a) सत्य
(b) अनिश्चित
(c) असत्य
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

82. शब्दों के विषम युग्म को चुनिये :
(a) आयतन : लीटर
(b) दबाब : बैरोमीटर
(c) लम्बाई : मीटर
(d) अवरोध : ओम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

83. निम्नलिखित श्रृंखला को सही विकल्प द्वारा पूर्ण कीजिए :
3, 2, 6, 8, 18, 40, ?
(a) 70
(b) 71
(c) 72
(d) 75

Show Answer/Hide

Answer – (C)

84. एक दुकानदार किसी वस्तु का मूल्य उसके क्रय मूल्य से 20% अधिक अंकित करता है । वह अंकित मूल्य पर कुछ छूट देता है और 8% लाभ कमाता है । छूट की दर है
(a) 8%
(b) 10%
(c) 12%
(d) 15%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

85. यदि ‘+’ का अर्थ ‘÷’, ‘-’ का अर्थ ‘x’, ‘x’ का अर्थ ‘+’ और ‘÷’ का अर्थ ‘-’ है, तब
6 ÷ 10 – 4 x 12 + 6 = ?
(a) – 32
(b) 32
(c) – 41.4
(d) 48

Show Answer/Hide

Answer – (A)

86. यदि y/x = 2 – x/y तो, (x3 + xy2)/(x3 + y3) का मान होगा
(a) 0
(b) ⅔
(c) ¾
(d) 1

Show Answer/Hide

Answer – (D)

87. A एवं B दो समुच्चय हैं। A में 10 सदस्य हैं तथा B में 18 सदस्य हैं । A ∪ B = 20, तो A ⋂ B में कितने सदस्य होंगे ?
(a) 10
(b) 12
(c) 8
(d) 6

Show Answer/Hide

Answer – (C)

88. किसी समचतुर्भुज के विकर्ण 32 सेमी तथा 24 सेमी है । उसका परिमाप होगा
(a) 50 सेमी
(b) 60 सेमी
(c) 70 सेमी
(d) 80 सेमी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

89. दो चर y एवं x निम्नलिखित प्रकार से सम्बन्धित है :
y = 5x + 4 । यदि x का समानान्तर माध्य 10 है, तो y का समानान्तर माध्य होगा
(a) 50
(b) 54
(c) 29
(d) 46

Show Answer/Hide

Answer – (B)

90. प्रथम बीस धनात्मक सम संख्याओं का माध्य है
(a) 20
(b) 18
(c) 17
(d) 21

Show Answer/Hide

Answer – (D)

91. निम्नलिखित में से कौन-सा सम्प्रेषण में पराभाषिय संकेत है ?
(a) मुखाकृतीय अभिव्यक्ति
(b) हाव-भाव
(c) स्वर सम्बन्धी क्षेपण
(d) अंगविन्यास

Show Answer/Hide

Answer – (C)

92. किस प्रकार के सम्प्रेषण नेटवर्क में समूह के नेता के उद्भव की सम्भावना होती है लेकिन समूह के सदस्यों की तुष्टि निम्नतर होती है ?
(a) चक्र प्रकार में
(b) वृत्ताकार प्रकार में
(c) श्रृंखला प्रकार में
(d) बाधित प्रकार में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

93. निम्नलिखित में से कौन-सा ऊर्ध्वमुखी सम्प्रेषण में संगठनात्मक मौन का एक उदाहरण है ?
(a) विकृति
(b) विलम्ब
(c) निस्पंदन
(d) अनुक्रिया का अभाव

Show Answer/Hide

Answer – (C)

94. निम्नलिखित में से कौन-सा सकारात्मक श्रवण का रूप नहीं है ?
(a) नैदानिक श्रवण
(b) परावर्तित श्रवण
(c) परानुभूतिक श्रवण
(d) निर्णयात्मक श्रवण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

95. निम्नलिखित में से कौन-सा शोर से सम्बन्धित सम्प्रेषण में बाधा नहीं है ?
(a) प्रत्यक्ष-ज्ञानात्मक समस्याएँ
(b) सूचना अधिभार
(c) द्विक आद्यप्रारूप
(d) सांस्कृतिक विभिन्नताएँ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

96. सम्प्रेषण प्रक्रिया में संदेश रूपान्तरण की सफलता की जाँच की जा सकती है
(a) कूट संकेतन द्वारा
(b) माध्यम द्वारा
(c) प्रतिपुष्टि द्वारा
(d) निष्क्रिय विसंकेतन द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

97. पार-विभागीय समितियाँ रूप है
(a) इष्टतम सम्प्रेषण का
(b) ऊर्ध्वगामी सम्प्रेषण का
(c) अधोगामी सम्प्रेषण का
(d) पार्श्विक सम्प्रेषण का

Show Answer/Hide

Answer – (D)

98. एक व्यक्ति किसी फोटोग्राफ को दिखाते हुए कहता है –
“फोटोग्राफ में दर्शित महिला मेरे भांजे की नानी है।” फोटोग्राफ की इस महिला का उस व्यक्ति की बहन से क्या सम्बन्ध है, जिसकी अन्य कोई बहन नहीं है ? वह
(a) चचेरी बहन है
(b) ननद है
(c) माँ है
(d) सास है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

99. निम्नलिखित में से सही विकल्प का चयन कीजिए :
महासागर : प्रशांत महासागर : : द्वीप : ?
(a) ग्रीनलैण्ड
(b) आयरलैण्ड
(c) नीदरलैण्ड
(d) बोर्नियो

Show Answer/Hide

Answer – (A)

100. निम्नलिखित को तार्किक क्रम में व्यवस्थित कीजिये :
1. मेंढक
2. बाज
3. टिड्डा
4. साँप
5. घास
(a) 1, 3, 5, 2, 4
(b) 3, 4, 2, 5, 1
(c) 5, 3, 1, 4, 2
(d) 5, 3, 4, 2, 1

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Read Also :

Read Related Posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!