UP Vidhan Sabha RO Aro Exam 2021 (Answer Key)

UP Vidhan Sabha RO ARO Exam 24 Jan 2021 (Evening Shift) (Official Answer Key)

PART – B: HINDI (हिन्दी)

51. निम्नलिखित में से ‘मित्र’ का अनेकार्थक शब्द समूह है –
(A) प्रिय, सहयोगी
(B) दोस्त, अभिमान
(C) सूर्य, नटखटपन
(D) प्रिय, अरि

Show Answer/Hide

Answer – (A)

52. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द ‘अश्व’ का पर्यायवाची नहीं है ?
(A) हय
(B) घोटक
(C) सैन्धव
(D) सहकार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

53. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य कौन सा है ?
(A) यह एक गंभीर तालाब है।
(B) ज्ञानपीठ ने पुस्तकमाला प्रारम्भ की।
(C) अधिकांश लोग आ गए है ।
(D) वह परीक्षा उत्तीर्ण हो गया ।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

54. निम्नलिखित में से ‘सागर’ का पर्यायवाची है –
(A) पारावार
(B) विहग
(C) जलाशय
(D) सरोवर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

55. निम्नलिखित में से मिश्रित वाक्य का चयन कीजिए –
(A) सूर्योदय हुआ और प्रकाश छा गया ।
(B) सूर्योदय होते ही प्रकाश छा गया ।
(C) ज्यों ही सूर्योदय हुआ, प्रकाश छा गया ।
(D) प्रकाश छा गया क्योंकि सूर्योदय हो गया ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

56. किस विकल्प में वर्तनी की दृष्टि से सभी शब्द शुद्ध हैं ?
(A) ऐच्छिक, हरीतिमा, सार्वजनिक
(B) सन्यास, त्रिवार्षिक, सांसारिक
(C) पूजनीय, इतिहासिक, ऐच्छिक
(D) प्रमाणिक, धैर्यता, ऐश्वर्या

Show Answer/Hide

Answer – (A)

57. निम्नलिखित में से ‘निश्चल’ शब्द का विलोम है –
(A) अचल
(B) अंचल
(C) विकर्ष
(D) चंचल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

58. निम्नलिखित में से ‘हल्दी’ शब्द का तत्सम रूप कौन सा है ?
(A) हरीद्रा
(B) हरिद्रा
(C) हलिद्रा
(D) हद्रिका

Show Answer/Hide

Answer – (B)

59. निम्नलिखित में से कौन सा विलोम युग्म सही है ?
(A) चिरंतन – नश्वर
(B) दिवा – दिन
(C) ज्योति – प्रकाश
(D) तुच्छ – छोटा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

60. ‘अंतर्मुखी’ शब्द का विलोम क्या होगा ?
(A) अन्तर्द्वन्द्व
(C) बहिर्मुखी
(B) आभ्यन्तर
(D) बहिरंग

Show Answer/Hide

Answer – (C)

61. निम्नलिखित में से ‘निद्रा’ का विलोम होगा –
(A) स्तुती
(B) जागरण
(C) सदय
(D) बहुत

Show Answer/Hide

Answer – (B)

62. शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए ।
(A) सीता घर नहीं है ।
(B) उसका प्राण निकल गया ।
(C) मुझे ईश्वर पर विश्वास है ।
(D) वह लौट आए ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

63. निम्नलिखित में से ‘वात’ तत्सम शब्द का तद्भव रूप होगा –
(A) बात
(B) वार्ता
(C) बयार
(D) बरखा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

64. वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है –
(A) कोतुहल
(B) कालिदास
(C) कवियत्री
(D) दधिची

Show Answer/Hide

Answer – (B)

65. निम्नलिखित में से ‘बहिष्कार’ का विलोम होगा –
(A) समष्टि
(B) सहयोग
(C) सत्कार
(D) हर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (B)

66. निम्नलिखित में से वर्तनी की दृष्टि से सही शब्द है –
(A) अनिष्ठ
(B) अहल्या
(C) अभ्यस्थ
(D) अनुशरण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

67. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द ‘सर्प’ का पर्यायवाची है ?
(A) व्याल
(B) क्लेष
(C) खनक
(D) मोषक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

68. निम्नलिखित में से कौन सा एक शब्द तद्भव नहीं है ?
(A) तेल
(B) तपसी
(C) दबना
(D) तीर्थ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

69. कौन से समूह में सभी शब्द ‘समुद्र’ के पर्यायवाची हैं ?
(A) सिंधु, कलधौत, द्रुम
(B) पारावार, सिंधु, चाप
(C) पय, क्षीर, उदधि
(D) सागर, रत्नाकर, पयोधि

Show Answer/Hide

Answer – (D)

70. निम्नलिखित में से ‘तत्सम तद्भव’ के अशुद्ध युग्म का चयन कीजिए –
(A) चणक – चना
(B) पाषाण – पिटारा
(C) मौक्तिक – मोती
(D) हरिद्रा – हल्दी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!