91. निम्नलिखित में कौन सा शब्द ‘बिजली’ का पर्याय नहीं है ?
(A) तड़ित
(B) श्लाघा
(C) चपला
(D) सौदामिनी
Show Answer/Hide
92. किस विकल्प में तत्सम शब्द का तद्भव नहीं है ?
(A) स्पर्श – छूना
(B) राज्ञी – रानी
(C) श्रेष्ठी – सेठ
(D) शृगाल – सियार
Show Answer/Hide
93. निम्नलिखित में से कौन सा ‘ईश्वर’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है ?
(A) परमात्मा
(B) जगदीश
(C) प्रभु
(D) देवराज
Show Answer/Hide
94. किस वाक्यांश के लिए सही शब्द नहीं लिखा गया है ?
(A) जो शब्दों में व्यक्त न किया जा सके – अनिर्वचनीय
(B) जिसके प्रति गहरा लगाव हो – विरक्त
(C) जो क्षमा करने योग्य हो – क्षम्य
(D) जिसे रोका न गया हो – अनिरुद्ध
Show Answer/Hide
95. निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य अशुद्ध है ?
(A) आपके प्रश्न का समाधान मेरे पास है।
(B) देश में अराजकता बढ़ गई है।
(C) वह प्रातःकाल टहलता है।
(D) प्रत्येक बच्चे को चार केले दे दो ।
Show Answer/Hide
96. निम्नलिखित में से ‘गृह’ का पर्यायवाची नहीं है –
(A) भवन
(B) भद्रा
(C) आलय
(D) निकेतन
Show Answer/Hide
97. निम्नलिखित में से ‘भौंरा’ का तत्सम है –
(A) भ्रू
(C) अभ्यन्तर
(B) भ्रमर
(D) अपि
Show Answer/Hide
98. निम्नलिखित में से कौनसा वाक्य अशुद्ध है ?
(A) गेंद का आकार गोल है।
(C) वह आम खा रहा है ।
(B) इस पुस्तक मे दस अधयाय है।
(D) वहाँ सभी वर्गों के लोग उपस्थित थे।
Show Answer/Hide
99. निम्नलिखित में से किस समूह में सही विलोम शब्द नहीं है ?
(A) यश – अपयश
(B) मूढ़ – ज्ञानी
(C) निर्माण – रचना
(D) लौकिक – अलौकिक
Show Answer/Hide
100. निम्नलिखित में किस वाक्यांश के लिए सही शब्द का प्रयोग हुआ है ?
(A) जो सब कुछ जानता हो – अल्पज्ञ
(B) शक्ति की उपासना करने वाला
(C) शिव का उपासक – वैष्णव
(D) जो हमेशा रहे – क्षणभंगर
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|
Isme Kuch questions ke answer galat putup kiye gye h