21. इस समास में पहला पद संख्यावाचक होता है
(A) अव्ययीभाव
(B) द्विंगु
(C) द्वन्द्व
(D) कर्मधारय
Show Answer/Hide
22. ‘राजपुत्र में कौन-सा समास है?
(A) तत्पुरुष
(B) द्विगु
(C) द्वन्द्व
(D) कर्मधारय
Show Answer/Hide
निर्देश प्र.सं.(23-24) : निम्नलिखित प्रत्येक चार विकल्पों में से बेमेल शब्द को चिन्हित कीजिये।
23.
(A) समस्या
(B) खेद
(C) कठिनाई
(D) जटिलता
Show Answer/Hide
24.
(A) घर
(B) प्रियजन
(C) परिवार
(D) बच्चे
Show Answer/Hide
25. जिस समास का पूर्वपद (पहला पद) प्रधान हो उसे कौन सा समास कहते हैं?
(A) संबंध तत्पुरुष
(B) कर्मधारय
(C) अव्ययीभाव
(D) द्वन्द्व
Show Answer/Hide
निर्देश प्र०सं० (26-29).: निम्न भक्ति काव्य के प्रमुख कवि कौन हैं?
26. दिए गए विकल्पों में से निर्गुण भक्ति काव्य के प्रमुख कवि कौन हैं?
(A) सूरदास
(B) कबीर
(C) तुलसीदास
(D) केशव
Show Answer/Hide
27. भारतीय संविधान में किस भाषा को ”राजभाषा” के रूप में स्वीकार किया गया है?
(A) अंग्रेजी
(B) उर्दू
(C) हिन्दी
(D) तमिल
Show Answer/Hide
28. “कामायनी” महाकाव्य के रचियता कौन हैं?
(A) सूरदास
(B) प्रेमचंद
(C) जयशंकर
(D) कबीरदास
Show Answer/Hide
29. “पृथ्वीराज रासो” किस काल की रचना है?
(A) आदिकाल
(B) रीतिकाल
(C) भक्तिकाल
(D) आधुनिक काल
Show Answer/Hide
30. दिवसावसान का समय
मेघमय आसमान से उतर रही है
वह संख्या-सुन्दरी परी सी
धीरे-धीरे-धीरे
इन पंक्तियों में कौन सा अलंकार है?
(A) रूपक
(B) उपमा
(C) श्लेष
(D) मानवीकरण
Show Answer/Hide
31. हिन्दी शब्दकोश में “क्ष” का क्रम किस वर्ण के बाद आता है?
(A) क
(B) छ
(C) त्र
(D) ज्ञ
Show Answer/Hide
32. “खग जाने खग की भाषा” लोकोक्ति का उचित अर्थ, नीचे दिए विकल्पों में से बताइएँ।
(A) पक्षियों की तरह बोलना
(B) पक्षियों की भाषा न जानना
(C) पक्षी अपनी भाषा स्वयं समझते हैं
(D) समान प्रवृत्ति वाले लोग एक-दूसरे को सराहते हैं
Show Answer/Hide
33. नीचे दिए गये वाक्य के पहले और अंतिम भाग को क्रमशः (1) और (6) की संख्या दी गई है इनके बीच के अंशों को चार भागों में ब्रांट कर (य), (र), (ल) तथा (व) की संख्या दी गई हैं। ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं। इन चारों को उचित क्रम में लगाए ताकि एक सही वाक्य बन सके।
(1) जिस प्रकार
(य) दहकना है उसी प्रकार
(र) उसके स्वभाव का
(ल) मनुष्य का धैर्य
(व) अग्नि का धर्म
(6) पर्याय होना चाहिये
(A) र ल य व
(B) व य र ल
(C) व य ल र
(D) ल य व र
Show Answer/Hide
34. “अक्ल का दुश्मन” मुहावरे का अर्थ है
(A) मित्र
(B) महापंडित
(C) महामूर्ख
(D) शत्रु
Show Answer/Hide
35. वाक्य के अशुद्ध, भाग (त्रुटिपूर्ण भाग) का चयन कीजिये। यदि कोई त्रुटि न हो तो भाग (D) को चिन्हित कीजिये।
(A) धनवान को व्यर्थ
(B) बेकार में
(C) सहायता देकर कोई लाभ न होगा!
(D) कोई त्रुटि नहीं।
Show Answer/Hide
36. दिए गए शब्दों में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है
(A) सर्वोतम
(B) संसरिक
(C) सच्चिदानन्द
(D) कीर्ती
Show Answer/Hide
37. उपसर्ग का प्रयोग होता है
(A) शब्द के आदि में
(B) शब्द के मध्य में
(C) शब्द के अन्त में
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
38. “मिठास” शब्द में किस प्रत्यय का प्रयोग है?
(A) मीठा
(B) ठास
(C) आस
(D) प्यास
Show Answer/Hide
39. “सत्याग्रह” का सही संधि-विच्छेद है
(A) सत्या + ग्रह
(B) सत + आग्रह
(C) सत्य + ग्रह
(D) सत्य + आग्रह
Show Answer/Hide
40. दो वर्गों के मेल से होने वाले विकार या परिवर्तन को कहते हैं-
(A) संधि
(B) समास
(C) उपसर्ग
(D) प्रत्यय
Show Answer/Hide