UP TGT Home Science Exam Paper 07 Aug 2021 (Answer Key) | TheExamPillar
UP TGT Home Science Exam Paper 07 Aug 2021 (Answer Key)

UP TGT Home Science Exam Paper 07 Aug 2021 (Answer Key)

61. बजट के लिए “उपभोग का नियम” किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया था ?
(A) एडम स्मिथ
(B) डा. ऐंजल
(C) एम. मार्शल
(D) ग्रॉस एवं क्रैण्डल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

62. बाल विवाह निरोधक अधिनियम किस सन् में लागू हुआ?
(A) 1929
(B) 1955
(C) 1976
(D) 2006

Show Answer/Hide

Answer – (A)

63. जापानी पुष्प सज्जा में ‘सो’ इंगित करता है
(A) स्वर्ग
(B) पृथ्वी
(C) मनुष्य
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

64. निम्नलिखित में से कौन-सा कारक संज्ञानात्मक विकास को प्रभावित करता है ?
(A) अनुवांशिकता
(B) ज्ञानेन्द्रियाँ
(C) मस्तिष्क विकार
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

65. मनोवैज्ञानिक जिसने संज्ञानात्मक विकास के क्षेत्र | में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, वह है
(A) जीन पियाजे
(B) सिग्मंड फ्रायड
(C) इरिक्सन
(D) पैवलाव

Show Answer/Hide

Answer – (A)

66. झाडू लगाना किस प्रकार का कार्य है ?
(A) हल्का कार्य

(B) सामान्य कार्य
(C) कठिन कार्य
(D) (A) एवं (C) दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (*)

67. जठर रस में पाया जाने वाला एन्जाइम है
(A) एमाइलेज
(B) पेप्सिन
(C) लाइपेज
(D) ट्रिप्सिन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

68. पोषण (आहार) विज्ञान के जनक है
(A) लावोइजर
(B) पेटेन्कोफर
(C) अतवाटर
(D) वोइट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

69. शारदा एक्ट संबन्धित है।
(A) विधवा विवाह
(B) सती प्रथा
(C) बाल विवाह
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

70. प्रसार शिक्षा का प्रथम चरण है
(A) ध्यान आकर्षण
(B) संतुष्टि
(C) रुचि
(D) इच्छा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

71. दिये गये विकल्पों में प्रसार शिक्षा की सर्वोत्तम विधि कौन-सी है ?
(A) आकार एवं ग्राफ
(B) प्रदर्शनी
(C) चित्र एवं फोटोग्राफ
(D) श्रव्य सामग्री

Show Answer/Hide

Answer – (B)

72. अन्तर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 7 अप्रैल
(B) 7 जून
(C) 5 जून
(D) 9 दिसम्बर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

73. ऊर्जा को मापने की विधि को कहते हैं
(A) फोटोमेट्री
(B) ज्यामितीय
(C) तापमान
(D) कैलोरीमेट्री

Show Answer/Hide

Answer – (D)

74. धागे का वजन प्रति इकाई लम्बाई अथवा लम्बाई प्रति इकाई वजन दर्शाता है
(A) धागे की संख्या
(B) धागे की मज़बूती
(C) धागे की ऐंठन
(D) धागे की समरूपता

Show Answer/Hide

Answer – (A)

75. शिक्षित करके व्यक्ति की मनोवृत्ति, दृष्टिकोण एवं व्यवहार में परिवर्तन लाना _____का आधारभूत दर्शन है।
(A) शिक्षा
(B) प्रसार शिक्षा
(C) शिक्षण
(D) अनौपचारिक शिक्षा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

76. सामुदायिक विकास योजना का आरम्भ किया गया
(A) 9 मई, 1958
(B) 8 जून, 1971
(C) 2 अक्टूबर, 1952
(D) 15 जनवरी, 1960

Show Answer/Hide

Answer – (C)

77. कंथा कढ़ाई कहाँ से सम्बन्धित है ?
(A) पंजाब
(B) उत्तर प्रदेश
(C) बंगाल
(D) गुजरात

Show Answer/Hide

Answer – (C)

78. प्रसार शिक्षा का उद्देश्य है
(A) दृष्टिकोण में परिवर्तन लाना
(B) ज्ञान में परिवर्तन लाना
(C) कार्यदक्षता में परिवर्तन लाना
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

79. _____ बच्चे के शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और नैतिक गुणों को विकसित करता है।
(A) खेल
(B) खाना
(C) चिल्लाना
(D) अनुपूरक लेना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

80. गर्भकालीन अवस्था होती है
(A) गर्भधारण से दो सप्ताह
(B) गर्भधारण से जन्म तक
(C) गर्भधारण से आठ सप्ताह
(D) जन्म से 14 सप्ताह

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!