61. बजट के लिए “उपभोग का नियम” किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया था ?
(A) एडम स्मिथ
(B) डा. ऐंजल
(C) एम. मार्शल
(D) ग्रॉस एवं क्रैण्डल
Click to show/hide
62. बाल विवाह निरोधक अधिनियम किस सन् में लागू हुआ?
(A) 1929
(B) 1955
(C) 1976
(D) 2006
Click to show/hide
63. जापानी पुष्प सज्जा में ‘सो’ इंगित करता है
(A) स्वर्ग
(B) पृथ्वी
(C) मनुष्य
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
64. निम्नलिखित में से कौन-सा कारक संज्ञानात्मक विकास को प्रभावित करता है ?
(A) अनुवांशिकता
(B) ज्ञानेन्द्रियाँ
(C) मस्तिष्क विकार
(D) उपरोक्त सभी
Click to show/hide
65. मनोवैज्ञानिक जिसने संज्ञानात्मक विकास के क्षेत्र | में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, वह है
(A) जीन पियाजे
(B) सिग्मंड फ्रायड
(C) इरिक्सन
(D) पैवलाव
Click to show/hide
66. झाडू लगाना किस प्रकार का कार्य है ?
(A) हल्का कार्य
(B) सामान्य कार्य
(C) कठिन कार्य
(D) (A) एवं (C) दोनों
Click to show/hide
67. जठर रस में पाया जाने वाला एन्जाइम है
(A) एमाइलेज
(B) पेप्सिन
(C) लाइपेज
(D) ट्रिप्सिन
Click to show/hide
68. पोषण (आहार) विज्ञान के जनक है
(A) लावोइजर
(B) पेटेन्कोफर
(C) अतवाटर
(D) वोइट
Click to show/hide
69. शारदा एक्ट संबन्धित है।
(A) विधवा विवाह
(B) सती प्रथा
(C) बाल विवाह
(D) उपरोक्त सभी
Click to show/hide
70. प्रसार शिक्षा का प्रथम चरण है
(A) ध्यान आकर्षण
(B) संतुष्टि
(C) रुचि
(D) इच्छा
Click to show/hide
71. दिये गये विकल्पों में प्रसार शिक्षा की सर्वोत्तम विधि कौन-सी है ?
(A) आकार एवं ग्राफ
(B) प्रदर्शनी
(C) चित्र एवं फोटोग्राफ
(D) श्रव्य सामग्री
Click to show/hide
72. अन्तर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 7 अप्रैल
(B) 7 जून
(C) 5 जून
(D) 9 दिसम्बर
Click to show/hide
73. ऊर्जा को मापने की विधि को कहते हैं
(A) फोटोमेट्री
(B) ज्यामितीय
(C) तापमान
(D) कैलोरीमेट्री
Click to show/hide
74. धागे का वजन प्रति इकाई लम्बाई अथवा लम्बाई प्रति इकाई वजन दर्शाता है
(A) धागे की संख्या
(B) धागे की मज़बूती
(C) धागे की ऐंठन
(D) धागे की समरूपता
Click to show/hide
75. शिक्षित करके व्यक्ति की मनोवृत्ति, दृष्टिकोण एवं व्यवहार में परिवर्तन लाना _____का आधारभूत दर्शन है।
(A) शिक्षा
(B) प्रसार शिक्षा
(C) शिक्षण
(D) अनौपचारिक शिक्षा
Click to show/hide
76. सामुदायिक विकास योजना का आरम्भ किया गया
(A) 9 मई, 1958
(B) 8 जून, 1971
(C) 2 अक्टूबर, 1952
(D) 15 जनवरी, 1960
Click to show/hide
77. कंथा कढ़ाई कहाँ से सम्बन्धित है ?
(A) पंजाब
(B) उत्तर प्रदेश
(C) बंगाल
(D) गुजरात
Click to show/hide
78. प्रसार शिक्षा का उद्देश्य है
(A) दृष्टिकोण में परिवर्तन लाना
(B) ज्ञान में परिवर्तन लाना
(C) कार्यदक्षता में परिवर्तन लाना
(D) उपर्युक्त सभी
Click to show/hide
79. _____ बच्चे के शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और नैतिक गुणों को विकसित करता है।
(A) खेल
(B) खाना
(C) चिल्लाना
(D) अनुपूरक लेना
Click to show/hide
80. गर्भकालीन अवस्था होती है
(A) गर्भधारण से दो सप्ताह
(B) गर्भधारण से जन्म तक
(C) गर्भधारण से आठ सप्ताह
(D) जन्म से 14 सप्ताह
Click to show/hide