UPPSC APO Pre Exam 2022 (Answer Key)

UPPSC APO (Assistant Prosecution Officer) Pre Exam Paper 21 Aug 2022 (Answer Key)

21. ‘जन्म दर’ के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में में से कौन-सा से सही है/हैं?
1. नगरीकरण जन्म दर को कम करने में सहायक है।
2. उच्च साक्षरता दर का निम्न जन्मदर से प्रत्यक्ष सम्बन्ध है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए
कूट:

(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) न तो 1 न ही 2
(d) 1 और 2 दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (D)

22. स्व. लता मंगेशकर के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है/हैं ?
1. वे 1989 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार की प्राप्तकर्ता थी।
2. उन्होंने राष्ट्रपति डा. प्रणब मुखर्जी से ‘भारत रत्न’ प्राप्त किया था ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट:
(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) न तो 1 न ही 2
(d) 1 और 2 दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (B)

23. भारत में बीमा क्षेत्र को संविधान की किस अनुसूची में सूचीबद्ध किया गया है ?
(a) 7वीं अनुसूची
(b) 6वीं अनुसूची
(c) 9वीं अनुसूची
(d) 8वीं अनुसूची

Show Answer/Hide

Answer – (A)

24. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है ?
अनुच्छेद – अनुच्छेद का शीर्षक
(a) 93 – लोकसभा के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष
(b) 89 – राज्यसभा के सभापति एवं उपसभापति
(c) 99 – सदस्यों द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान
(d) 98 – राष्ट्रपति भवन का सचिवालय

Show Answer/Hide

Answer – (D)

25. पेडोलाजी अध्ययन है
(a) रोग का
(b) प्रदूषण का
(c) मिट्टी का
(d) चट्टान का

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. मराठों के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1. शिवाजी की प्रशासनिक व्यवस्था उनकी खुद की निर्मित थी।
2. रणजीत सिंह से भिन्न उन्होंने अपने प्रशासन में कोई विदेशी सहायता नहीं ली।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट:
(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) न तो 1 न ही 2
(d) 1 और 2 दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (A)

27. पुष्यमित्र शुंग के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
1. सेनापति पुष्यमित्र शुंग ने बृहद्रथ की हत्या की थी।
2. यवनों को पराजित करने के बाद उसने बीस अश्वमेध यज्ञ किए।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट:
(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) न तो 1 न ही 2
(d) 1 और 2 दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (D)

28. फथोमीटर का प्रयोग नापने के लिए होता है
(a) वर्षा
(b) भूकम्प
(c) ध्वनि तीव्रता
(d) सागर की गहराई

Show Answer/Hide

Answer – (D)

29. पुस्तक ‘द $10 ट्रिलियन ड्रीम’ के लेखक कौन है ?
(a) उर्जित पटेल
(b) रघुराम राजन
(c) अरविन्द पनगडिया
(d) सुभाष चन्द्र गर्ग

Show Answer/Hide

Answer – (D)

30. यूक्रेन की राजधानी कीव निम्नलिखित में से किस नदी के किनारे स्थित है ?
(a) नीपर नदी
(b) डेनिस्टर नदी
(c) टेटेरिव नदी
(d) डेसना नदी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

31. ‘तारीख-ए-रशीदी’ के लेखक कौन थे,
(a) जौहर
(b) गुलबदन बेगम
(c) मिर्जा हैदर गलत
(d) मुतामद खाँ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

32. 1921 में प्रकाशित पत्रक ‘गांधी वर्सेस लेनिण’ का लेखक कौन था ?
(a) एस. ए. डांगे
(b) एम. एन. राय
(c) एस. वी. देशपांडे
(d) आर. एस. निम्बकर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

33. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर को चुनिये :

सूची-I
(लोक सेवा आयोग)
सूची-II
(अनुच्छेद)  
A. सदस्यों की नियुक्ति और पदावधि 1. अनुच्छेद 320 
B. लोक सेवा आयोगों के कृत्य  2. अनुच्छेद 322 
C. लोक सेवा आयोगों के व्यय  3. अनुच्छेद 316 
D. लोक सेवा आयोगों के प्रतिवेदन 4. अनुच्छेद 323 

कूट:
A B C D
(a) 3 1 4 2
(b) 3 1 2 4
(c) 1 3 2 4
(d) 3 4 1 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

34. निम्नलिखित में से किसको मई 2022 में भारत का थलसेना अध्यक्ष बनाया गया है ?
(a) जनरल मनोज पाण्डेय
(b) जनरल मनोज नरवणे
(c) जनरल विवेक राम चौधरी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

35. 12वीं सीनियर पुरुष हॉकी चैम्पियनशिप 2022 का खिताब निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से किसने जीता है ?
(a) मध्य प्रदेश
(b) हरियाणा
(c) महाराष्ट्र
(d) तमिलनाडु

Show Answer/Hide

Answer – (B)

36. ‘हरित क्रान्ति’ शब्द का प्रयोग सबसे पहले निम्नलिखित में से किसके द्वारा किया गया था ?
(a) विलियम गौड
(b) नार्मन ई. बोरलॉग
(c) वर्गीज कुरियन
(d) एम.एस. स्वामीनाथन्

Show Answer/Hide

Answer – (A)

37. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :

सूची-I (शहर) सूची – II (नदी)
A. कोलोन 1. नाइजर 
B. बसरा 2. शत-अल-अरब 
C. दियारबाकिर  3. टाइगरिस 
D. टिम्बकटू 4. राइन 

कूट :
A B C D
(a) 2 4 1 3
(b) 4 2 3 1
(c) 1 3 4 2
(d) 3 4 2 1

Show Answer/Hide

Answer – (B)

38. कार्बन रेशे के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
1. कार्बन रेशे नये प्रकार के उच्च निष्पादन पदार्थ है।
2. कार्बन रेशे इस्पात से प्रबल तथा अल्यूमिनियम से हल्के होते हैं।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) न तो 1 न ही 2
(d) 1 तथा 2 दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (D)

39. निम्नलिखित में से किसने मार्च 2022 में 8वीं बार बिलियर्ड्स का खिताब जीता है?
(a) यासीन मचेट
(b) गीत सेठी
(c) आदित्य मेहता
(d) पंकज अडवानी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

40. निलिखित में से किस देश की सीमा कैस्पियन सागरी से नहीं मिलती हैं ?
(a) कजाकिस्तान
(b) उजबेकिस्तान
(c) अजरबैजान
(d) तुर्कमेनिस्तान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!