UP Vidhan Sabha RO Aro Exam 2021 (Answer Key)

UP Vidhan Sabha RO ARO Exam 24 Jan 2021 (Official Answer Key)

January 24, 2021

91. निम्नलिखित में कौन सा शब्द ‘बिजली’ का पर्याय नहीं है ?
(A) तड़ित
(B) श्लाघा
(C) चपला
(D) सौदामिनी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

92. किस विकल्प में तत्सम शब्द का तद्भव नहीं है ?
(A) स्पर्श – छूना
(B) राज्ञी – रानी
(C) श्रेष्ठी – सेठ
(D) शृगाल – सियार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

93. निम्नलिखित में से कौन सा ‘ईश्वर’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है ?
(A) परमात्मा
(B) जगदीश
(C) प्रभु
(D) देवराज

Show Answer/Hide

Answer – (D)

94. किस वाक्यांश के लिए सही शब्द नहीं लिखा गया है ?
(A) जो शब्दों में व्यक्त न किया जा सके – अनिर्वचनीय
(B) जिसके प्रति गहरा लगाव हो – विरक्त
(C) जो क्षमा करने योग्य हो – क्षम्य
(D) जिसे रोका न गया हो – अनिरुद्ध

Show Answer/Hide

Answer – (B)

95. निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य अशुद्ध है ?
(A) आपके प्रश्न का समाधान मेरे पास है।
(B) देश में अराजकता बढ़ गई है।
(C) वह प्रातःकाल टहलता है।
(D) प्रत्येक बच्चे को चार केले दे दो ।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

96. निम्नलिखित में से ‘गृह’ का पर्यायवाची नहीं है –
(A) भवन
(B) भद्रा
(C) आलय
(D) निकेतन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

97. निम्नलिखित में से ‘भौंरा’ का तत्सम है –
(A) भ्रू
(C) अभ्यन्तर
(B) भ्रमर
(D) अपि

Show Answer/Hide

Answer – (B)

98. निम्नलिखित में से कौनसा वाक्य अशुद्ध है ?
(A) गेंद का आकार गोल है।
(C) वह आम खा रहा है ।
(B) इस पुस्तक मे दस अधयाय है।
(D) वहाँ सभी वर्गों के लोग उपस्थित थे।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

99. निम्नलिखित में से किस समूह में सही विलोम शब्द नहीं है ?
(A) यश – अपयश
(B) मूढ़ – ज्ञानी
(C) निर्माण – रचना
(D) लौकिक – अलौकिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

100. निम्नलिखित में किस वाक्यांश के लिए सही शब्द का प्रयोग हुआ है ?
(A) जो सब कुछ जानता हो – अल्पज्ञ
(B) शक्ति की उपासना करने वाला
(C) शिव का उपासक – वैष्णव
(D) जो हमेशा रहे – क्षणभंगर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

 

Read Also :

Read Related Posts

 

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop