UP Vidhan Sabha RO Aro Exam 2021 (Answer Key)

UP Vidhan Sabha RO ARO Exam 24 Jan 2021 (Official Answer Key)

PART – B : HINDI (हिन्दी)

51. निम्नलिखित में व्यष्टि’ शब्द का विलोम कौन सा है ?
(A) पुष्टि
(B) समष्टि
(C) तुष्टि
(D) मुष्टि

Show Answer/Hide

Answer – (B)

52. निम्नलिखित में से ‘चन्द्र’ का पर्यायवाची है –
(A) मयंक
(C) खनक
(B) रजनीचर
(D) अम्बु

Show Answer/Hide

Answer – (A)

53. विशेषण की दृष्टि से निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य अशद्ध है ?
(A) इस वर्ष अधिक वर्षा के कारण फसल नष्ट हो गई।
(B) भगवान बुरे लोगों की बुरी कुदृष्टि से बचाए ।
(C) वे अपना भावी जीवन यहीं बिताएंगे ।
(D) अधिकांश लोगों का यही विचार है ।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

54. निम्नलिखित में से ‘अनुगामी’ शब्द के लिए कौन सा वाक्यांश प्रयुक्त होगा ?
(A) अनुसरण करने योग्य
(B) अनुकरण करने योग्य
(C) अनुगमन करने वाला
(D) धीरे धीरे चलने वाला

Show Answer/Hide

Answer – (C)

55. निम्नलिखित में से ‘मेह’ शब्द का तत्सम रूप कौन सा है?
(A) माघ
(B) मेघ
(C) माह
(D) मात्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

56. निम्नलिखित में से “सार्वजनिक” शब्द के लिए कौन सा वाक्यांश उपयुक्त होगा?
(A) सब देशों में होने वाला
(B) सर्व साधारण से संबंधित
(C) साहित्य से संबंधित
(D) समूह से संबंधित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

57. निम्नलिखित में से ‘तद्भव’ शब्द है –
(A) स्वामी
(B) सर्प
(C) अस्थि
(D) हाथ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

58. निम्नलिखित में से किस विकल्प में सही विलोम का प्रयोग हआ है ?
(A) अनुलोम – अनुकूल
(B) कृत्रिम – कृपा
(C) सापेक्ष – निरपेक्ष
(D) स्वस्थ – प्रसन्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

59. निम्नलिखित में से ‘अज्ञ’ शब्द के लिए उचित वाक्यांश का चयन कीजिए –
(A) जो सब कुछ जानता हो
(B) जो कुछ न जानता हो
(C) जो चिंतन करने योग्य न हो
(D) जो नियमानुकूल न हो

Show Answer/Hide

Answer – (B)

60. निम्नलिखित में कौन सा तत्सम – तद्भव युग्म सही नहीं है ?
(A) यव- जौ
(B) शकट – छकड़ा
(C) कपर्दिका – कौड़ी
(D) जीर्ण-शीर्ण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

61. ‘जो व्यक्ति विदेश में रहता हो ।’ वाक्यांश के लिए सही शब्द होगा –
(A) अनिवार्य
(B) अशक्य
(C) अप्रवासी
(D) अंतेवासी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

62. निम्नलिखित में से कौन से समूह के सभी शब्द ‘गंगा’ के पर्यायवाची हैं?
(A) वीचि, नीर, शक्र
(B) सुरसरि, मंदाकिनी, त्रिपथगा
(C) विष्णुपदी, पयस्विनी, कालिन्दी
(D) सुरधुनी, सूर्यजा, अक्रजा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

63. ‘जो पहले जन्मा हो’ वाक्यांश के अर्थ को स्पष्ट करने वाला उचित शब्द है –
(A) अग्रज
(B) अगोचर
(C) अगाध
(D) अथाह

Show Answer/Hide

Answer – (A)

64. निम्नलिखित में से ‘वरदान’ शब्द का विलोम है –
(A) सदाचार
(B) नूतन
(C) अभिशाप
(D) साकार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

65. निम्नलिखित में से ‘पत्थर’ शब्द का पर्यायवाची नहीं है
(A) प्रस्तर
(B) पाहन
(C) पर्ण
(D) पाषाण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

66. ‘अतिथि’ शब्द का सही विलोम क्या है ?
(A) आतिथेय
(B) मेहमान
(C) आगंतुक
(D) आतिथ्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

67. निम्नलिखित में से वर्तनी की दृष्टि से अशुद्ध शब्द है।
(A) तिथि
(B) नीति
(C) परिवार
(D) पूर्ती

Show Answer/Hide

Answer – (D)

68. निम्नलिखित में से ‘तरुण’ शब्द का विलोम है
(A) कृश
(B) वृद्ध
(C) अतद्वत
(D) दक्ष

Show Answer/Hide

Answer – (B)

69. निम्नलिखित में से वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है –
(A) आगामी
(B) अन्त्यक्षरी
(C) अशीर्वाद
(D) अहार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

70. निम्नलिखित में तत्सम शब्द का चयन करें –
(A) भौंरा
(C) उपालम्भ
(B) आँवला
(D) सूई

Show Answer/Hide

Answer – (C)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!